वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/93 पेज 2
  • जनवरी के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जनवरी के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1993
  • उपशीर्षक
  • जनवरी ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1993
km 1/93 पेज 2

जनवरी के लिए सेवा सभाएँ

जनवरी ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २३ (११९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से उपयुक्‍त घोषणाएँ।

२५ मि:“यहोवा के गवाहों का १९९३ ‘ईश्‍वरीय शिक्षा’ ज़िला सम्मेलन।” सचिव द्वारा निविष्ट लेख का प्रश्‍न-और-उत्तर वार्ता। सब को अभी से सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए स्नेहपूर्वक प्रोत्साहित कीजिए। इस पर ज़ोर दीजिए कि सम्मेलन के दौरान और आवास स्थान पर हमारा अच्छा आचरण कैसे एक अच्छी गवाही देता है। लेख में से ईमानदारी, आज्ञाकारिता, दूसरों के लिए स्नेही चिन्ता, इत्यादि, के बाइबलीय सिद्धांतों पर ज़ोर दीजिए। सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए यत्न करने और सोसायटी के प्रबंधों को सहयोग देने के लिए सब की सराहना कीजिए।

१० मि:“ईश्‍वरीय भक्‍ति के उद्देश्‍य से अपने आपको प्रशिक्षित कीजिए।” थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल ओवरसियर द्वारा प्रोत्साहक भाषण। स्पष्ट रूप से समझाइये कि भाषण नं. २ कैसे दिया जाना चाहिए, और बाइबल से विशेषताओं के लिए कार्य-नियुक्‍त भाइयों को याद दिलाइये कि उन्हें भाषण नं. २ के लिए बाइबल के नियत भाग पर विस्तृत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

गीत १३९ (७४) और अंतिम प्रार्थना।

जनवरी ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १६२ (८९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। जनवरी १८ को क्षेत्र सेवा के लिए किसी खास प्रबंध का सारांश दीजिए।

२० मि:“शांति और सुरक्षा की ओर परमेश्‍वर के मार्ग का प्रचार कीजिए।” लेख का प्रश्‍न-और-उत्तर अध्ययन। क्षेत्र सेवा में ट्रैक्टों का प्रयोग करने के लिए प्रचारकों को प्रोत्साहित कीजिए। परिच्छेद ४ पर विचार-विमर्श करने के बाद, एक अच्छी तरह तैयार प्रचारक द्वारा प्रदर्शित करवाइये कि कैसे प्रारंभिक भेंट पर या पुनःभेंट पर, एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन ट्रैक्ट का प्रयोग करते हुए, एक बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है। प्रचारक: “शुभ-प्रभात। आज हम जीवन के दरजे के बारे में लोगों से बात कर रहे हैं। आज लोगों के जीवन में जो कुछ हो रहा है, क्या उसे देखकर आप संतुष्ट हैं?” गृहस्वामी: “वास्तव में नहीं।” प्रचारक: “क्या आप सोचते हैं कि परिस्थिति सुधरेगी?” गृहस्वामी: “मुझे नहीं पता।” प्रचारक ट्रैक्ट प्रस्तुत करके कहता है: “कुछ लोग सोचते हैं कि जो कुछ हो रहा है वह बाइबल भविष्यवाणी की पूर्ति है और एक बेहतर संसार निकट है। आप का क्या विचार है?” गृहस्वामी: “मुझे नहीं पता। मेरे विचार में यह सम्भव हो सकता है।” तब प्रचारक ट्रैक्ट की ओर संकेत करके समझाता है कि बाइबल प्रतिज्ञा करती है कि यहोवा बहुत जल्द पृथ्वी पर परादीस-समान परिस्थिति स्थापित करेगा। वर्तमान व्यवस्था का अन्त निकट है, इस के बारे में बाइबलीय प्रमाण पर विचार करने के लिए प्रचारक एक और भेंट का प्रबंध करता है।

१५ मि:रक्‍ताधान समस्याओं से बचे रहना—हमारे आग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र (Advance Medical Directive) का नवीकरण करने का समय। इस भाग को संभालनेवाला प्राचीन अक्‍तूबर १५, १९९१, पत्र पर ध्यानपूर्वक विचार-विमर्श करता है, जो इन कार्ड के प्रयोग को स्पष्ट करता है। तैयारी में, सोसायटी के जनवरी १, १९९० पत्र का अच्छी तरह से पूर्व विचार कीजिए। जो गवाहों के तौर पर हस्ताक्षर करते हैं, उन्हें वास्तव में कार्ड-धारक को प्रलेख पर हस्ताक्षर करते हुए देखना चाहिए। सब को इस सभा में नये कार्ड प्राप्त करने और राज्य गृह को छोड़ने से पहले इन्हें भरने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। बपतिस्मा प्राप्त प्रचारकों को कभी भी अपने आग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/रिहाई कार्ड के बिना घर से नहीं निकलना चाहिए। बपतिस्मा-रहित नाबालिग़ बच्चे जिनके माता या पिता गवाह हैं, को हमेशा एक पहचान-पत्र (Identity Card) अपने साथ रखना चाहिए। हाल में एक कलीसिया में की गयी जाँच ने दिखाया कि हर ५ प्रचारकों में से १ के पास उसका कार्ड नहीं था, और किसी बच्चे के पास उनका पहचान-पत्र नहीं था। समाप्ति में, नीतिवचन २२:३ को पढ़कर लागू कीजिए।

गीत १५१ (२५) और अंतिम प्रार्थना।

जनवरी १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १३० (५८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और ईश्‍वरशासित समाचार। लेखा रिपोर्ट और सोसायटी द्वारा अंशदान की स्वीकृति को पढ़िए। स्थानीय कलीसिया तथा सोसायटी के विश्‍वव्यापी कार्य को दिये निष्ठावान्‌ आर्थिक सहयोग के लिए कलीसिया की सराहना कीजिए।

२० मि:“अत्यावश्‍यक साधनों का बुद्धिमत्ता से प्रयोग करना।” अध्यक्ष द्वारा संक्षिप्त प्रस्तावना के बाद, परिच्छेद २ से ५ में दिये गये लेख पर आधारित दो प्रदर्शन होंगे। पहले प्रदर्शन की समाप्ति पर, गृहस्वामी दो पत्रिका स्वीकार करता है। प्रचारक लौटकर इस प्रश्‍न का उत्तर देने का वादा करता है, परमेश्‍वर क्यों दुःख को अनुमति देता है? दूसरे प्रदर्शन की समाप्ति पर, एक उपयुक्‍त ट्रैक्ट के साथ गृह बाइबल अध्ययन शुरू किया जाता है। इस सप्ताहांत क्षेत्र सेवा में काम करते समय गृहस्वामी को शास्त्रीय विचार-विमर्श में लगाने के लिए सब को प्रोत्साहित कीजिए।

१५ मि:क्यों मसीही लहू से परहेज़ करते हैं। प्राचीन द्वारा रीज़निंग पुस्तक, पृष्ठ ७०-२ पर “लहू” के नीचे दी गयी परिभाषा और प्रथम तीन उपशीर्षकों पर आधारित भाषण।

गीत १७७ (१६३) और अंतिम प्रार्थना।

जनवरी २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १२८ (१०)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और “प्रश्‍न बकस।” सब भाइयों को उनके प्रश्‍नों के उत्तर ढूँढ़ने के लिए निजी अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए परन्तु यह ज़िक्र कीजिए कि वे शास्त्रीय उत्तर पाने के लिए अपनी कलीसिया में प्राचीनों के पास किसी समय भी जा सकते हैं, और यदि आवश्‍यकता पड़ी, तो सोसायटी के पास भी।

१५ मि:“क्या आप पायनियर की हैसियत से यहोवा की सेवा कर सकते हैं?” श्रोतागण के साथ विचार-विमर्श। एक युवा व्यक्‍ति का इन्टरव्यू लीजिए, जो नियमित पायनियर है या एक प्रचारक जिसने युवावस्था में पायनियर का कार्य किया था। विशिष्ट कीजिए कि कैसे माता-पिता तथा दूसरे लोग युवकों को प्रोत्साहन दे सकते हैं कि वे पायनियर कार्य करने के अपने लक्ष्य तक पहुँचें। सब को स्नेहपूर्वक आग्रह कीजिए कि वे पूर्ण-समय सेवा में लगने की अपनी सम्भवता पर गम्भीरता से सोच-विचार करें। अभी से अप्रैल में सहयोगी पायनियर का कार्य करने के लिए योजना बनाइये।

२० मि:“प्रभावकारी पुनःभेंट करके दिलचस्पी को बढ़ाइये।” संक्षिप्त भाषण के बाद परिच्छेद ३ में दिये गये वार्तालाप का प्रदर्शन। जैसे समय अनुमति दे, प्रस्तुतीकरण की कुछ मूल बातें, जैसे कि प्रस्तावना या शास्त्रवचन की ओर ले जानेवाले भाग को दोहराया जा सकता है।

गीत १६० (८८) और अंतिम प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें