वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/93 पेज 2
  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1993
  • उपशीर्षक
  • अगस्त २ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त ९ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त १६ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त २३ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त ३० से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1993
km 8/93 पेज 2

अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

अगस्त २ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ६३ (३२)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई में से चुनी हुई घोषणाएँ। सामयिक पत्रिकाओं से बातचीत के मुद्दों की चर्चा कीजिए। सप्ताहांत में क्षेत्र सेवकाई में हिस्सा लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित कीजिए।

२० मि:“प्रयास कीजिए कि ध्यानपूर्वक सुननेवाले लोग मिलें।” श्रोतागण के साथ चर्चा कीजिए। प्रत्येक गृहस्वामी से, चर्चा करने के उदेश्‍य के साथ, एक व्यक्‍ति की तरह बर्ताव करने के महत्त्व को विशिष्ट कीजिए। अनुच्छेद २ और ३ में दिए सुझावों पर आधारित संक्षिप्त प्रदर्शन कीजिए। क्षेत्र सेवा में पत्रिकाओं के नियमित उपयोग पर ज़ोर दीजिए।

१५ मि:“लाभदायक परिणामों को उत्पन्‍न करने के लिए ट्रैक्टों का उपयोग करना”। अंतःपत्र के पहले ८ अनुच्छेदों का प्रश्‍न-और-उत्तर अध्ययन। उपयुक्‍त तरीके से लागू करते हुए, सारे अनुच्छेदों और उद्धृत वचनों को पढ़िए। अगले सप्ताह शेष आठ अनुच्छेदों के अध्ययन की तैयारी करने के लिए कलीसिया को याद दिलाइए।

गीत १९३ (१०३) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त ९ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ७० (३९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ, साथ ही लेखा रिपोर्ट और अंशदान स्वीकृतियाँ। विश्‍वव्यापी कार्य तथा स्थानीय कलीसिया के आर्थिक समर्थन के लिए कलीसिया की सराहना कीजिए।

१५ मि:“लाभदायक परिणामों को उत्पन्‍न करने के लिए ट्रैक्टों का उपयोग करना”। अनुच्छेद ९-१६ का प्रश्‍न-और-उत्तर अध्ययन। उपयुक्‍त तरीके से लागू करते हुए, सारे अनुच्छेदों और उद्धृत वचनों को पढ़िए। जून १९९३ की हमारी राज्य सेवकाई, पृष्ठ १ से और अधिक मुद्दों को विशिष्ट कीजिए।

२० मि:“लोग सर्वदा जीवित कैसे रह सकते हैं यह सिखाने के लिए उनके पास वापस जाइए।” प्रश्‍न-और-उत्तर अध्ययन। अनुच्छेद ५ और ६ में दी गई प्रस्तावना की रूप-रेखा पर आधारित पुनःभेंट का एक प्रदर्शन कीजिए।

गीत ७१ (९६) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त १६ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २० (५५)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। ईश्‍वरशासित समाचार। भारत में अगले महीने से आरंभ होनेवाले “ईश्‍वरीय शिक्षा” ज़िला अधिवेशनों की श्रृंखला में से किसी एक में उपस्थित होने के लिए पहले से योजनाएँ बनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित कीजिए। सबसे निकटतम अधिवेशन की तारीख़ और जगह का उल्लेख कीजिए। सप्ताहांत में सेवकाई कार्य में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहन दीजिए।

१५ मि:सर्वदा जीवित रहना पुस्तक के महत्त्व को विशिष्ट कीजिए। जिन वर्षों के दौरान यह प्रकाशन उपयोग किया गया था उस दौरान हुई वृद्धियों को सूचित करने के लिए आँकड़ों को उद्धृत किया जा सकता है। अनेक लोगों ने इस पुस्तक के अध्ययन से सत्य को सीखा है। एक या दो प्रकाशकों का इन्टरव्यू लीजिए जिन्होंने सत्य में आते वक्‍त इस पुस्तक का अध्ययन किया था। वे इससे कौन-सी बात सीखने की क़द्र करते हैं और इसे क्षेत्र में कैसे उपयोग किया जा सकता है, यह उन्हें बताने दीजिए। भाइयों को इसे उत्साह से पेश करने के लिए प्रोत्साहन दीजिए।

२० मि:“नए और अनुभवी सेवक दोनों के लिए आवश्‍यकताएँ”। प्राचीन द्वारा प्रश्‍न-और-उत्तर अध्ययन। स्थानीय कलीसिया की ज़रूरतों को लागू होनेवाले मुद्दों का स्नेही लेकिन संक्षिप्त सारांश देकर समाप्त कीजिए।

गीत ६ (४) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त २३ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १४८ (२८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ।

२० मि:“गम्भीरता से बाइबल अध्ययनों की खोज कीजिए।” सेवा ओवरसियर द्वारा लेख का प्रश्‍न-और-उत्तर अध्ययन। सभी उद्धृत वचनों को पढ़िए और लागू कीजिए। पिछले पाँच वर्षों में कलीसिया के बाइबल अध्ययन कार्य की प्रगति पर पुनर्विचार कीजिए, और स्थानीय जरूरतों के अनुसार अंतिम टिप्पणियाँ विकसित कीजिए।

१५ मि:हमारे बाइबल के अध्ययन में तारीख़ों का महत्त्व। रीज़निंग पुस्तक के पृष्ठ ९३ पर “परिभाषा” के नीचे दिए विषय पर संक्षिप्त भाषण के बाद, “तारीख़ें” के नीचे दी गई बाक़ी जानकारी पर श्रोतागण के साथ विचार-विमर्श संचालित कीजिए। विचार कीजिए कि “यहोवा के गवाह क्यों कहते हैं कि १९१४ में परमेश्‍वर का राज्य स्थापित हुआ?” यह विशिष्ट कीजिए कि यह जानकारी नए जनों को राज्य संदेश की पुष्टि करने के लिए कैसे तैयार रहने के लिए सहायता करती है।

गीत ४३ (११) और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त ३० से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १५६ (११८)

 ५ मि:स्थानीय घोषणाएँ।

१५ मि:“अपनी सेवा में एकनिष्ठ रहिए।” प्राचीन द्वारा भाषण। अनुच्छेद २ की चर्चा करते वक्‍त, प्रहरीदुर्ग के संदर्भ पर उपयुक्‍त टिप्पणियाँ कीजिए। समाप्ति में मलाकी ३:१० पढ़िए और लागू कीजिए।

१० मि:“लाभदायक परिणामों को उत्पन्‍न करने के लिए ट्रैक्टों का उपयोग करना।” (२ मि.) लेख के विशिष्ट मुद्दों का संक्षिप्त पुनर्विचार। दृश्‍य १ (३ मि.) अनुच्छेद ५ में दिए गए सुझाव का प्रदर्शन कीजिए। दृश्‍य २ (३ मि.) अनुच्छेद ८ या १४ में बताई गई स्थितियों में से किसी एक को इस्तेमाल करते हुए, वार्तालाप शुरू करने के लिए एक ट्रैक्ट के उपयोग का प्रदर्शन कीजिए। (२ मि.) औपचारिक और अनौपचारिक गवाही देते वक्‍त ट्रैक्टों के उपयोग की मौजूदा बड़ी संभावनाओं पर पुनर्विचार करते हुए उत्साहपूर्ण समाप्ति दीजिए।

१५ मि:स्थानीय ज़रूरतें। पिछली भेंट में सर्किट ओवरसियर द्वारा दिए गए प्रोत्साहन की चर्चा कर सकते हैं। भाइयों को यह जाँचने की याद दिलाइए कि १९९३ के सेवा वर्ष के लिए सारी रिपोर्टें दी गयी हैं।

गीत ३१ (५१) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें