यरबुक —प्रोत्साहन का एक ख़ज़ाना
यहोवा के अद्भुत कार्यों के बारे में रिपोर्ट और अनुभव परमेश्वर के सेवकों के लिए हमेशा से स्फूर्तिदायक रहे हैं। (अय्यू. ३८:४, ७; नीति. २५:२५; लूका ७:२२; प्रेरितों १५:३१) इसीलिए यरबुक ऑफ जिहोवाज़ विट्नेसिस प्रोत्साहन का एक ख़ज़ाना है।
२ हरेक यरबुक सारे संसार में यहोवा के गवाहों के कार्यों और उपलब्धियों पर प्रोत्साहक रिपोर्ट प्रस्तुत करती है। विश्वास मज़बूत करनेवाले अनुभव यहोवा के मार्गदर्शन, सुरक्षा, और अपने लोगों पर उसकी आशीष को विशिष्ट करते हैं। यरबुक उन साहसी पुरुष और स्त्रियों के बारे में बताती है जिन्होंने सभी महाद्वीपों और समुद्र के अधिकांश द्वीपों के लोगों तक बाइबल सच्चाइयों को लाने के लिए परिवार, दोस्त, और मातृभूमि को छोड़ा।
३ यरबुक ने कई पाठकों को परमेश्वर के प्रति अपनी सेवा बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। एक पाठक ने लिखा: “मैं इसे बहुत जल्द नहीं पढ़ सकती। अब तक मैंने जो पढ़ा है वह बहुत ही प्रोत्साहक रहा है। जब मैं देखती हूँ कि अन्य लोग दबाव के अधीन क्या कर रहे हैं, यह मुझे महसूस कराता है कि मैं सुसमाचार के प्रचार में और भी अधिक कर सकती हूँ।”
४ उन्नीस सौ सत्ताईस से हर वर्ष, यरबुक ऑफ जिहोवाज़ विट्नेसिस प्रेरक विवरणों और अनुभवों का एक वास्तविक ख़ज़ाना रही है। क्या आप प्रोत्साहन के इस अद्वितीय उद्गम से पूरी तरह फ़ायदा उठा रहे हैं? ऐसा करने के लिए, निश्चित कीजिए कि आपको यरबुक मिलते ही आप उसे पढ़ें। उसके बाद पूरे वर्ष के दौरान, अपने और अपने परिवार के ज़रूरी प्रोत्साहन के लिए उसके विशिष्ट भागों पर पुनर्विचार कीजिए।