वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/94 पेज 2
  • अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1994
  • उपशीर्षक
  • अप्रैल ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1994
km 4/94 पेज 2

अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ

अप्रैल ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १६ (१०१)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और हमारी राज्य सेवकाई से घोषणाएँ। सभी को अप्रैल १० को दिए जानेवाले ख़ास भाषण के बारे में याद दिलाइए जिसका शीर्षक है “सच्चा धर्म मानवी समाज की ज़रूरतों को पूरा करता है।” नए जनों को उपस्थित होने के लिए सहायता करने का विशेष प्रयत्न किया जाना चाहिए।

१५ मि:“प्रहरीदुर्ग और अवेक!—सत्य की पत्रिकाएँ।” सवाल और जवाब। श्रोतागण को उन तरीक़ों के बारे में बताने का आमंत्रण दीजिए जिन्हें उन्होंने अभिदान प्राप्त करने और पत्रिका वितरण बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है। समय बचने पर कुछ जनों को अनुभव बताने को कहिए।

२० मि:“संसार की सर्वोत्तम पत्रिकाएँ पेश कीजिए।” पत्रिकाओं के ख़ास फ़ायदों पर ज़ोर देते हुए श्रोतागण के साथ विषय पर चर्चा कीजिए। अनुच्छेद २ को पूरा करते समय, एक प्रभावकारी प्रकाशक को यह व्याख्या करने को कहिए कि कैसे विषय-वस्तु से परिचित हो सकते हैं और कैसे प्रस्तुति को तैयार कर सकते हैं। दो प्रदर्शनों का प्रबंध कीजिए जो अप्रैल १ और १५ के अंक पेश करने के तरीक़े दिखाते हैं। अवेक! के सामयिक अंक प्रस्तुत करने में शायद इस्तेमाल किए जानेवाले लेखों पर सुझाव देने के द्वारा समाप्त कीजिए।

गीत ६९ (८८) और समाप्ति प्रार्थना।

अप्रैल ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ८० (१८)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। प्रश्‍न बक्स के मुख्य मुद्दों पर चर्चा कीजिए।

१५ मि:“सेवा सभा हमें हरेक भले काम के लिए सुसज्जित करती है।” सवाल और जवाब। प्रदर्शन शामिल कीजिए जो दिखाता है कि कैसे एक परिवार सभा के लिए तैयारी करता है; (१) पहले से तैयारी, (२) पूरा ध्यान देना, और (३) भाग लेने के महत्त्व पर ज़ोर दीजिए।

२० मि:“यहोवा की सेवा बिना विकर्षण कीजिए।” अंतःपत्र। सवाल और जवाब। अनुच्छेद १ से ६ तक पूरा कीजिए।

गीत ९० (३२) और समाप्ति प्रार्थना।

अप्रैल १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १०० (५९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ और “अंतःपत्रों के रूप में स्कूल गाइडबुक के विषय” बक्स। लेखा रिपोर्ट और सोसाइटी से अंशदान स्वीकृति पढ़िए।

१५ मि:“अभिदान और पत्रिका लेनेवालों पर पुनःभेंट कीजिए।” श्रोतागण के साथ चर्चा कीजिए। इस विषय पर टिप्पणी करने को कहिए कि क्यों पत्रिकाओं की विषय-वस्तु के साथ अच्छी तरह परिचित होने की ज़रूरत है। इस पर भी टिप्पणी करने को कहिए कि क्यों गृहस्वामी की पिछली प्रतिक्रिया का ध्यानपूर्वक विश्‍लेषण करने की ज़रूरत है ताकि हम यह तय कर सकें कि किस प्रकार की प्रस्तुति बेहतरीन होगी। जैसे समय अनुमति दे, योग्य प्रकाशकों से सुझायी गईं प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित करवाइए।

२० मि:“यहोवा की सेवा बिना विकर्षण कीजिए।” अंतःपत्र। सवाल और जवाब। अनुच्छेद ७ से १२ पूरा कीजिए।

गीत ५१ (२४) और समाप्ति प्रार्थना।

अप्रैल २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ७० (३९)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। ईश्‍वरशासित समाचार।

१५ मि:विश्‍वास। रीज़निंग पुस्तक, पृष्ठ १२९-३२ पर आधारित। प्राचीन और युवाओं के समूह के बीच चर्चा। प्राचीन विश्‍वास की परिभाषा पर चर्चा करता है, फिर समूह को सवाल पूछता है। अनेकों को विश्‍वास क्यों नहीं है? हमारे विश्‍वास का आधार क्या है? कैसे हम दृढ़ विश्‍वास क़ायम रख सकते हैं? किस तरह हम ऐसा विश्‍वास प्रदर्शित करते हैं? समूह की सराहना और प्रोत्साहन करने के द्वारा प्राचीन समाप्त करता है।

२० मि:“स्वच्छता से परमेश्‍वर का आदर होता है।” प्राचीन श्रोतागण के साथ लेख की चर्चा करता है। अप्रैल १, १९९१, प्रहरीदुर्ग पृष्ठ १३-१८ में दी गयी सलाह पर पुनर्विचार करनेवाले संक्षिप्त भाषण से समाप्त कीजिए।

गीत ७५ (२१) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें