सच्चाई सीखने में दूसरों की मदद कीजिए
यीशु पृथ्वी पर सच्चाई की गवाही देने के लिए आया था। दूसरों तक सच्चाई का प्रचार करवाने के लिए, उसने अपने शिष्यों को शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित किया। वह दूसरों को सिखाने में उनकी सफलता के बारे में इतना विश्वस्त था कि उसने उन्हें “जन शिक्षक” कहा। (मत्ती १३:५२, NW) उसने हरेक की तुलना एक विद्वान से की जिसके पास एक वास्तविक भण्डार है जिसमें से निकाला जा सकता है। यीशु के शिष्य आज राज्य-प्रचार कार्य की रफ़्तार बढ़ाने के लिए प्रकाशनों को इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए, दूसरों को शिष्य बनने में सहायता करने में इस्तेमाल के लिए हमारे पास विभिन्न पुस्तिकाएँ हैं। इन मूल्यवान साधनों को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है?
२ “एक सुरक्षित भविष्य—इसे आप कैसे पा सकते हैं” पुस्तिका पेश करने की ओर ले जानेवाले वार्तालाप को आरंभ करने के लिए, आप शायद पूछें:
▪“क्या आपने कभी सोचा है कि मनुष्यों की सभी कोशिशों के बावजूद एक सुरक्षित भविष्य की संभावना काफ़ी धुँधली-सी क्यों लगती है? [जवाब के लिए रुकिए।] बाइबल समझाती है कि क्यों इतनी सारी कोशिशें असफल हुई हैं।” भजन १४६:३, ४ पढ़िए। अनुच्छेद ६ में दी गई जानकारी पर गृहस्वामी के साथ तर्क करने के बाद आप पूछ सकते हैं: “हमारे लिए दीर्घकालीन सुरक्षा प्रदान करने में वास्तव में कौन समर्थ है?” गृहस्वामी की प्रतिक्रिया पर निर्भर करते हुए, आप शायद अनुच्छेद ७ से उपयुक्त मुद्दों की चर्चा करने का निर्णय करें या भविष्य में ऐसा करने का प्रबंध करें।
३ यह एक तरीक़ा है जिससे आप शायद “क्या एक परमेश्वर है जो चिन्ता करता है?” पुस्तिका इस्तेमाल करने में समर्थ हों:
▪“अनेक लोगों ने वह सवाल किया है जो इन दो चित्रों के नीचे दिए गए चित्र-परिचय शीर्षक में दिया गया है। [पृष्ठ ६ और ७ पर नीचे दिया गया सवाल पढ़िए, और जवाब के लिए समय दीजिए।] चूँकि एक प्रेमी परमेश्वर अच्छे और बुरे दोनों को एक साथ बढ़ावा नहीं देगा, तो आप यशायाह ६५:२१-२४ में दर्ज़ उसकी प्रतिज्ञा के बारे में क्या सोचते हैं?” यदि टिप्पणी से लगता है कि कुछ दिलचस्पी है, तो अनुच्छेद ३७ की ओर जाइए, और समझाइए कि परमेश्वर के राज्य द्वारा क्या निष्पन्न होगा।
४ “ज़िन्दगी में इससे ज़्यादा और भी कुछ है!” पुस्तिका पेश करते वक्त आप कह सकते हैं:
▪“अनेक लोगों के लिए जीवन अरोचक, नीरस-सी कड़ी मज़दूरी बनकर रह गया है। आपके विचार से जीवन को ज़्यादा अर्थपूर्ण बनाने के लिए किस चीज़ की ज़रूरत है? [गृहस्वामी को अपना विचार व्यक्त करने दीजिए।] बाइबल दिखाती है कि परमेश्वर ने हमारे लिए बेहतर वस्तुएँ रखी हैं। देखिए यहाँ प्रकाशितवाक्य २१:४, ५ में वह क्या कहता है।” यदि उपयुक्त हो तो, पुस्तिका के अनुच्छेद ४२ के मुद्दों से चर्चा जारी रखिए।
५ “अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!” ब्रोशर को इस्तेमाल करते हुए एक युवा प्रकाशक शायद पूछे:
▪“क्या आप इस तरह की एक परादीस पृथ्वी पर जीना पसन्द करेंगे? [सामने और पीछे का आवरण दिखाइए, और टिप्पणी के लिए समय दीजिए।] यहाँ यूहन्ना १७:३ में बाइबल जो कहती है उस कारण मैं और मेरा परिवार वहाँ जीने की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं।” शास्त्रवचन पढ़ने के बाद यदि दिलचस्पी दिखाई दे, तो पढ़ने के लिए उस व्यक्ति को ब्रोशर पेश कीजिए।
६ यदि आप इस महीने अपनी सेवकाई में अन्य पुस्तिकाएँ या ब्रोशर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपनी प्रस्तावनाओं और प्रस्तुतियों को पूर्ववर्ती सुझावों के मुताबिक ढाल सकते हैं। संक्षिप्त में बोलना और गृहस्वामियों की दिलचस्पी को जगाने के लिए सकारात्मक तथा प्रोत्साहक टिप्पणियाँ करना याद रखिए।
७ यहोवा ने हमें सच्चाई दी है। प्रकाशनों के द्वारा और मिलनेवाले लोगों से हमारे वार्तालाप के द्वारा दूसरों के साथ इस सच्चाई को बांटने के लिए हमारे सामने रखे अवसरों का हमें फ़ायदा उठाना चाहिए। इस तरह दूसरों के स्थायी लाभ के लिए हम अपने आप को जन शिक्षक साबित करते हैं।—मत्ती २८:१९, २०.