घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट अगस्त: निम्नलिखित कोई भी ३२-पृष्ठ का ब्रोशर ५ रुपये के चंदे पर पेश किया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है (अंग्रेज़ी), जीवन का उद्देश्य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” वह परमेश्वरीय नाम जो सर्वदा तक बना रहेगा (अंग्रेज़ी), वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा, और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितम्बर: पुस्तक आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं २५ रुपये के चंदे पर (बड़ा संस्करण ४५ रुपये का है)। गृह बाइबल अध्ययन आरम्भ करने की कोशिश की जानी चाहिए। अक्तूबर: अवेक! या प्रहरीदुर्ग के लिए अभिदान। अर्ध-मासिक संस्करणों के लिए एक साल का अभिदान ७० रुपये का है। मासिक संस्करणों के लिए एक साल का अभिदान और अर्ध-मासिक संस्करणों के लिए छः महीने का अभिदान ३५ रुपये का है। मासिक संस्करणों के लिए छः महीने का अभिदान नहीं होता है। नवम्बर: जहाँ भी संभव हो, पवित्र शास्त्र का नया संसार अनुवाद (अंग्रेज़ी) को बाइबल—परमेश्वर का वचन या मनुष्य का वचन? (अंग्रेज़ी) के साथ ७५ रुपए के चंदे पर प्रस्तुत किया जाना चाहिए। विकल्पतः, मानवजाति द्वारा परमेश्वर की खोज (अंग्रेज़ी) पुस्तक को ४५ रुपए के चंदे पर पेश किया जा सकता है। जहाँ गृहस्वामी अंग्रेज़ी नहीं जानते हैं वहाँ हमारी राज्य सेवकाई में विशेष भेंट की पुस्तकों के रूप में पहले सूचीबद्ध की गयी कोई भी १९२-पृष्ठ वाली पुस्तक ८ रुपए के चंदे पर पेश की जा सकती है। इस वर्ग की निम्नलिखित पुस्तकें अब भी हमारे पास उपलब्ध हैं: अंग्रेज़ी: क्या यही जीवन सब कुछ है? और मनुष्य यहाँ क्रमविकास से या सृष्ट से आया? कन्नड़: “तेरा राज्य आए” और “बातें जिनमें परमेश्वर का झूठ बोलना असंभव है;” गुजराती: आपके लिए आनन्द का सुसमाचार, “तेरा राज्य आए,” और सत्य जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है; तमिल: क्या यही जीवन सब कुछ है? और “तेरा राज्य आए;” तेलगू: अपना पारिवारिक जीवन आनन्दित बनाना और क्या यही जीवन सब कुछ है? मराठी: “तेरा राज्य आए” और महान् शिक्षक की सुनना; हिन्दी: आपके लिए आनन्द का सुसमाचार और “तेरा राज्य आए।” हमारी समस्याएँ या “देख!” ब्रोशर पंजाबी या बंगला जाननेवाले व्यक्तियों को और जीवन का आनन्द लीजिये ब्रोशर उन लोगों को पेश किया जा सकता है जो नेपाली जानते हों। आपकी युवावस्था—इसका पूरा लाभ उठाना! पुस्तक को मलयालम पसन्द करनेवाले व्यक्तियों को १५ रुपए के चंदे पर पेश किया जा सकता है। कृपया ध्यान दीजिए कि इस पुस्तक को ख़ास दर पर पेश नहीं किया जाना है।
नोट: जिन कलीसियाओं ने ऊपर बताई गयी अभियान वस्तुओं का निवेदन अब तक नहीं किया है, उन्हें अपने अगले साहित्य निवेदन फ़ॉर्म (S-AB-14) पर ऐसा करना चाहिए।
▪ प्रत्येक कलीसिया तीन साहित्य सूची फ़ार्म (S-AB-18) प्राप्त करेगी। अगस्त के आरम्भ में कलीसिया सचिव को साहित्य सेवक के साथ भेंट करनी चाहिए और महीने के अन्त में कलीसिया के साहित्य स्टॉक की वस्तु-सूची बनाने के लिए एक तारीख़ तय करनी चाहिए। स्टॉक में रखे सारे साहित्य की अक्षरशः गिनती की जानी चाहिए, और कुल संख्या को साहित्य सूची फ़ार्म पर लिखना चाहिए। उपलब्ध पत्रिकाओं की कुल संख्या की जानकारी पत्रिका सेवक से प्राप्त की जा सकती है। कृपया मूल प्रति को सितम्बर ६ तक स्था को भेज दीजिए। अपनी फ़ाइलों के लिए एक कार्बन कॉपी रखिए। तीसरी कॉपी को कार्य-पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। सचिव द्वारा सूची का निरीक्षण किया जाना चाहिए, और प्रिसाइडिंग ओवरसियर द्वारा पूरे किए गए फ़ार्म की जाँच की जानी चाहिए। दोनों, सचिव और प्रिसाइडिंग ओवरसियर फ़ार्म पर हस्ताक्षर करेंगे।
▪ कलीसिया सचिव ‘कलीसिया विश्लेषण रिपोर्ट’ फ़ार्म (S-10) पर दर्ज़ करने के लिए सेवा रिपोर्टों का भी संकलन करेगा। रिपोर्ट संकलित करने में सहायता कर रहे कोई प्रचीन या सहायक सेवक को भी वह ध्यानपूर्वक निर्देशन देगा। यह प्रकाशक रिकार्ड कार्डों (S-21) से जिस जानकारी की ज़रूरत है उसके सही सारणीकरण को निश्चित करेगा। ‘कलीसिया विश्लेषण रिपोर्ट’ फ़ार्म सही और साफ़ तरीक़े से भरा जाना चाहिए तथा सेवा कमेटी द्वारा हस्ताक्षर करने से पहले ध्यानपूर्वक इसकी जाँच की जानी चाहिए। कृपया सितम्बर १० तक मूल S-10 फ़ार्म स्था को भेज दीजिए; अपनी फ़ाइल के लिए एक कार्बन कॉपी रखिए।
▪ जो प्रकाशक सितम्बर १, १९९५ से नियमित पायनियर सेवा आरम्भ करना चाहते हैं उन्हें बिना देर किए आवेदन भरना चाहिए।
▪ पुनः उपलब्ध प्रकाशन:
यहोवा के साक्षी—विश्व भर में संयुक्त रूप से
परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हैं —अंग्रेज़ी, नेपाली
▪ प्रकाशन जो उपलब्ध नहीं हैं:
अंग्रेज़ी में वर्ष १९६५-१९६९, १९७५-१९७९, और १९९३ के सजिल्द प्रहरीदुर्ग खण्ड। चूँकि हम इन खण्डों के लिए लंबित-आर्डर नहीं रखेंगे, अतिरिक्त सूचना तक कृपया इनकी माँग न करें।