पंजाबी में प्रहरीदुर्ग
हम यह घोषणा करने में प्रसन्न होते हैं कि अगस्त १, १९९५ से संस्था पंजाबी में प्रहरीदुर्ग का प्रकाशन कर रही है।
पॆहराबुर्ज नाम से पंजाबी भाषा में प्रहरीदुर्ग एक मासिक पत्रिका के तौर पर प्रकाशित हो रही है। कलीसियाएँ पत्रिका के लिए फ़ौरन वितरकों के आर्डर दे सकती हैं और प्रकाशक तुरन्त ही पत्रिका के लिए अभिदान प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं। सभी मासिक संस्करणों के जैसे, एक-साल के अभिदान का चंदा ३५ रुपए है, जबकि कोई छ-महीने का अभिदान उपलब्ध नहीं होगा। हर एकल प्रति ३ रुपए की है।
चूँकि अगस्त १ अंक कुछ-कुछ एक नमूने अंक की तरह है, उसमें दिए गए अध्ययन लेख वे हैं जो कुछ महीने पहले प्रहरीदुर्ग की अंग्रेज़ी और भारतीय भाषाओं के संस्करणों में प्रकाशित हो चुके हैं और इसलिए अध्ययन किये जा चुके हैं। सितम्बर १, १९९५ से पॆहराबुर्ज में दिए गए अध्ययन लेख उन लेखों के समान होंगे जो अन्य संस्करणों में नियत किए गए हैं (प्रत्येक पॆहराबुर्ज में चार या पाँच अध्ययन लेख होंगे)। इसीलिए, वैसी कलीसियाएँ और व्यक्ति जो पॆहराबुर्ज को अपने कलीसिया प्रहरीदुर्ग अध्ययन में इस्तेमाल करना चाहेंगे, अक्तूबर ९, १९९५ से शुरू होनेवाले सप्ताह से ऐसा करने में समर्थ होंगे।
इस दरमियान, हम आपको अपने वितरकों के आर्डर देने में सकारात्मक होने साथ ही साथ पॆहराबुर्ज के लिए अभिदान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। प्रहरीदुर्ग जीवनदायक पत्रिका है क्योंकि यह मनुष्य के उद्धार का संदेश लाती है जो यहोवा के राज्य द्वारा जल्द ही निष्पन्न होगा। यह दसवीं भाषा है जिसमें प्रहरीदुर्ग भारत में अनुवाद की जा रही है और यह अद्भुत प्रबन्ध करने के लिए हम यहोवा को धन्यवाद देते हैं। हम दुआ करते हैं कि यह दोनों, क्षेत्र में और भाइयों को मज़बूत करने तथा उन्हें प्रौढ़ता की ओर बढ़ने के लिए मदद करने में एक शक्तिशाली साधन होगी। हमे यक़ीन है कि आप इसका पूरा-पूरा प्रयोग करने में ख़ुश होंगे और ऐसा हो कि आप ऐसा करते हुए प्रचुर आशीष पाएँ।