वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/95 पेज 2
  • दिसम्बर के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • दिसम्बर के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1995
  • उपशीर्षक
  • दिसम्बर ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • दिसम्बर ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • दिसम्बर १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • दिसम्बर २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1995
km 12/95 पेज 2

दिसम्बर के लिए सेवा सभाएँ

दिसम्बर ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १८१ (१०५)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनी हुई घोषणाएँ।

१५ मि:“प्रतिदिन यहोवा की स्तुति कीजिए।” सवाल और जवाब। अनुच्छेदों को पढ़वाइए। एक या दो प्रकाशकों द्वारा अनौपचारिक गवाही के दौरान उठाए गए आनंद के प्रोत्साहक अनुभवों का वर्णन करवाइए।

२० मि:“यथार्थ ज्ञान बाँटिए।” सवाल और जवाब। जैसा अनुच्छेद २ और ३ में सुझाया गया है, ट्रैक्टों के प्रयोग को प्रदर्शित कीजिए।

गीत २२४ (१०६) और समाप्ति प्रार्थना।

दिसम्बर ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २०१ (४)

१३ मि:स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट। संक्षिप्त में कुछ कारणों पर पुनर्विचार कीजिए कि क्यों हमें क्षेत्र सेवा में सम्पूर्ण और अर्थपूर्ण भाग लेने की योजना बनानी चाहिए। जब हम सेवकाई में जाते हैं तो स्वयं को एकाध घंटों तक सीमित करने के बजाय, यदि संभव हो तो क्यों न दो या उससे अधिक घंटों तक सेवकाई करने का प्रबन्ध करें? सामान्यतः सफलता पहले से पुनःभेंट करने का और ऐसे लोगों के साथ काम करने का प्रबन्ध करने पर निर्भर करती है जो दो या उससे अधिक घंटों के लिए सेवकाई करने की योजना बनाते हैं।

१५ मि:स्थानीय ज़रूरतें। या एक प्राचीन द्वारा अगस्त १, १९९५, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २५-९ के लेख “लगन के प्रतिफल” पर आधारित एक भाषण।

१७ मि:“कलीसिया सभाओं के लिए तैयारी कीजिए और उनका आनंद लीजिए।” भाषण और चर्चा। एक या दो प्रकाशकों को यह बताने के लिए आमंत्रित कीजिए कि वे क्या करते हैं जो उन्हें सभाओं का आनंद लेने और उनसे पूरा लाभ उठाने में मदद करता है।

गीत २८ (५) और समाप्ति प्रार्थना।

दिसम्बर १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १३९ (७४)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। त्योहार की शुभकामनाओं के प्रति व्यवहार-कुशलता से कैसे प्रतिक्रिया दिखानी है, उस पर कुछ सुझावों को पेश कीजिए। दिसम्बर २५ को विशेष गवाही के प्रबन्धों की घोषणा कीजिए।

१५ मि:“अपनी उन्‍नति प्रगट कीजिए।” सवाल और जवाब।

२० मि:“दिखाई गई दिलचस्पी के पास समझदारी से लौटिए।” श्रोताओं के साथ चर्चा। अनुच्छेद ३ और ४ में दिए गए मुद्दों को प्रदर्शित कीजिए।

गीत ४४ (४१) और समाप्ति प्रार्थना।

दिसम्बर २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ८८ (४२)

१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। यदि आपकी सभाओं का समय १ जनवरी से बदलने वाला है तो कोई भी आवश्‍यक समंजन करने के द्वारा पूरा सहयोग देने के लिए सभी को प्रोत्साहन दीजिए। (दिसम्बर १९९४ की हमारी राज्य सेवकाई, पृष्ठ २ देखिए।) जनवरी १ के लिए विशेष गवाही के प्रबन्धों की घोषणा कीजिए।

१० मि:“नया सर्किट सम्मेलन कार्यक्रम” का पुनर्विचार कीजिए। यदि उनकी जानकारी है तो अपने सर्किट के लिए अगले सर्किट सम्मेलन की तिथियों की घोषणा कीजिए और सभी को उपस्थित होने की तैयारी शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। यह बताइए कि जो बपतिस्मा के लिए योग्य होते हैं उन्हें प्रिसाइडिंग ओवरसियर से जितनी जल्दी हो सके कहना चाहिए ताकि वो प्राचीनों के साथ उनकी भेंट का प्रबन्ध कर सकें।

२५ मि:“अपने प्रकाश को निरन्तर चमकाते रहना।” अनुच्छेद १-५ पर एक संक्षिप्त परिचय आधारित कीजिए। अनुच्छेद ६-१६ सवालों और जवाबों के द्वारा पूरे किए जाने हैं। अनुच्छेद ६-९, १५ और १६ पढ़िए। अनुच्छेद १७-१९ को निष्कर्ष के लिए प्रयोग कीजिए। यदि संभव हो तो सर्विस ओवरसियर द्वारा सँभाला जाना है।

गीत ३ (३३) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें