“यथार्थ ज्ञान में बढ़ते जाओ”
परमेश्वर का यथार्थ ज्ञान अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। (यूह. १७:३) यहोवा के बारे में यथार्थ ज्ञान में बढ़ते जाने के लिए जितना हम कर सकते हैं उतना हमें करना चाहिए। (कुलु. १:९, १०, NW) अप्रैल २९ से शुरूआत करते हुए, हम ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है पुस्तक का कलीसिया पुस्तक अध्ययन में अध्ययन करेंगे। न केवल परमेश्वर के वचन के बारे में हमारी अपनी समझ बढ़ेगी बल्कि हम दूसरों को इसे सिखाने के लिए भी बेहतर सज्जित होंगे। आप और आपका परिवार आशिषित होगा यदि आप पहले से तैयारी करेंगे, हर सप्ताह उपस्थित होकर भाग लेंगे, और सेवकाई में उस जानकारी का इस्तेमाल करेंगे।