अप्रैल के लिए सेवा सभाएँ
अप्रैल १ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १३२ (७०)
१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनी हुई घोषणाएँ। प्रकाशकों को पत्रिका और अभिदान दर में हुई बढ़त के बारे में याद दिलाइए जो पिछले महीने से प्रभावी हुई है। आपके स्मारक अनुपालन के बारे में किसी उल्लेखनीय रिपोर्ट का उल्लेख कीजिए।
२० मि:“अप्रैल के दौरान ‘भले कामों में सरगर्म’ रहिए!” सेवा ओवरसियर द्वारा अनुच्छेद १-१० पर सवाल-और-जवाब द्वारा चर्चा। समझाइए (१) अप्रैल के दौरान विस्तृत क्षेत्र सेवा गतिविधि के लिए स्थानीय रूप से क्या योजना बनायी गयी है, (२) भाग लेने के लिए सभी की सहायता कैसे की जा सकती है, और (३) नए जनों और बच्चों को कैसे शामिल किया जा सकता है।
१५ मि:“उचित मनोभाव वाले लोगों को ढूँढ निकालिए।” सुझायी गयी प्रस्तुतियों का पुनर्विचार कीजिए, और फिर यह दिखाते हुए दो प्रदर्शन करवाइए कि उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे समय अनुमति दे, पत्रिकाओं को पेश करने के कुछ सुझाव बताइए, जो जनवरी १९९६ की हमारी राज्य सेवकाई के पृष्ठ ५ पर दिए गए हैं।
गीत २० (५५) और समाप्ति प्रार्थना।
अप्रैल ८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत ७२ (५८)
१५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट; दान स्वीकृतियों का उल्लेख कीजिए जो संस्था द्वारा भेजी गयी हैं। ऐसे व्यावहारिक तरीक़ों की चर्चा कीजिए जिनसे हम स्मारक में उपस्थित हुए नए जनों को और अधिक आध्यात्मिक प्रगति करने के लिए मदद कर सकते हैं। अप्रैल १, १९९१, प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी) के पृष्ठ ९-१२ का पुनर्विचार कीजिए।
१५ मि:“दिन रात पवित्र सेवा कीजिए।” सवाल और जवाब। अनुच्छेद ५ और ६ पढ़िए।
१५ मि:“अप्रैल के दौरान ‘भले कामों में सरगर्म’ रहिए!” अनुच्छेद ११-१५ पर सवाल-और-जवाब द्वारा चर्चा। सभी को अपनी निजी परिस्थितियों का विश्लेषण करने और क्षेत्र सेवकाई के लिए अपने समर्थन को बढ़ाने के तरीक़ों को ढूँढने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।
गीत ११३ (६२) और समाप्ति प्रार्थना।
अप्रैल १५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १३३ (६८)
१० मि:स्थानीय घोषणाएँ। अप्रैल २१ के दिन ख़ास जन भाषण, जिसका शीर्षक है “कुटिल पीढ़ी के बीच निर्दोष रहना,” के बारे में श्रोतागण को याद दिलाइए। उपस्थित होने में सभी की सहायता करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का प्रोत्साहन दीजिए।
१५ मि:“समय बदल गया है।” सवाल और जवाब। इस तरीक़े से राज्य संदेश प्रस्तुत करने पर ज़ोर दीजिए जो लोगों की सबसे बड़ी ज़रूरतों के बारे में है। ऐसे कुछ पारिवारिक और सामाजिक विषयों का सुझाव दीजिए जो अनेक लोगों के मन में हैं, जैसा जनवरी १, १९९४, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ १८-९ में बताया गया है।
२० मि:“विश्वास सुनने से . . . होता है।” चर्चा कीजिए कि पत्रिका वितरणों का इस्तेमाल दिलचस्पी विकसित करने के लिए कैसे किया जा सकता है जो ज्ञान पुस्तक से बाइबल अध्ययनों की ओर ले जा सकता है। दो या तीन प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करवाइए।
गीत २०४ (१०९) और समाप्ति प्रार्थना।
अप्रैल २२ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत ६ (४)
१५ मि:स्थानीय घोषणाएँ। गत साप्ताहांत में दिए गए ख़ास भाषण की विशेषताओं पर पुनर्विचार कीजिए। चर्चा कीजिए कि कैसे इस सलाह से दिलचस्पी रखनेवाले जनों को सच्ची उपासना के लिए दृढ़ स्थिति लेने के लिए प्रेरित होना चाहिए। साथ ही, “यथार्थ ज्ञान में बढ़ते जाओ” की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए, और कलीसिया पुस्तक अध्ययन में नियमित रूप से उपस्थित होने के महत्त्व पर ज़ोर दीजिए।
१२ मि:प्रश्न बक्स। प्राचीन द्वारा एक भाषण। समझाइए कि सभाओं को संचालित करनेवाले भाइयों को, व्यक्तियों को केवल उनके पहले नामों का इस्तेमाल करते हुए बुलाने के द्वारा अतिपरिचय से क्यों दूर रहना चाहिए।
१८ मि:“अतीत के धर्म-परायण परिवार—हमारे समय के लिए एक नमूना,” शीर्षक लेख पर प्राचीन और सहायक सेवक के बीच चर्चा, जो सितम्बर १५, १९९५ के प्रहरीदुर्ग अंक के पृष्ठ २०-३ पर पाया जाता है। स्थानीय रूप से परिवारों को लाभ पहुँचाने के लिए व्यावहारिक अनुप्रयोग कीजिए।
गीत १४३ (७६) और समाप्ति प्रार्थना।
अप्रैल २९ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
गीत १४४ (७८)
१२ मि:स्थानीय घोषणाएँ। कुछ लोग यहोवा के साक्षियों का एक “मत” या “पंथ” के रूप में वर्णन करते हैं, दूसरों को हमारी गतिविधियों और लक्ष्यों के बारे में बहकाते हैं। रीज़निंग (अंग्रेज़ी) पुस्तक, पृष्ठ २०२ का इस्तेमाल करते हुए संक्षिप्त रूप से समझाइए कि इस इल्ज़ाम का खण्डन कैसे करना है।
१५ मि:हमारे क्षेत्र पर समान ध्यान देना। सेवा ओवरसियर द्वारा भाषण। बिखरे या दूर के क्षेत्रों में शायद विरले ही कार्य किया जाता हो। कुछ लोग शायद जानबूझकर ऐसे इलाक़ों में कार्य करने से दूर रहें जहाँ लोग दौलतमन्द हैं या धार्मिक रूप से कट्टर हैं। व्यापारिक क्षेत्रों की शायद उपेक्षा की जाती हो। कुछ प्रकाशक शायद ऐसे क्षेत्रों को माँगने के बजाय जिन्हें अभी पूरा किए जाने की ज़रूरत हो, नियमित रूप से ऐसे क्षेत्र माँगे जिन्हें वे व्यक्तिगत तौर पर पसन्द करते हैं। सभी को ऐसे क्षेत्रों में कार्य करने के प्रयासों को सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित कीजिए, जहाँ कार्य नहीं किया गया है। गरमी के महीने सामान्यतः दूर के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने का अच्छा मौक़ा प्रदान करते हैं; संभवतः कार के समूहों का प्रबन्ध किया जा सकता है। नक़्शे को लौटाने से पहले निश्चित कीजिए कि क्षेत्र को अच्छी तरह से पूरा किया गया है, जिसमें घर-पर-नहीं शामिल हैं। यह दिखाते हुए अन्य व्यावहारिक सुझाव पेश कीजिए कि कैसे सभी आपके क्षेत्र को अच्छी तरह से पूरा करने में सहायता कर सकते हैं।
१८ मि:मई के दौरान प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के लिए अभिदान पेश कीजिए। जब प्रारम्भिक भेंट में अभिदान की प्रस्तुति अस्वीकार की जाती है, तब पत्रिकाओं की एकल प्रतियाँ पेश कीजिए और, यदि उपयुक्त हो तो, पुनःभेंट में फिर से अभिदान पेश कीजिए। यदि गृहस्वामी को पत्रिकाओं में दिलचस्पी है लेकिन किसी वजह से अभिदान स्वीकार नहीं करता है, तो पत्रिका मार्ग स्थापित करने के लक्ष्य से वितरण का एक रिकार्ड रखिए। जनता तक राज्य संदेश पहुँचाने के एक सबसे प्रभावकारी ज़रिए के तौर पर पत्रिका वितरण के व्यापक लाभों पर ज़ोर दीजिए। निश्चित कीजिए कि जब आप क्षेत्र सेवा को जाते हैं तब आपके पास उनकी सप्लाई है; उन्हें हर मौक़े पर पेश कीजिए। साप्ताहिक पत्रिका दिवस के लिए व्यक्तिगत प्रबन्ध, वितरण बढ़ाने का एक अच्छा तरीक़ा है। पत्रिकाओं के साथ दुकान-दुकान कार्य और सड़क गवाही भी फलदायक है। दिलचस्पी दिखानेवालों से ज्ञान पुस्तक का इस्तेमाल करते हुए ऐसे पुनःभेंट कीजिए जिसका मक़सद अध्ययन शुरू करना है। सामयिक अंकों को प्रस्तुत करते हुए एक या दो संक्षिप्त प्रदर्शन रखिए, जनवरी १९९६ की हमारी राज्य सेवकाई, पृष्ठ ३ के अनुच्छेद ३-५ में पायी गयी प्रस्तुतियों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
गीत १९५ (१०५) और समाप्ति प्रार्थना।