वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/96 पेज 2
  • नवम्बर के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • नवम्बर के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1996
  • उपशीर्षक
  • नवम्बर ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • नवम्बर ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • नवम्बर १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
  • नवम्बर २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1996
km 11/96 पेज 2

नवम्बर के लिए सेवा सभाएँ

सूचना: हमारी राज्य सेवकाई अधिवेशन के समय के दौरान प्रत्येक सप्ताह के लिए सेवा सभा की सारणी देगी। कलीसियाएँ ज़रूरत के अनुसार समायोजनाएँ कर सकती हैं जिससे भाई “ईश्‍वरीय शान्ति के सन्देशवाहक” ज़िला अधिवेशन में उपस्थित हो सकें और फिर अगले सप्ताह सेवा सभा में कार्यक्रम की विशेषताओं पर ३०-मिनट का पुनर्विचार किया जा सके। ज़िला अधिवेशन कार्यक्रम के हर दिन के पुनर्विचार के लिए पहले ही दो या तीन योग्य भाइयों को नियत किया जाना चाहिए जो उल्लेखनीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में समर्थ होंगे। अच्छी तरह से तैयार किया गया यह पुनर्विचार कलीसिया को व्यक्‍तिगत अनुप्रयोग के लिए और क्षेत्र में इस्तेमाल के लिए मुख्य मुद्दों को याद रखने में मदद करेगा। श्रोताओं की टिप्पणियाँ और बताए गए अनुभवों को संक्षिप्त और विषय के अनुसार होना चाहिए।

नवम्बर ४ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत २९ (११)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनी हुई घोषणाएँ। देश की और स्थानीय कलीसिया की जुलाई की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट पर टिप्पणी कीजिए।

१५ मि: “क्या आप परमेश्‍वर के वचन को ठीक रीति से काम में ला रहे हैं?” सवाल और जवाब। रीज़निंग (अंग्रेज़ी) पुस्तक, पृष्ठ ५८-६० से “बाइबल पर विचार करने के कारण” पर टिप्पणियाँ शामिल कीजिए।

२० मि: “अनन्त जीवन यह है।” (अनुच्छेद १-५) अनुच्छेद १ पर संक्षिप्त आरम्भिक टिप्पणियों के बाद, दो योग्य प्रकाशकों द्वारा अनुच्छेद २-५ की प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करवाइए। बाइबल अध्ययन आरम्भ करने के लक्ष्य पर ज़ोर दीजिए।

गीत १२८ (८९) और समाप्ति प्रार्थना।

नवम्बर ११ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ४० (१८)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट।

२० मि: यहोवा को क्यों दें? दो प्राचीनों के बीच चर्चा, जो नवम्बर १, १९९६ की प्रहरीदुर्ग के पृष्ठ २८-३१ के लेख के मुख्य मुद्दों को विशिष्ट करती है। अथवा इस जानकारी को एक प्राचीन द्वारा एक भाषण में पेश किया जा सकता है।

१५ मि: “अनन्त जीवन यह है।” (अनुच्छेद ६-८) अध्ययन आरम्भ करने के लिए सीधी प्रस्तुतियों का इस्तेमाल करने के लाभों की चर्चा कीजिए। अनुभवी प्रकाशकों द्वारा अनुच्छेद ६-७ की प्रस्तुतियों को प्रदर्शित करवाइए। श्रोताओं को ऐसे उदाहरण बताने के लिए आमंत्रित कीजिए जहाँ आरम्भिक भेंट में ही अध्ययन शुरू किया गया था। जब सीधे-सीधे अध्ययन पेश किया गया, एक पुरुष ने कहा: “जी हाँ। अन्दर आइए। मुझे अध्ययन करने में ख़ुशी होगी।” उसके साथ अध्ययन शुरू किया गया, अगले सप्ताह उसका पूरा परिवार बैठा, और जल्द ही सभी लोग सभाओं में उपस्थित हो रहे थे और साक्षी कार्य में हिस्सा ले रहे थे। सभी को अगले सप्ताह की सेवा सभा में जून १९९६ की हमारी राज्य सेवकाई के अन्तःपत्र की अपनी प्रति लाने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।

गीत १२९ (६६) और समाप्ति प्रार्थना।

नवम्बर १८ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत १४० (७७)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। “नया सर्किट सम्मेलन कार्यक्रम” का पुनर्विचार कीजिए।

१५ मि: “हमारे पास एक कार्य-नियुक्‍ति है।” सवाल और जवाब। मार्च १, १९८८, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २९-३० के अनुच्छेद १३-१६ पर संक्षिप्त रूप से टिप्पणी कीजिए।

२० मि: प्रगतिशील बाइबल अध्ययन संचालित करना। सेवा ओवरसियर द्वारा भाषण। हम बाइबल अध्ययन कार्य में ज्ञान पुस्तक लगभग एक साल से इस्तेमाल करते रहे हैं। सम्भवतः कुछ विद्यार्थियों ने इसे पहले ही समाप्त कर लिया है, जबकि अन्य लोग इस पुस्तक में काफ़ी आगे बढ़ चुके हैं। हमें ऐसे अध्ययन संचालित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जो नए लोगों को सच्चाई जल्दी से सीखने, अपने जीवन में उसे लागू करने, और कलीसिया का एक भाग बनने के लिए तैयार किए गए हैं। हमारी राज्य सेवकाई के जून १९९६ अन्तःपत्र ने शिक्षकों के रूप में प्रभावकारी बनने में हमारी मदद करने के लिए उत्तम सुझाव दिए। संक्षिप्त रूप से कुछ ऐसी बातों पर पुनर्विचार कीजिए जो हम विद्यार्थियों को कुशलतापूर्वक सिखाने के लिए कर सकते हैं, जैसे उस अन्तःपत्र के अनुच्छेद ३-१३ में चर्चा की गयी है। उसके बाद, एक सकारात्मक स्थिति लेने में उनकी मदद करने के लिए क्या करने की ज़रूरत है उस पर ध्यान केंद्रित कीजिए, जैसे अनुच्छेद १४-२२ में बताया गया है। अनुच्छेद १५, १७, २०-१ पढ़िए। कुछ सकारात्मक रिपोर्टों की चर्चा कीजिए यह दिखाते हुए कि कैसे स्थानीय प्रकाशकों द्वारा अच्छे परिणाम हासिल किए गए हैं। अधिक लोगों को बाइबल अध्ययन कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।

गीत ८५ (४४) और समाप्ति प्रार्थना।

नवम्बर २५ से आरम्भ होनेवाला सप्ताह

गीत ४६ (२०)

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। प्रश्‍न बक्स की चर्चा कीजिए। घर-पर-नहीं के सही-सही रिकार्ड रखने की ज़रूरत को विशिष्ट कीजिए।

२५ मि: “सभी जगह सुसमाचार का प्रचार कीजिए” सवाल और जवाब। बताइए कि कैसे अन्तःपत्र में विशिष्ट किए गए कुछ सुझावों को स्थानीय क्षेत्र में आयोजित करके उन्हें लागू किया जा सकता है। घर-घर के कार्य को नज़रअंदाज़ किए बिना, सभी को गवाही देने के हर अवसर के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। अनुच्छेद २३-२५ को प्रदर्शित करवाइए। अनुच्छेद ३४-३५ पढ़िए।

१० मि: दिसम्बर के लिए साहित्य भेंट का पुनर्विचार कीजिए। पृष्ठ ११-१३ के चित्र का इस्तेमाल करते हुए पुस्तक, आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं पेश कीजिए। अध्याय ११ की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए। एक ऐसे परिवार में पुस्तक वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा की भेंट को प्रदर्शित करवाइए जहाँ यीशु के जीवन पर पुस्तक स्वीकार की जाएगी, साथ ही साथ पुस्तक बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक की भेंट को भी, वैसे ही परिवार में लेकिन जिसमें बच्चे हों। जहाँ-कहीं दिलचस्पी दिखायी जाती है, पुनःभेंट के लिए निश्‍चित प्रबन्ध किए जाने चाहिए।

गीत १८० (१००) और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें