घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट जून: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है पुस्तक २० रुपए के चंदे पर। गृह बाइबल अध्ययन शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कीजिए। जुलाई और अगस्त: निम्नलिखित किसी भी ३२-पृष्ठवाले ब्रोशर को ६ रुपए के चंदे पर पेश किया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है (अंग्रेज़ी), जीवन का उद्देश्य क्या है—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है?, वह परमेश्वरीय नाम जो सर्वदा तक बना रहेगा (अंग्रेज़ी), वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा, और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: पारिवारिक सुख का रहस्य पुस्तक २० रुपए के चंदे पर।
▪ संस्था साहित्य के लिए एक-एक प्रकाशक के निवेदन स्वीकार नहीं करती है। साहित्य के लिए कलीसिया का मासिक निवेदन संस्था को भेजने से पहले, प्रिसाइडिंग ओवरसियर को हर महीने एक घोषणा का प्रबंध करना चाहिए ताकि अपने लिए साहित्य सामग्री प्राप्त करने में दिलचस्पी रखनेवाले सभी जन, साहित्य संभालनेवाले भाई को बता सकें। कृपया ध्यान रखिए कि कौन-से प्रकाशन विशेष निवेदन वस्तु हैं।
▪ जुलाई से सर्किट ओवरसियर अपनी भेंटों के दौरान, वह जन भाषण देंगे जिसका शीर्षक है, “यहोवा की स्तुति करने के लिए शिक्षण का इस्तेमाल कीजिए,” और आख़िरी भाषण होगा, “दृश्य संगठन के साथ-साथ चलिए।” गुरूवार (या शुक्रवार) के उनके पहले सेवा भाषण का शीर्षक है: “साहसी बनो और प्रचार करो!”
▪ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को कलीसिया की लेखा-परीक्षा जून १ या उसके बाद यथाशीघ्र करनी चाहिए। ऐसा किए जाने पर कलीसिया में घोषणा कीजिए।
▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:
अपनी सेवकाई को पूरा करने के लिए संगठित (१९९७ में संशोधित) —मलयालम
यहोवा के साक्षी और शिक्षण —तमिल, मलयालम
यह ब्रोशर जो कि १९९५ में अंग्रेज़ी में रिलीज़ किया गया था, अब भारतीय भाषाओं में पहली बार उपलब्ध हुआ है। हम सभी माता-पिताओं को प्रोत्साहित करते हैं कि अपने बच्चों के साथ इसका अध्ययन करें और उनके शिक्षकों को यह पेश करें। बच्चे ख़ुद भी इसकी प्रतियाँ हमेशा स्कूल ले जा सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा शिक्षकों को दे सकते हैं।