“क्या कभी सभी लोग एक दूसरे से प्रेम करेंगे?”
एक सुंदर, प्रेरक और दिलकश संदेश दुनिया-भर में १६९ भाषाओं में सुनाया जाना है। यह कौन-सा संदेश है? और उसे कैसे दिया जाएगा?
२ यह संदेश पड़ोसी के प्रेम के बारे में है। यह राज्य समाचार क्र. ३५ में पाया जाता है, जिसका शीर्षक है “क्या कभी सभी लोग एक दूसरे से प्रेम करेंगे?” यह राज्य समाचार दुनिया-भर के मौजूदा हालात की संक्षिप्त रूप से जाँच करता है और दिखाता है कि इतनी सारी दुःख-तकलीफ़ों की जड़ लोगों के बीच प्रेम की कमी है। यह समझाता है कि क्यों ख़ासकर हमारे ही समय में पड़ोसी का प्रेम ठंडा पड़ गया है और भविष्य के लिए इसका क्या मतलब है।
३ साथ ही, राज्य समाचार क्र. ३५ दिखाता है कि आज की दुनिया में जीनेवाले लाखों लोगों के बीच पड़ोसी का सच्चा प्रेम मौजूद है। यह उन लोगों की पहचान कराता है जो पुरातन-कालीन मसीहियत को—पहली-सदी की उपासना को—फिर से जगाने में हिस्सा ले रहे हैं। इस उपासना की ख़ासियत थी पड़ोसी का प्रेम, जैसे यीशु मसीह द्वारा सिखाया गया था।—लूका १०:२५-३७.
४ राज्य समाचार क्र. ३५ एक स्पष्टीकरण के साथ समाप्त होता है कि कैसे मनुष्यजाति का सारा संसार जल्द ही मसीह द्वारा परमेश्वर के राज्य प्रशासन के अधीन पड़ोसी के प्रेम को कार्यों में दिखाएगा। इस संदेश के पढ़नेवालों को ब्रोशर परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? लेने के लिए और यह सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि कैसे इस विश्व-व्यापी प्रेमपूर्ण प्रबंध का भाग बनें जिसका वर्णन परमेश्वर के वचन में विस्तृत रूप से किया गया है।
५ यह संदेश कौन देगा? दुनिया-भर में यहोवा के साक्षी अक्तूबर और नवंबर के महीने में पड़ोसी के प्रेम के इस संदेश को अपने जान-पहचानवालों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को देंगे। सभी योग्य लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है कि राज्य समाचार क्र. ३५ के जन वितरण में भाग लें।
६ इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है माँग ब्रोशर या ज्ञान पुस्तक से बाइबल अध्ययन लेने के लिए लोगों की दिलचस्पी जगाना। साथ ही, यहोवा के हरेक सेवक द्वारा दिलो-जान से की गयी कोशिश, प्रेम के परमेश्वर, यहोवा, और उसके पुत्र, यीशु मसीह के लिए शानदार गवाही बनेगी।