वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/98 पेज 2
  • जनवरी के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जनवरी के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1998
  • उपशीर्षक
  • जनवरी ५ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी १२ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी १९ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी २६ से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1998
km 1/98 पेज 2

जनवरी के लिए सेवा सभाएँ

जनवरी ५ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १०

८ मि:स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। जनवरी १३ और/या १४ के लिए किए गए क्षेत्र सेवा के प्रबंधों के बारे में बताइए।

१७ मि:“अच्छी तरह से साक्षी देने में आनंद लीजिए।” लेख पर श्रोता के साथ चर्चा। प्रभावकारी प्रस्तुति के लिए ज़रूरी बातों को विशिष्ट कीजिए: (१) दोस्ताना अंदाज़ में नमस्ते कहिए, (२) वर्तमान दिलचस्पी के किसी विषय पर टिप्पणी कीजिए या सवाल उठाइए, (३) उपयुक्‍त शास्त्र पाठ बताइए, और (४) पेश किए जानेवाले प्रकाशन में रुचि जगाइए। सुझायी गयी प्रारंभिक प्रस्तुति व उस विषय पर दी गयी पुनःभेंट को एक योग्य प्रकाशक द्वारा प्रदर्शित करवाइए।

२० मि: लहू के बारे में परमेश्‍वर के नियम का समर्थन करने के लिए अभी तैयारी कीजिए। एक योग्य प्राचीन अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्‍ति कार्ड भरने की अहमियत की चर्चा करता है। भजन १९:७ (NHT) में दिया गया ईश्‍वर-प्रेरित निर्देशन दिखाता है कि प्रेरितों १५:२८, २९ लहू के बारे में परमेश्‍वर की सिद्ध व्यवस्था की एक अभिव्यक्‍ति है। निष्ठावान उपासक इस नियम का समर्थन करने की कोशिश करते हैं। यह दस्तावेज़ ऐसा करने के आपके दृढ़संकल्प को प्रकट करता है और आपके लिए तब बोलता है जब आप अपने लिए बोलने में समर्थ नहीं होते। (नीतिवचन २२:३ से तुलना कीजिए।) नया कार्ड लहू लेने से आपके इनकार का हालिया प्रकथन है। इस सभा के पश्‍चात्‌, नया कार्ड पाने के इच्छुक बपतिस्मा-प्राप्त साक्षी साहित्य काउंटर से एक-एक कार्ड पा सकते हैं, और जिनके बपतिस्मा-रहित अवयस्क बच्चे हैं, वे उनमें से प्रत्येक के लिए एक पहचान-पत्र ले सकते हैं। इन कार्डों को आज की ही रात नहीं भरा जाना चाहिए। इन्हें घर पर सावधानी से भरा जाना चाहिए लेकिन इन पर हस्ताक्षर नहीं किया जाना चाहिए। हस्ताक्षर करना, गवाही देना, और तारीख़ डालना, यह सब काम पुस्तक अध्ययन संचालक की निगरानी में अगले कलीसिया पुस्तक अध्ययन के बाद किया जाएगा। यह इस बात को निश्‍चित करेगा कि उसके समूह में नियुक्‍त सभी सदस्य जो इस चिकित्सा निदेश-पत्र का प्रयोग करना चाहते हैं, उन्हें आवश्‍यक मदद मिले। जो गवाहों के तौर पर हस्ताक्षर करते हैं उन्हें वास्तव में कार्ड-धारक को दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करते हुए देखना चाहिए। जो व्यक्‍ति उस वक़्त मौजूद नहीं था और जो कार्ड भरकर हस्ताक्षर करना चाहते हैं, उनको संचालक/प्राचीन द्वारा अगली सेवा सभा में सहायता दी जाएगी, जब तक कि सभी बपतिस्मा-प्राप्त प्रकाशक अपने-अपने कार्ड उचित रूप से भर नहीं लेते। (अक्‍तूबर १५, १९९१ के पत्र पर पुनःविचार कीजिए।) इस कार्ड की भाषा को अपनी परिस्थितियों और विश्‍वासों के अनुकूल बनाकर, बपतिस्मा-रहित प्रकाशक अपने और अपने बच्चों के उपयोग के लिए स्वयं अपना निदेश-पत्र लिख सकते हैं।

गीत १४२ व समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी १२ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १२५

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट।

१५ मि: “परचियों का अच्छा इस्तेमाल कीजिए।” श्रोतागण के साथ चर्चा। दिसंबर १, १९९६, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ १३, अनुच्छेद १५ में दिया गया अनुभव शामिल कीजिए। यदि कलीसिया अब तक परचियों का इस्तेमाल नहीं कर रही थी, लेकिन हाल ही में इन्हें मँगाया है, तब बताइए कि वे जल्द ही आ जाएँगी।

२० मि: “यहोवा असीम सामर्थ देता है।” सवाल व जवाब। [w९० ७/१५ १९, अनुच्छेद १५-१६ (अंग्रेज़ी) देखिए।] प्रबंध कीजिए कि कुछ जन ऐसे प्रोत्साहक अनुभव बताएँ जो दिखाते हैं कि यहोवा ने कैसे उन्हें शक्‍ति दी।

गीत ८१ व समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी १९ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। जनवरी २६ के लिए क्षेत्र सेवा के प्रबंधों के बारे में बताइए।

१५ मि: स्थानीय ज़रूरतें।

२० मि: पारिवारिक अध्ययन जो आनंद लाता है। विवाहित जोड़ा अपने परिवार की आध्यात्मिक ज़रूरतों के बारे में चर्चा करता है। एक नकारात्मक तरीक़े से अपने बच्चों पर पड़ रहे सांसारिक प्रभावों के बारे में चिंतित, वे अपने बच्चों की आध्यात्मिकता को मज़बूत करने की ज़रूरत को महसूस करते हैं, लेकिन वे स्वीकार करते हैं कि उनका पारिवारिक अध्ययन अनियमित व अकसर निष्प्रभावी रहा है। एकसाथ मिलकर अर्थपूर्ण पारिवारिक अध्ययन संचालित कैसे करना है, इस पर वे अगस्त १, १९९७, प्रहरीदुर्ग, पृष्ठ २६-९ में दी गयी सलाहों पर पुनर्विचार करते हैं। दोनों ही अपने बच्चों की आध्यात्मिक हित को सुरक्षित रखने में इन सलाहों पर अमल करने के दृढ़संकल्पी हैं।

गीत १४६ व समाप्ति प्रार्थना।

जनवरी २६ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १८७

१२ मि: स्थानीय घोषणाएँ। फरवरी के लिए साहित्य पेशकश पर पुनर्विचार कीजिए। सर्वदा जीवत रहना, ज्ञान, व पारिवारिक सुख पुस्तकों से एकाध ऐसे मुद्दे बताइए जो इन्हें पेश करते वक़्त सहायक होंगे।

१५ मि: “यहोवा की उपासना के स्थान के लिए आदर दिखाइए।” सवाल व जवाब। एक प्राचीन इसे संभालेगा, जो कृपापूर्ण तरीक़े से इसे स्थानीय रूप से लागू करेगा।

१८ मि: विश्‍वव्यापी साक्षी कार्य में अपने हिस्से की रिपोर्ट देना। [अपनी सेवकाई (अंग्रेज़ी) पुस्तक, पृष्ठ १००-२, १०६-१० पर आधारित] सचिव द्वारा भाषण व चर्चा। नियमित रूप से अपने कार्य की रिपोर्ट देने के बारे में शास्त्रीय पूर्वोदाहरण दिखाने के बाद, वह उपशीर्षक “हम अपनी क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट क्यों देते हैं” पर पुनर्विचार करने के लिए दो सहायक सेवकों को आमंत्रित करेगा। फिर सचिव सही-सही रिपोर्टों को तत्परता से डालने की अहमियत पर ज़ोर देगा। निजी लक्ष्य रखना क्यों लाभदायक है, वह इसके कारण बताएगा और अंत में साक्षी कार्य में पूरा-पूरा हिस्सा लेनेवालों को मिली आशीषों के बारे में प्रोत्साहक टिप्पणी करेगा।

गीत १८९ व समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें