पत्रिकाएँ राज्य की घोषणा करती हैं
यहोवा के साक्षी होने के नाते हम जोश के साथ परमेश्वर के राज्य का प्रचार करने के लिए मशहूर हैं। हम जो प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ वितरित करते हैं, ये परमेश्वर का उद्देश्य सीखने के लिए लाखों लोगों की मदद करने में ज़बरदस्त भूमिका निभाती हैं। इनमें जो संदेश है, वाकई सुसमाचार है क्योंकि यह मानवजाति की एकमात्र आशा परमेश्वर के स्वर्गीय राज्य की घोषणा करता है।
२ ये पत्रिकाएँ लोगों की असल ज़रूरतों—भावात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक ज़रूरतों—पर बात करती हैं। जहाँ हर कहीं नैतिक और पारिवारिक स्तर गिर रहे हैं, वहीं प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! यह बताते हुए कि कैसे बाइबल के सिद्धांतों पर अमल करें, जीवन के स्तर को बेहतर बनाने में लोगों की मदद करती हैं। अप्रैल और मई के दौरान लोगों को इन पत्रिकाओं का अभिदान पेश करना हमारे लिए खुशी की बात होगी।
३ ये वाकई आकर्षित करती हैं: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! दुनिया की तकरीबन सभी भाषाओं में मौजूद हैं। इसी कारण हमारी पत्रिकाएँ सरनाम हैं। यहाँ कुछ कारण दिए गए हैं कि क्यों लोग इनकी ओर आकर्षित होते हैं:
◼ खराई और सच्चाई की पत्रिका होने के नाते ये स्पष्ट रूप से अच्छे और बुरे में अंतर बताती हैं।
◼ ये आनेवाले धर्मी परादीस की आशा देती हैं जो परमेश्वर के वादे पर आधारित है कि पृथ्वी उसके राज्य शासन के अधीन होगी।
◼ अलग-अलग किस्म के समयोचित विषय प्रस्तुत किए जाते हैं, जो हर पृष्ठभूमि और संस्कृति के लोगों को आकर्षित करते हैं।
◼ लेख संक्षिप्त, शैक्षणिक, यथार्थ होते हैं और इनमें किसी प्रकार की पूर्वधारणा नहीं होती और न ही समझौता किया जाता है।
◼ आकर्षक चित्र तुरंत ही दिलचस्पी जगाते हैं और सरल भाषा शैली पत्रिकाओं को पढ़ना आसान कर देती है।
४ इन्हें व्यापक रूप से वितरित कीजिए: पत्रिकाओं को प्रभावकारी तरीके से वितरित करना बहुत हद तक हमारी परिश्रमपूर्वक तैयार की गई प्रस्तुति, हमारी समय सारणी और प्रचार कार्य के हमारे अच्छे आयोजन पर निर्भर है। हमारी राज्य सेवकाई १९९६ के जनवरी और अक्तूबर के अंकों में व्यवहारिक सुझाव दिए गए थे जिन पर पुनर्विचार कर उन्हें लागू करना अच्छा होगा।
५पत्रिकाओं से खुद परिचित होइए: हर अंक को पढ़ते वक्त आप ऐसे यक्ति के बारे में सोचिए जिसकी दिलचस्पी यह पत्रिका जगा सकती है। खास मुद्दों या शास्त्रवचनों को ढूँढ़िए जिनका हवाला आप अपनी प्रस्तुति में दे सकें। ऐसे प्रश्न के बारे में सोचिए जिसे आप वार्तालाप शुरू करने और विषय में दिलचस्पी जगाने के लिए पूछ सकें।
६व्यक्ति के अनुसार अपनी प्रस्तुति बदलिए: ऐसी प्रस्तुति तैयार कीजिए जो सरल हो और जिसमें फेर-बदल किया जा सके ताकि किसी पुरुष, स्त्री, बुज़ुर्ग या जवान या किसी परिचित या अजनबी के हिसाब से ढाला जा सके।
७ प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करने के लिए हमेशा तैयार रहिए: चूँकि पत्रिकाएँ आसानी से ब्रीफकेस, पर्स यहाँ तक कि कोट की जेब में रखी जा सकती हैं, हम इन्हें सफर में या खरीदारी करते वक्त अपने साथ ले जा सकते हैं। रिश्तेदारों, पड़ोसियों, सहकर्मियों, सहपाठियों या शिक्षकों से बात करते समय इन्हें पेश कीजिए। हफ्ते में एक दिन पत्रिका वितरण के लिए रखिए।
८पत्रिकाओं के लिए कदरदानी दिखाइए: इनका महत्त्व कभी कम नहीं होता। समय के गुज़रने से इनमें पाए जानेवाले संदेश की अहमियत कम नहीं होती। बेशक, जितनी पत्रिकाएँ हम लेते हैं अगर हम उन सभी को वितरित करने का विशेष प्रयास करें, तो पुराने अंक हमारे शेल्फ पर जमा नहीं होंगे।
९ सड़क गवाही प्रभावकारी है: ज़्यादा लोगों को पत्रिकाएँ पेश करने का यह एक सबसे अच्छा तरीका है। कुछ प्रकाशक खरीदारी के दिनों में नियत दूरी पर खड़े होकर भीड़ भरी सड़कों पर कार्य करते हैं।
१० व्यवसायिक क्षेत्र फलदायक है: दुकान-दुकान गवाही कार्य करते वक्त हमें बहुत कम घर-पर-नहीं मिलते हैं। अधिकांश व्यवसायिक लोग सभ्य होते हैं और बहुतेरे खुशी से पत्रिकाएँ और अभिदान स्वीकार कर लेते हैं। ऐसे लेख विशिष्ट कीजिए जो संपर्क किए जा रहे खास व्यवसाय के लिए उपयुक्त हों।
११ पत्रिका मार्ग से बाइबल अध्ययन मिल सकता है: अगर व्यक्ति अभिदान स्वीकार नहीं करता परंतु बड़ी उत्सुकता से पत्रिकाओं की एकल प्रतियाँ स्वीकार करता है, तो उसके पास दोबारा जाकर अगले अंक पेश करना उचित होगा। हमें नियमित रूप से पुनःभेंट मात्र पत्रिकाएँ पेश करने के लिए नहीं वरन् बाइबल में उस व्यक्ति की दिलचस्पी जगाने के लिए भी करनी चाहिए। पत्रिका मार्ग एक बहुत अच्छा ज़रिया है जिससे बाइबल अध्ययन मिल सकता है।
१२ अप्रैल और मई का पूरा-पूरा लाभ उठाइए: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! ने लाखों कदरदान पाठकों का विश्वास जीता है। ये राज्य की घोषणा करने में इतनी प्रभावकारी हैं कि इन्हें अपने साथ ले जाने और हर अवसर पर इन्हें पेश करने की बात हमें ध्यान में रखनी चाहिए। ऐसा हो कि अभिदान पेश करने में और पत्रिका वितरण में अप्रैल और मई के महीने बेहतरीन साबित हों!