प्रकाशकों की क्रेडिट पॉलिसी में तबदीली
यह सुविधा अब मात्र नियमित रूप से क्षेत्र में उपयोग किए जानेवाले साहित्य के लिए उपलब्ध होगी। खास निवेदन साहित्य के लिए प्रकाशक को उधार नहीं दिया जाएगा।
क्योंकि प्रकाशकों/पायनियरों द्वारा ऑडर किए गए महँगे साहित्य को मँगाने पर तब कई कलीसियाओं ने मुश्किल का सामना किया है जब वे लोग कलीसिया छोड़कर चले जाते हैं, इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि साहित्य सेवक ऑर्डर लेते वक्त ही प्रकाशक/पायनियर से उनके खास निवेदन साहित्य के पूरे पैसे ले ले।