वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/98 पेज 2
  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1998
  • उपशीर्षक
  • अगस्त ३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त १० से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त १७ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त २४ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त ३१ से आरंभ होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1998
km 8/98 पेज 2

अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

अगस्त ३ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत २१६

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। देश की और अपनी कलीसिया की अप्रैल क्षेत्र सेवा रिपोर्ट के बारे में बताइए।

१५ मि: “क्या अगस्त का महीना एक खास महीना होगा?” सवाल और जवाब। अगस्त के महीने में और नए सेवा वर्ष के हर महीने में सभी को सेवकाई में भाग लेने का प्रोत्साहन दीजिए।

२० मि: “दिल और दिमाग पर असर करे इस तरह ब्रोशरों का इस्तेमाल कीजिए।” श्रोताओं के साथ चर्चा। इन सालों के दौरान प्रकाशित किए गए उन ब्रोशरों पर संक्षिप्त में पुनर्विचार कीजिए जिनसे लोगों को बाइबल में दी गई महत्त्वपूर्ण शिक्षाओं की जानकारी मिलती है। (वॉचटावर पब्लिकेशन्स इंडॆक्स १९८६-१९९५, पेज ६५२-३ देखिए।) इस महीने के ब्रोशरों की जानकारी दीजिए और चर्चा कीजिए कि किस प्रकार के लोग इन ब्रोशरों में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। एक या दो प्रस्तावनाएँ प्रदर्शित करवाइए।

गीत १९१ और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त १० से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत १२७

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट। अगस्त में क्षेत्र सेवकाई में भाग लेनेवाले सभी प्रकाशकों के लक्ष्य के बारे में बताइए।

१५ मि: स्थानीय ज़रूरतें।

२० मि: “नौजवानो—अपने स्कूल से पूरा-पूरा लाभ उठाओ।” सवाल और जवाब। इसमें अप्रैल ८, १९९२ सजग होइए! (अंग्रेज़ी), पेज १७-१९ और जून १, १९९२ प्रहरीदुर्ग, पेज २५-२८ से उपयुक्‍त टिप्पणी शामिल कीजिए।

गीत ३७ और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त १७ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत १६३

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। श्रोताओं से पूछिए कि जिन लोगों को सड़क पर, पार्क में या कहीं और गवाही दी जाती है उनके पास दोबारा जाने के लिए उनका नाम और पता कैसे माँगा जा सकता है।

३५ मि: “चेला बनाने के ज़रूरी काम में बदलता नज़रिया” सवाल और जवाब। अनुच्छेद ५, १० और ११ पढ़िए। कलीसिया के बाइबल अध्ययन कैसे चल रहे हैं इस पर पुनर्विचार कीजिए। अध्ययन संचालित करनेवाले सभी लोगों को जून १९९६ की हमारी राज्य सेवकाई का इंसर्ट पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कीजिए ताकि वे अपने सिखाने की कुशलता को निखार सकें। उस इंसर्ट के अनुच्छेद ५ और २५ पर विचार कीजिए।

गीत १०८ और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त २४ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत २१३

१२ मि: स्थानीय घोषणाएँ। जुलाई १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई में दिए गए बक्स पर विचार कीजिए जिसका शीर्षक है, “बीस हज़ार।” अगस्त में केवल एक सप्ताह बचा है इसलिए महीना खत्म होने से पहले सेवकाई में सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। सभी को ३० अगस्त या कम-से-कम ३१ अगस्त तक, अगस्त महीने की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। कलीसिया पुस्तक अध्ययन के संचालक को जाँच करनी चाहिए कि उसके समूह के हर व्यक्‍ति ने अपनी रिपोर्ट डाली है या नहीं ताकि सैक्रेटरी ३ सितंबर तक सभी रिपोर्टों की गिनती ले सके। “नए खास सम्मेलन दिन का कार्यक्रम” पर विचार कीजिए।

१८ मि: पायनियर सेवा में कैसे बने रहें। सितंबर १५, १९९३ प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी) के पेज २८-३१ पर आधारित भाषण। ऐसे पायनियर का इंटरव्यू लीजिए जिसने गंभीर समस्याओं से निपटना सीखा है और पायनियर-कार्य जारी रखा है।

१५ मि: हमारी राज्य सेवकाई का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। श्रोताओं के साथ चर्चा। हाल की हमारी राज्य सेवकाई में से कुछ उदाहरण लीजिए और बताइए कि हमें कैसे इससे सही समय के अनुसार जानकारी मिलती है और कौन-कौन से लाभ मिलते हैं: (१) ऐसे लेख जो हमें सेवकाई में नियमित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं; (२) ऐसे अनुभव जो हमें पवित्र सेवा में प्रोत्साहित करते हैं; (३) ऐसे सुझाव जो सुसमाचार को प्रभावशाली रूप से पेश करने में हमारी मदद करते हैं; (४) उपलब्ध नए प्रकाशनों की घोषणाएँ जो हमारे क्षेत्र के लिए उपयोगी हैं; (५) सेवा रिपोर्टें जो राज्य कार्य की हमारी प्रगति दिखाती हैं; (६) ईश्‍वरशासनिक समाचार जो संसार भर में हो रही प्रगति के बारे में रिपोर्ट देते हैं; (७) ऐसी घोषणाएँ और सारणियाँ जो हमें भविष्य में होनेवाले कार्यक्रमों की सही-सही जानकारी देती हैं; (८) प्रश्‍न बक्स जो गंभीर विषयों पर जवाब देते हैं; और (९) ऐसे इंसर्ट जो हमारी आध्यात्मिक ज़रूरतों के प्रति हमें सचेत रखने के लिए अधिवेशनों, विशेष अभियानों और अन्य बातों के बारे में बताते हैं। सभी को हर अंक पढ़ने, उसके सुझावों को लागू करने, उसे सेवा सभा और क्षेत्र सेवा की सभाओं में साथ लाने और भविष्य में इस्तेमाल के लिए निजी फाइलों में सँभालकर रखने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।

गीत २१० और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त ३१ से आरंभ होनेवाला सप्ताह

गीत ६५

१२ मि: स्थानीय घोषणाएँ। सितंबर की साहित्य भेंट के बारे में बताइए। “हमें परमेश्‍वर का नाम क्यों प्रयोग करना चाहिए?” इस प्रश्‍न पर संक्षिप्त में एक प्रदर्शन करवाइए। ज्ञान किताब का इस्तेमाल करते हुए अध्याय ३, अनुच्छेद ६ से इसका जवाब दीजिए।

१५ मि: “अगुवाई करनेवाले ओवरसियर—प्रिसाइडिंग ओवरसियर।” प्रिसाइडिंग ओवरसियर द्वारा भाषण। अपनी ज़िम्मेदारियों के बारे में चर्चा करने के बाद, भेड़ों की रखवाली के काम में प्राचीनों को सहयोग देने के लिए वह कलीसिया की प्रशंसा करता है।

१८ मि: स्कूल की समस्याओं से निपटने के लिए अपने बच्चों की मदद कीजिए। प्राचीन ऐसे दो या तीन माता-पिताओं से चर्चा करता है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं। अगस्त ८, १९९४ सजग होइए! (अंग्रेज़ी) पेज ५-७ में दी गई बच्चों की कुछ आम समस्याओं पर संक्षिप्त में टिप्पणी कीजिए। फिर पेज ८-१० से बताते हुए चर्चा कीजिए कि माता-पिता अपने बच्चों की रक्षा कैसे कर सकते हैं और उनके टीचरों के साथ एक अच्छा संबंध कैसे बनाए रख सकते हैं।

गीत २४ और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें