घोषणाएँ
◼ अगस्त के लिए साहित्य भेंट: निम्नलिखित कोई भी ३२ पृष्ठवाला ब्रोशर पेश किया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है (अंग्रेज़ी), जीवन का उद्देश्य क्या है—आप इसे कैसे पा सकते हैं? और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। जहाँ उचित हो वहाँ इन ब्रोशरों को पेश किया जा सकता है, जैसे क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अंग्रेज़ी), परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्व में हैं? (अंग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। नहीं तो, सृष्टि (अंग्रेज़ी) या सर्वदा जीवित रहना पुस्तक को पेश किया जा सकता है। अक्तूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के लिए अभिदान। जहाँ अभिदान स्वीकार नहीं किया जाता है वहाँ प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! की प्रतियाँ पेश की जा सकती हैं।
नवंबर: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है।
◼ हम सभी प्रकाशकों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे अगस्त महीने की क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट अपनी कलीसिया में रविवार ३० अगस्त तक या कम-से-कम सोमवार ३१ अगस्त तक डाल दें। इसके बाद कलीसिया के सैक्रेटरी को पूरी कोशिश करनी चाहिए कि कलीसिया की रिपोर्ट (S-1) संस्था को गुरुवार ३ सितंबर तक पोस्ट कर दे ताकि सेवा वर्ष की सालाना रिपोर्ट जमा करने के लिए यह हम तक समय पर पहुँच जाए।
◼ हर कलीसिया को तीन साहित्य सूची फॉर्म (S-AB-18) मिलेंगे। कलीसिया के साहित्य के स्टॉक की इंवेन्टरी के लिए कलीसिया के सैक्रेटरी को लिटरेचर सर्वेन्ट से अगस्त की शुरूआत में ही मिलकर महीने के अंत की कोई तारीख तय कर लेनी चाहिए। स्टॉक में जितना भी साहित्य है उसकी सही गिनती ले लेनी चाहिए और उसकी कुल संख्या साहित्य सूची फॉर्म पर लिख देनी चाहिए। कुल उपलब्ध पत्रिकाओं की जानकारी मैगज़ीन सर्वेन्ट से ली जा सकती है। बिना देर किए सोसाइटी को कृपया सितंबर ६ तक ओरिजिनल कॉपी भेज दीजिए। अपने फाइलों में उसकी एक कार्बन कॉपी रखिए। तीसरी कॉपी को वर्क-शीट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। सैक्रेटरी को इंवेन्टरी का निरीक्षण करना चाहिए और भरे गए फार्म की जाँच प्रिसाइडिंग ओवरसियर को करनी चाहिए। सैक्रेटरी और प्रिसाइडिंग ओवरसियर फार्म पर हस्ताक्षर करेंगे।
◼ कलीसिया का सैक्रेटरी भी कलीसिया विश्लेषण रिपोर्ट फॉर्म (S-10) भरने के लिए आँकड़े इकट्ठा करेगा। वह रिपोर्ट बनाने में मदद कर रहे किसी प्राचीन या सहायक सेवक को अच्छी तरह निर्देशन देगा ताकि प्रकाशक रिकार्ड कार्डों (S-21) से ज़रूरी जानकारी को सही-सही लिया जा सके। फॉर्म भरने से पहले कृपया उसमें दिए गए सभी निर्देशनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए। कलीसिया विश्लेषण रिपोर्ट फॉर्म को सही और साफ-साफ भरना चाहिए और सर्विस कमेटी को हस्ताक्षर करने से पहले ध्यानपूर्वक इसकी जाँच कर लेनी चाहिए। कृपया सितंबर १० तक ओरिजिनल S-10 फॉर्म संस्था को भेज दीजिए; इसकी एक कार्बन कॉपी अपनी फाइल में रखिए।
◼ नियमित पायनियर सेवा के लिए भरी गई सारी अर्ज़ियों पर कलीसिया की सर्विस कमेटी को तुरंत ध्यान देना चाहिए। सर्विस कमेटी को किसी की अर्ज़ी यह जाँचने के लिए रोककर नहीं रखनी चाहिए कि अर्ज़ी भरनेवाला घंटे की माँग पूरी कर पाएगा या नहीं। पायनियर-कार्य शुरू करने के लिए बताई गई तारीख के बाद अगर अर्ज़ी मिलती है तो मंज़ूरी देते वक्त संस्था तारीख को बदल कर वर्तमान तारीख डालेगी। संस्था अर्ज़ी में बताई गई तारीख को तभी मंजूरी देती है जब कोई गंभीर वज़ह हो। अगर कोई गंभीर वज़ह हो तो अर्ज़ी के साथ एक पत्र भी भेजना चाहिए।—अक्तूबर १९८६ की हमारी राज्य सेवकाई (अंग्रेज़ी) के इंसर्ट का अनुच्छेद २४-६ देखिए।
◼ जुलाई १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई की घोषणाओं में बताया गया था कि सितंबर २१ से शुरू होनेवाले सप्ताह से, कलीसिया पुस्तक अध्ययन में माँग ब्रोशर का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद जीवन का उद्देश्य क्या है—आप इसे कैसे पा सकते हैं? और क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है? का अध्ययन किया जाएगा।
◼ पुनः उपलब्ध प्रकाशन:
अपनी सेवकाई को पूरा करने के लिए संगठित (रिवाइज़्ड) — अंग्रेज़ी
एम्फ़ैटिक डायग्लॉट — अंग्रेज़ी
किंगडम इंटरलीनियर — अंग्रेज़ी
पवित्र शास्त्र का नया संसार अनुवाद, (बड़ी मुद्रा) [चार खंड़ों का सॆट] — अंग्रेज़ी
द बाइबल इन लीविंग इंग्लिश