वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/98 पेज 2
  • दिसंबर के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • दिसंबर के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1998
  • उपशीर्षक
  • दिसंबर ७ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर १४ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर २१ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • दिसंबर २८ से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1998
km 12/98 पेज 2

दिसंबर के लिए सेवा सभाएँ

दिसंबर ७ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १८६

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

१५ मि: “हमें बार-बार जाना चाहिए।” सवाल और जवाब। यहेजकेल ३:१७-१९ का ज़िक्र करते हुए चेतावनी देते रहने की हमारी ज़िम्मेदारी पर ज़ोर दीजिए।

२० मि: “न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन पेश करना।” एक भाई दो या तीन काबिल प्रकाशकों के साथ लेख की चर्चा करता है। ऑल स्क्रिपचर्स्‌ किताब के पेज ३२७-३१ से कुछ उपयुक्‍त बातें बताइए। दिसंबर की साहित्य पेशकश कैसे की जा सकती है, प्रदर्शित करके दिखाइए।

गीत १७६ और समाप्ति प्रार्थना।

दिसंबर १४ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत २०६

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। लेखा रिपोर्ट। इस बारे में सुझाव दीजिए कि लोग जब सांसारिक त्योहारों की शुभकामनाएँ देते हैं तो हमें कैसे सूझ-बूझ से जवाब देना चाहिए। अगर कलीसिया के पास सर्वश्रेष्ठ मनुष्य या ग्रेट टीचर किताबों का स्टॉक है तो बताइए कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान प्रचार कार्य में उनका अच्छा इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। दिसंबर २५ और जनवरी १ के दिनों पर क्षेत्र-सेवकाई के लिए किए गए खास इंतज़ामों के बारे में बताइए।

१५ मि: “अगुवाई करनेवाले ओवरसियर—वॉचटावर स्टडी कंडक्टर।” वॉचटावर स्टडी कंडक्टर द्वारा भाषण। वह समझाता है कि उसकी क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ हैं और किस तरह इस स्टडी में हाज़िर होनेवाले सभी लोग अपने जवाबों से इसे दिलचस्प बना सकते हैं और दूसरों का ज्ञान बढ़ाकर उन्हें आध्यात्मिक रूप से मज़बूत कर सकते हैं।—आवर मिनिस्ट्री, पेज ६७ देखिए।

२० मि: “वे देख सकते हैं कि हम अलग हैं।” सवाल और जवाब। हमें अलग दिखानेवाले हर खास गुण पर कुछ देर चर्चा कीजिए। समझाइए कि किस तरह इस जानकारी का इस्तेमाल करके हम दिलचस्पी दिखानेवालों को संगठन की ओर ला सकते हैं और उन्हें दिखा सकते हैं कि किस तरह सच्चाई उन लोगों में मसीही गुण पैदा करती है जो उसके मुताबिक जीते हैं।

गीत १४६ और समाप्ति प्रार्थना।

दिसंबर २१ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १६३

८ मि: स्थानीय घोषणाएँ। अगर आपकी कलीसिया नए साल के लिए सभाओं का समय बदलनेवाली है तो सभी को प्रोत्साहित कीजिए कि उस बदले हुए समय पर सभाओं में नियमित रूप से हाज़िर होते रहें। प्रकाशकों को याद दिलाएँ कि अगर समय बदला जाता है तो वे अपने बाइबल विद्यार्थियों और दिलचस्पी दिखानेवालों को इसके बारे में बताएँ। सभी प्रकाशकों को प्रोत्साहित कीजिए कि वे हमारी राज्य सेवकाई की अपनी कॉपियाँ, खासकर इंसर्ट सँभालकर रखें। शायद भविष्य में हम इन इंसर्टों का हवाला दें। सभी को याद दिलाएँ कि वे अगले सप्ताह की सेवा सभा के लिए मई १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई का इंसर्ट साथ लाएँ।

१२ मि: स्थानीय ज़रूरतें।

२५ मि: “यहोवा की सेवा की बुनियाद पर अपनी ज़िंदगी का निर्माण कीजिए।” सवाल और जवाब। एक ऐसे अविवाहित व्यक्‍ति और एक परिवार के मुखिया का इंटरव्यू लीजिए जो हर हफ्ते प्रचार काम में नियमित रूप से भाग लेने के टाइम-टेबल को अमल करने में कामयाब हुए हैं। उन्हें बताने के लिए कहिए कि आध्यात्मिक बातों को ज़िंदगी में पहला स्थान देने के लिए खुद अच्छी तरह व्यवस्थित होना कितना ज़रूरी है।

गीत ११९ और समाप्ति प्रार्थना।

दिसंबर २८ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १७८

१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। सबको दिसंबर की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट देने की याद दिलाइए। जनवरी में साहित्य पेशकश के लिए उपलब्ध पुरानी किताबें दिखाइए। प्रकाशकों को प्रोत्साहित कीजिए कि वे आनेवाले शनिवार-रविवार के प्रचार कार्य में देने के लिए कुछ पुरानी किताबें ले जाएँ।

१० मि: “१९९९ के ईश्‍वरशासित सेवकाई स्कूल कार्यक्रम से फायदा उठाइए।” स्कूल ओवरसियर द्वारा भाषण। कुछ प्रकाशकों से बताने के लिए कहिए कि उन्हें “अतिरिक्‍त बाइबल-पठन तालिका” के मुताबिक बाइबल पढ़ने से कौन-से लाभ मिले हैं। सभी को हर रोज़ परमेश्‍वर का वचन बाइबल पढ़ने का प्रोत्साहन दीजिए।

२५ मि: “ज़रूरत है—अधिक बाइबल अध्ययनों की।” सर्विस ओवरसियर मई १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट पर चर्चा करता है। मई १९९८ के बाद से बाइबल स्टडी के काम में हुई तरक्की पर चर्चा कीजिए। जिनके पास एक भी बाइबल स्टडी नहीं है उन्हें समय-समय पर इस इंसर्ट में बतायी गई बातों पर प्रार्थनापूर्वक गौर करने का प्रोत्साहन दीजिए। कलीसिया के प्रकाशकों को प्रोत्साहित कीजिए कि वे और ज़्यादा बाइबल स्टडी हासिल करें चाहे उनके पास पहले से ही एक बाइबल स्टडी क्यों न हो।

गीत १९५ और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें