जनवरी के लिए सेवा सभाएँ
जनवरी ४ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत ३६
१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अगर जनवरी १ से सभाओं का समय बदल गया है तो सभी को हैंडबिल का प्रयोग करने के लिए कहिए जिसमें सभाओं का नया समय छापा गया हो।
१५ मि: “पुरानी किताबों का अच्छा इस्तेमाल कीजिए।” सवाल और जवाब। कलीसिया में रखी पुरानी किताबों के बारे में बताइए। बताइए कि उनमें कौन-सी खास बातें हैं और उन्हें कैसे पेश किया जा सकता है। जनवरी के दौरान क्षेत्र-सेवा में और जब कभी लोगों से बात करने का मौका मिले, इन किताबों को पेश करने के लिए सभी को प्रोत्साहित कीजिए। इसे पेश करने का सरल तरीका बताने के लिए एक छोटा-सा प्रदर्शन करवाइए।
२० मि: बिना लहू लिये इलाज करने के कानूनी हक का इस्तेमाल करना। (प्रेरि. १५:२८, २९) किसी योग्य प्राचीन द्वारा एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड के महत्त्व पर भाषण। इस सभा के बाद बपतिस्मा-प्राप्त साक्षियों को नया कार्ड दिया जाएगा और जिनके बपतिस्मा-रहित नाबालिग बच्चे हैं, उनके हर बच्चे के लिए एक आइडैंटिटी-कार्ड दिया जाएगा। ये कार्ड आज रात नहीं भरे जाने चाहिए। इन्हें ध्यान से घर पर भरना चाहिए लेकिन हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए। अगली बुक स्टडी खत्म होने के बाद बुक स्टडी लेनेवाले भाई की निगरानी में सभी कार्डों पर गवाहों के सामने हस्ताक्षर किए जाने चाहिए और तारीख डाली जानी चाहिए। हस्ताक्षर करने से पहले आप देख लीजिए कि कार्ड ठीक से भरे हों। यह निश्चित कीजिए कि गवाहों के तौर पर हस्ताक्षर करनेवाले, कार्ड-धारक को दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करते हुए देखें। बपतिस्मा-रहित प्रकाशक अपने और अपने बच्चों के लिए इस कार्ड के शब्दों में थोड़ा-बहुत फेरबदल करके अपनी परिस्थितियों और विश्वासों के मुताबिक खुद एक डाइरॆक्टिव लिख सकते हैं। बुक स्टडी लेनेवाले भाई को अपने ग्रूप के लोगों की एक सूची बनाकर यह देख लेना चाहिए कि उसके ग्रूप के सभी लोगों को एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड भरने में ज़रूरी मदद मिली है।
गीत ६१ और समाप्ति प्रार्थना।
जनवरी ११ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत ८८
१० मि: स्थानीय घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट।
२० मि: “यहोवा के मार्ग पर चलते रहने का—हमारा संकल्प।” एक भाषण। सभी को कलीसिया की पाँचों सभाओं में नियमित रूप से हाज़िर होने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।
१५ मि: “धीरज धरो।” परिवार के सदस्यों के बीच एक चर्चा। प्रचार काम में और ज़्यादा धीरज दिखाने के तरीकों के बारे में वे बात करते हैं। जून १५, १९९५ के पेज १२ से प्रहरीदुर्ग की कुछ उपयुक्त बातें बताइए।
गीत १३५ और समाप्ति प्रार्थना
जनवरी १८ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत १६९
५ मि: स्थानीय घोषणाएँ।
१० मि: स्थानीय ज़रूरतें।
१५ मि: “अगुआई करनेवाले ओवरसियर—कलीसिया के बुक स्टडी कंडक्टर।” अच्छी मिसाल रखनेवाले एक बुक स्टडी कंडक्टर द्वारा भाषण जो अपनी ज़िम्मेदारियों के बारे में बताता है। वह बताता है कि इस काम से कैसे कलीसिया का आध्यात्मिक हित होता है और उसकी प्रगति होती है। ऑर्गनाइज़्ड् टू अकंप्लिश आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज ४३-५, ७४-६ से मुख्य मुद्दे बताइए।
१५ मि: महत्त्वपूर्ण बातों को प्राथमिकता दीजिए! प्राचीन द्वारा भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। यह विषय सितंबर १, १९९८ की प्रहरीदुर्ग के पेज १९-२१ के लेख से लिया गया है।
गीत १९७ और समाप्ति प्रार्थना।
जनवरी २५ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत २०१
१० मि: स्थानीय घोषणाएँ।
१५ मि: “पायनियरों के घंटों की माँग में परिवर्तन।” प्राचीन द्वारा भाषण। कलीसिया में पायनियरों की सराहना कीजिए तथा मार्च, अप्रैल और मई के दौरान प्रचार काम में अघिक हिस्सा लेने की बात मन में रखते हुए और अधिक प्रकाशकों को सहयोगी और नियमित पायनयिर सेवा करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। हमारी राज्य सेवकाई के फरवरी १९९७ और जुलाई १९९८ के ईंसर्ट से कुछ बातें शामिल कीजिए।
२० मि: क्या आप प्रतिदिन शास्त्रवचनों की जाँच करते हैं? भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। हर साल संस्था शास्त्रवचनों की जाँच करना पुस्तिका देती है। क्या आप खुद या पूरा परिवार मिलकर इस पुस्तिका का अच्छा उपयोग करते हैं? हमें क्यों हर दिन के शास्त्रवचन पर चर्चा करनी चाहिए इसके लाभ बताइए। प्रतिदिन शास्त्रवचनों की जाँच करना—१९९९ के प्राक्कथन के पेज ३-४ में दिए गए विषय पर चर्चा कीजिए। कुछ प्रकाशकों से यह बताने के लिए कहिए कि वे और उनके परिवार बिना नागा, हर दिन के वचन और उसके साथ दी गई टिप्पणियों पर चर्चा करने के लिए कौन-से खास प्रयास करते हैं।
गीत २२५ और समाप्ति प्रार्थना।