वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/99 पेज 3
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1999
हमारी राज-सेवा—1999
km 1/99 पेज 3

घोषणाएँ

◼ जनवरी के लिए साहित्य की पेशकश: आधी कीमत या विशेष कीमत की सूची में दी गई कोई भी १९२ पेजवाली पुरानी किताब। प्राचीनों के लिए सूचना: संस्था के पास कौन-सी पुरानी किताबें मौजूद हैं, यह जानने के लिए कृपया अक्‍तूबर १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई देखिए। भविष्य में इस्तेमाल के लिए भी आप इन किताबों को मँगा सकते हैं। फरवरी: पारिवारिक सुख का रहस्य। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर जे जाता है। बाइबल स्टडी शुरू करने के लिए खास कोशिश की जाएगी। अप्रैल: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के लिए अभिदान। दिलचस्पी दिखानेवालों के लिए माँग ब्रोशर तैयार रखिए और बाइबल स्टडी शुरू करने की कोशिश कीजिए।

◼ जनवरी ४ के सप्ताह में होनेवाली सेवा सभा में उपस्थित सभी बपतिस्मा-प्राप्त प्रकाशकों को एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड और उनके बच्चों के लिए आइडैंटिटी-कार्ड दिए जाएँगे।

◼ इस साल कलीसियाओं को गुरुवार, १ अप्रैल के दिन सूर्यास्त के बाद स्मारक मनाने का प्रबंध करना चाहिए। हालाँकि भाषण पहले ही शुरू हो सकता है लेकिन स्मारक प्रतीकों का देना सूर्यास्त से पहले शुरू नहीं होना चाहिए। यह जानने के लिए कि आपके क्षेत्र में सूर्यास्त कब होता है, अखबार से या किसी अन्य तरीके से पता कीजिए। हालाँकि यह अच्छी बात है कि हर कलीसिया में स्मारक समारोह मनाया जाए पर यह शायद हमेशा संभव न हो। जहाँ आमतौर पर बहुत-सी कलीसियाएँ एक ही किंग्डम हॉल का प्रयोग करती हैं, वहाँ की एक या अधिक कलीसियाएँ उस शाम के लिए कोई और जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। हमारा सुझाव यह है कि जहाँ संभव हो वहाँ पहला कार्यक्रम खत्म होने के कम-से-कम ४० मिनट बाद ही दूसरा कार्यक्रम शुरू किया जाए ताकि आनेवालों से मिला जा सके, दिलचस्पी दिखानेवालों को प्रोत्साहित किया जा सके और इस तरह इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाया जा सके। लोगों को लाने और ले जाने के बारे में साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। प्राचीनों के निकाय को फैसला करना चाहिए कि उनकी कलीसिया के लिए कौन-से प्रबंध सबसे अच्छे होंगे।

◼ १९९९ के स्मारक महीने में विशेष जन भाषण रविवार, १८ अप्रैल को दिया जाएगा। भाषण का विषय होगा, “परमेश्‍वर और पड़ोसियों के साथ सच्ची दोस्ती।” भाषण की आउटलाइन दी जाएगी। जिन कलीसियाओं में उस रविवार के रोज़ सर्किट ओवरसियर की भेंट, सर्किट सम्मेलन या खास सम्मेलन दिन है, वहाँ विशेष भाषण अगले सप्ताह होगा। किसी भी कलीसिया में १८ अप्रैल से पहले विशेष भाषण नहीं दिया जाना चाहिए।

◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:

क्या एक ऐसा सृष्टिकर्ता है जो हमारी परवाह करता है? —अंग्रेज़ी

मरने पर हमारा क्या होता है? — अंग्रेज़ी

युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर —कन्‍नड़, नेपाली, मराठी और हिंदी

ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है —असमी और उड़िया

किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें (रीज़निंग किताब के पेज ९-२४ तक) (१६-पन्‍नोंवाला) —नेपाली

◼ नए ऑडियो कैसेट उपलब्ध:

अपनी आँख निर्मल रखो (एक कैसेट) —अंग्रेज़ी, कन्‍नड़, गुजराती, तमिल, तेलगू, मलयालम और हिंदी

(ऑडियो कैसेट की कीमत पायनियरों के लिए ६०.०० रुपए और प्रकाशकों के लिए ७०.०० रुपए है)

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें