क्या हमें सिरजनहार किताब पेश करनी चाहिए?
हमें कितनी खुशी हुई थी जब पिछले साल हमने किताब क्या एक सिरजनहार है जो आपकी परवाह करता है? (अंग्रेज़ी) पायी थी। यह किताब खासकर उन लोगों के लिए लिखी गयी है जो बहुत पढ़े-लिखे तो हैं लेकिन परमेश्वर में विश्वास नहीं करते। यह किताब ऐसे ही लोगों की बढ़ती संख्या की ज़रूरत थी।
हर महीने हमारी जो साहित्य पेशकश होती है उसमें हम अकसर ऐसी किताबों को ही रखते हैं जिन्हें आम लोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। तो क्या इसका यह मतलब हुआ कि सिरजनहार किताब लोगों को नहीं दी जा सकती? ऐसा बिलकुल नहीं है! यह किताब पूरे साल भर ऐसे किसी भी व्यक्ति को दी जा सकती है जो परमेश्वर को नहीं मानता और जिसे इस किताब से फायदा हो सकता है। यह ऐसे लोगों को भी दी जा सकती है जो परमेश्वर को मानते तो हैं मगर उन्हें उसके बारे में सही-सही जानकारी नहीं, जैसे कि परमेश्वर कौन है, या वह क्या-क्या गुण रखता है और उसका मकसद क्या है। इसलिए आपको प्रोत्साहन दिया जाता है कि इस किताब को हमेशा अपने साथ बैग में रखें और अगर आपको लगे कि कोई आदमी इसे पढ़ना चाहेगा तो उसे देने के लिए हमेशा तैयार रहें।