मई के लिए सेवा सभाएँ
मई ३ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत ७
८ मि: स्थानीय घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। ईश्वरशासित समाचार।
१७ मि: “दूसरों को लाभ उठाना सिखाइए।” लेख की प्रस्तावना एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए। ज्ञान किताब के अध्याय १३ का इस्तेमाल करते हुए दिखाइए कि बाइबल के उसूलों का अध्ययन करने, उन्हें समझने और अमल में लाने से किस तरह लोगों को लाभ मिल रहे हैं।
२० मि: ट्रैक्टों के साथ एक खास अभियान। एक प्राचीन पूरे उत्साह से इस भाग की चर्चा करता है और प्रदर्शन भी दिखाए जाते हैं। इस भाग में पेश किए जानेवाले चारों ट्रैक्ट, भाषण देनेवाले भाई के साथ-साथ बाकी सभी के पास भी होने चाहिए। कलीसियाएँ इन चारों ट्रैक्टों का एक-एक सॆट सभी भाई-बहनों को सभा शुरू होने से पहले देने का इंतज़ाम कर सकती हैं। श्रोताओं के साथ इंसर्ट के पैराग्राफ १-६ की चर्चा कीजिए। इसके बाद अच्छी तरह तैयार किए गए दो प्रदर्शन दिखाइए, जिनमें पैराग्राफ १० में बताई गई पहली दो प्रस्तुतियों का और पेज ६ पर दिए बक्स में विरोध का सामना करने के लिए बताए गए पहले दो तरीकों का इस्तेमाल किया गया हो। सभी को मई में होनेवाले इस खास अभियान में हिस्सा लेने का प्रोत्साहन दीजिए।
गीत ११ और समाप्ति प्रार्थना।
मई १० से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत १५
८ मि: स्थानीय घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट।
१२ मि: गर्मी की छुट्टियों में आप क्या करने की सोच रहे हैं? एक परिवार चर्चा करता है कि ट्रैक्टों के अभियान में हिस्सा लेने, ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने, छुट्टियाँ मनाने और मनोरंजन के लिए उन्होंने क्या-क्या इंतज़ाम किया है। (मई १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई का पेज ७ देखिए।) वे इस बारे में चर्चा करते हैं कि मौका मिलने पर किसी भी जगह गवाही देने के लिए वे कैसे तैयार रह सकते हैं और प्रदर्शन दिखाते हैं कि किस तरह बातचीत शुरू करें। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि जब हम छुट्टियाँ मनाने के लिए कहीं जाते हैं तो व्यक्तिगत और पारिवारिक बाइबल अध्ययन करना, वहाँ की कलीसिया सभाओं में हाज़िर होना और अपनी कलीसिया को सेवकाई की रिपोर्ट भेजना न भूलें। इस परिवार के सदस्य याद करते हैं कि इससे पहले भी जब वे दूसरी कलीसियाओं में गए हैं तब उन्हें कितना अच्छा लगा और कितनी खुशी हुई। वे इस बात पर भी चर्चा करते हैं कि उनकी कलीसिया में आनेवाले मेहमानों को वे किस तरह से मेहमान-नवाज़ी दिखा सकते हैं।
२५ मि: ट्रैक्टों के साथ खास अभियान। एक प्राचीन लेख की चर्चा करता है, अनुभव बताता है और प्रदर्शन दिखाता है। मौजूद सभी लोगों के पास लेख में बताए गए चारों ट्रैक्ट ज़रूर होने चाहिए। पिछले हफ्ते चर्चा की गई बातों को चंद शब्दों में दोहराइए। एक या दो प्रचारकों से यह बताने के लिए कहिए कि सेवकाई में ट्रैक्टों का इस्तेमाल करने पर उन्हें किस तरह के अच्छे अनुभव मिले। श्रोताओं के साथ पैराग्राफ ७-९, ११ और १२ पर चर्चा कीजिए। अच्छी तरह तैयार किए गए दो प्रदर्शन दिखाइए जिनमें इंसर्ट के पैराग्राफ १० में बतायी गयी आखिरी दो प्रस्तुतियों और पेज ६ के बक्स में विरोध का सामना करने के लिए बताए गए आखिरी दो तरीकों का इस्तेमाल किया गया हो। सभी को प्रोत्साहित कीजिए कि उन्होंने जहाँ कहीं भी ट्रैक्ट या पढ़ने के लिए कुछ और दिया हो वहाँ पुन:भेंट करें।
गीत १९ और समाप्ति प्रार्थना।
मई १७ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत २७
१० मि: एक प्राचीन स्थानीय घोषणाएँ करता है। “किंगडम हॉल लोन” पर चर्चा कीजिए। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि किसी को भी निजी तौर पर चंदा नहीं माँगना चाहिए।
१२ मि: “पहले से योजना बनाइए!” कलीसिया ने आनेवाले महीनों के लिए जो-जो आध्यात्मिक इंतज़ाम किए हैं उनके बारे में एक भाषण। सभी को प्रोत्साहित कीजिए कि वे अपने कॆलैंडर में इन तारीखों पर निशान लगा लें ताकि कोई और काम इनमें रुकावट न डाले।
२३ मि: “सेवकाई को बढ़ाने के तरीके।” दो प्राचीन, श्रोताओं में से अलग-अलग लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए इस लेख की चर्चा करते हैं। एक जवान प्रचारक, एक विवाहित जोड़ा और जल्द ही रिटायर होनेवाला एक भाई प्राचीनों से पूछते हैं कि वे अपनी सेवकाई को किस तरह बढ़ा सकते हैं। इस लेख से और आवर मिनिस्ट्रि किताब के अध्याय ९ के पेज ११६-१८ पर “भविष्य के लिए आपके आध्यात्मिक लक्ष्य क्या हैं?” लेख से कारगर सुझाव दिए जाते हैं। ये प्रचारक संस्था द्वारा दी गयी इस बढ़िया जानकारी के लिए कदरदानी ज़ाहिर करते हैं जिससे उन्हें आनेवाले समय में अपनी सेवकाई को बढ़ाने की अभी से तैयारी करने में मदद मिलती है।
गीत २९ और समाप्ति प्रार्थना।
मई २४ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत ४१
१५ मि: स्थानीय घोषणाएँ। प्लीस फॉलो अप (S-43) फॉर्म के बारे में संस्था की अक्तूबर १५, १९९८ की चिट्ठी पर चर्चा कीजिए। समझाइए कि किस तरह यह फॉर्म, अनौपचारिक गवाही के दौरान मिले दिलचस्पी दिखानेवालों के पास फिर से जाने में और दूसरी भाषा बोलनेवालों से हमारी मुलाकात होने पर हमें मदद दे सकता है। प्रचारकों को इन फॉर्मों का अच्छा इस्तेमाल करने का प्रोत्साहन दीजिए।
१२ मि: प्रश्न बक्स। एक प्राचीन द्वारा भाषण।
१८ मि: क्या हम अलग करनेवाले काम में हिस्सा ले रहे हैं? सर्विस ओवरसियर द्वारा एक प्रोत्साहक भाषण जो प्रहरीदुर्ग जुलाई १, १९९७ के पेज ३०-१ से होगा।
गीत ३२ और समाप्ति प्रार्थना।
मई ३१ से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत ४३
१५ मि: स्थानीय घोषणाएँ। सभी को मई की सेवा रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। जून की साहित्य पेशकश बताइए। ज्ञान किताब देते वक्त १९२ पेजवाली कोई भी पुरानी किताब साथ में दे सकते हैं जिसका कलीसिया में काफी ज़्यादा स्टॉक है। यह कैसे करें इसका एक प्रदर्शन दिखाइए।
१५ मि: स्थानीय ज़रूरतें।
१५ मि: मेरे धर्म में क्या कमी है? दो सहायक सेवकों के बीच चर्चा। हम ऐसे कई लोगों से मिलते हैं जिन्हें सच्चाई अच्छी लगती है और जो यहोवा के साक्षियों की तारीफ करते हैं। लेकिन अपने चर्च के साथ उनका लगाव उन्हें सच्चाई में आने से रोकता है। उनके लिए यह मानना मुश्किल होता है कि सिर्फ साक्षियों का धर्म ही सच्चा है और उनकी उपासना का तरीका झूठा है। यह उनकी आध्यात्मिक तरक्की में बहुत बड़ी रुकावट बन जाता है। ये भाई रीज़निंग किताब के पेज २०४ में बताई गई उन छ: बातों की चर्चा करते हैं जिनसे यह साफ ज़ाहिर होता है कि क्यों बाकी धर्म बाइबल पर नहीं चलते। श्रोताओं को प्रोत्साहित कीजिए कि वे इन बातों का कुशलता और सावधानी से इस्तेमाल करते हुए सच्चे लोगों को अपने धर्म की शिक्षाओं की जाँच करने में मदद दें।
गीत ५० और समाप्ति प्रार्थना।