वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 8/99 पेज 2
  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अगस्त के लिए सेवा सभाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1999
  • उपशीर्षक
  • अगस्त २ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त ९ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त १६ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त २३ से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अगस्त ३० से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—1999
km 8/99 पेज 2

अगस्त के लिए सेवा सभाएँ

अगस्त २ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ३९

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। देश भर की और अपनी कलीसिया की अप्रैल की क्षेत्र सेवा रिपोर्ट के बारे में बात कीजिए। अगस्त के दौरान प्रचार के काम में हिस्सा लेने के लिए सभी प्रकाशकों को प्रोत्साहित कीजिए।

१७ मि:“यहोवा के महान नाम के लिए गहरी श्रद्धा रखिए।” लेख पर एकाध मिनट की प्रस्तावना देने के बाद सवाल-जवाब के द्वारा चर्चा कीजिए। दिए गए शास्त्रवचनों पर ध्यान आकर्षित कीजिए।—सर्वदा जीवित रहिए पुस्तक के पेज १८४-५ देखिए।

१८ मि:“शिक्षा और आपके आध्यात्मिक लक्ष्य।” एक पिता अपने बेटे या बेटी से इस लेख की चर्चा करता है। साथ ही वे इसके बारे में दिसंबर २२, १९९५ की सजग होइए! (अंग्रेज़ी) के पेज ७-११ पर दिए गए लेख की भी चर्चा करते हैं।

गीत १४८ और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त ९ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १३८

८ मि:कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट।

१२ मि:पायनियरों द्वारा सहायता—इस प्रबंध में क्या प्रगति हुई है? सर्विस ओवरसियर द्वारा भाषण और इंटरव्यू। सितंबर १९९८ की हमारी राज्य सेवकाई, पेज ८ पर दी गयी बातों की चर्चा कीजिए। बताइए कि किस तरह से आपकी कलीसिया में इस प्रबंध को लागू किया गया था और जिन्हें मदद दी गयी थी, उन लोगों ने क्या प्रगति की है। एक या दो पायनियरों का और कुछ ऐसे प्रकाशकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्हें पायनियरों से लाभ मिला है। आगे जिन भाई-बहनों को मदद मिलनेवाली है उन्हें भी प्रोत्साहित कीजिए कि वे इस प्रबंध से पूरा-पूरा लाभ उठाएँ।

२५ मि:“क्या आपके लिए पायनियर कार्य का द्वार अब खुल गया है?” एक प्राचीन सवाल-जवाब के द्वारा इसकी चर्चा करता है। प्रकाशकों का हौसला बढ़ाइए और उन तरीकों के बारे में बताइए जिनसे ज़्यादा-से-ज़्यादा प्रकाशक पायनियर कार्य कर सकते हैं। पायनियरों का इंटरव्यू लीजिए। उनसे अपने अनुभव बताने के लिए कहिए कि किस तरह से उन्होंने आम तौर पर उठनेवाली बाधाओं को पार किया है। “रेग्युलर पायनियर शॆड्यूल के नमूने” पर चर्चा कीजिए और ज़ोर देकर बताइए कि अच्छी योजना बनाने से किस तरह अपने घंटों को पूरा किया जा सकता है। यह बताइए कि जो कोई पायनियर-फॉर्म भरना चाहता है वह सभा के बाद फॉर्म ले सकता है।

गीत २०२ और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त १६ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत १३१

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ। अगस्त महीने में अब बस दो सप्ताहांत रह गए हैं, सो सभी को प्रोत्साहित कीजिए कि महीना खत्म होने से पहले वे प्रचार काम में हिस्सा लें। “आनेवाले सर्किट सम्मेलन का कार्यक्रम” की चर्चा कीजिए। नए लोगों को बपतिस्मा लेने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। सबसे कहिए कि वे सम्मेलन के हर सत्र में ज़रूर हाज़िर हों।

१५ मि:कलीसिया की ज़रूरतें।

२० मि:क्या आप शिष्य बनाने के काम में हाथ बँटा रहे हैं? श्रोतागण के साथ चर्चा। प्रचार में हमने बहुत सारी किताबें और पत्रिकाएँ लोगों को दी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें बाइबल अध्ययन शुरू करने का लक्ष्य रखना चाहिए ताकि लोग उस साहित्य से फायदा उठा सकें। प्रचार काम में कई बाधाएँ आती हैं, जिनकी वज़ह से प्रचारक ज़्यादा अध्ययन नहीं चला पाते हैं। ऐसी कुछ बाधाएँ यहाँ दी गयी हैं जिनके बारे में प्रचारक बता सकते हैं। जैसे कि: (१) ऐसे लोग मिलना मुश्‍किल है जो स्टडी करना चाहते हैं। (२) जो लोग दिलचस्पी दिखाते हैं, वे कहते हैं कि उनके पास स्टडी करने की फुरसत नहीं है। (३) स्टडी शुरू करने के बाद, वह व्यक्‍ति घर पर नहीं मिलता है जिसकी वज़ह से नियमित रूप से स्टडी हो नहीं पाती। इसके अलावा, बाइबल स्टडी चलाने के बारे में कुछ प्रचारक कैसा महसूस करते हैं, इसके बारे में भी बताइए: (१) ‘मुझे नहीं लगता कि मुझमें किसी को सिखाने की काबिलियत है।’ (२) ‘मेरे पास इतना समय नहीं होगा कि मैं हर हफ्ते स्टडी करा पाऊँ।’ (३) ‘स्टडी के लिए किसी से वादा करने के बाद अगर मैं उसे पूरा नहीं कर पाऊँगा तो यह मुझे अच्छा नहीं लगेगा।’ (४) ‘मैं दूसरे तरीकों से प्रचार के काम में हिस्सा लेता हूँ और इससे मैं खुश हूँ।’ शिष्य बनाने के काम में हिस्सा लेने के लिए इन बाधाओं को किस तरह पार किया जा सकता है, इस बारे में कारगर सलाह दीजिए। ऐसे प्रचारक जो बाइबल स्टडी चलाने में कामयाब हुए हैं, उन्हें इससे मिलनेवाली खुशी के बारे में बताने के लिए कहिए।—मई १९९८, हमारी राज्य सेवकाई का इंसर्ट, अनुच्छेद ३-८, १५ देखिए।

गीत १०० और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त २३ से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ९४

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ।

१५ मि:सच्चाई में दिलचस्पी दिखानेवाले नए-नए लोगों को यह समझने में मदद कीजिए कि विवाह एक पवित्र बंधन है। एक प्राचीन कलीसिया के भाई-बहनों के साथ रीज़निंग पुस्तक के पेज २४८-५० से चर्चा करता है। हमें ऐसे कई दंपति मिलते हैं जो राज्य संदेश को खुशी-खुशी स्वीकार तो करते हैं मगर प्रगति नहीं करते हैं क्योंकि वे साथ-साथ रह तो रहे हैं मगर उनका विवाह नहीं हुआ है। इस बात पर चर्चा कीजिए कि आप उन्हें किस तरह समझाएँगे कि मसीहियों को क्यों अपने विवाह को आदरणीय और पवित्र समझना चाहिए। (जनवरी ८, १९९२, सजग होइए! अंग्रेज़ी, पेज २६-७ देखिए।) ऐसे दंपतियों को सूझ-बूझ से समझाइए कि जब तक वे अपने विवाह को कानूनन रजिस्टर नहीं करवा लेते, तब तक वे कलीसिया के सदस्य नहीं बन सकते। ऐसा करने के लिए हम क्या कह सकते हैं इस बारे में सुझाव दीजिए।

२० मि:“एक बौद्ध मिल जाए तो आप क्या कहेंगे?” सवाल-जवाब। प्रचार करते समय जब हम किसी गैर-ईसाई धर्म के लोगों से मिलते हैं जिनके विचार, रिवाज़ और परंपराएँ हमारे लिए नयी होती हैं, तब हम अकसर सोच में पड़ जाते हैं कि हम उनसे कहें भी तो क्या कहें। यह लेख इसी विषय पर लिखे जानेवाले पाँच भागों में से पहला भाग है। अच्छी तरह से तैयार किया गया डेमॉन्स्ट्रेशन करवाइए। बौद्ध धर्म पर और ज़्यादा जानकारी के लिए, फरवरी १९९८, हमारी राज्य सेवकाई का इंसर्ट; किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें पुस्तिका, पेज १३; और मानवजाति द्वारा परमेश्‍वर की खोज (अंग्रेज़ी) का ६ठा अध्याय देखिए।

गीत १३३ और समाप्ति प्रार्थना।

अगस्त ३० से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत ९९

१० मि:कलीसिया की घोषणाएँ। अगस्त की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डालने के लिए सबको याद दिलाइए। बुक स्टडी चलानेवाले भाई को देखना चाहिए कि उनके ग्रूप के सभी लोगों ने अपना रिपोर्ट डाल दिया है या नहीं ताकि सभी रिपोर्टों की गिनती करके सितंबर ६ तक संस्था को भेजा जा सके।

१७ मि:हम अपने भाइयों से प्यार करते हैं। एक प्राचीन भाषण देता है और दिसंबर १, १९९५, प्रहरीदुर्ग, पेज १५-१७, अनुच्छेद ७-११ में दी गयी बातों पर श्रोतागण के साथ चर्चा करता है। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि जब हम अपने भाइयों के साथ अच्छी तरह से जान-पहचान बढ़ाते हैं, एक-दूसरे की हौसला-अफज़ाई करते हैं, और परीक्षाओं को झेलने में एक दूसरे की मदद करते हैं, तब हमें इससे कितना लाभ मिलता है। इसे हम और भी ज़्यादा कैसे कर सकते हैं, इस बारे में सुझाव दीजिए। श्रोतागण से यह पूछिए कि जब हम दूसरों से प्यार और हौसला पाते हैं तो इससे किस तरह हममें फिर से जोश भरता है और हमारा विश्‍वास मज़बूत होता है।

१८ मि:अपनी आशा के विषय में उत्तर दीजिए। एक प्राचीन अच्छा आदर्श रखनेवाले दो या तीन नौजवानों का इंटरव्यू लेता है जो हाई स्कूल में पढ़ते हैं। उन्हें आए-दिन ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जब उन्हें अपने साथियों को जवाब देना पड़ता है कि क्यों वे फलाना-फलाना कामों में उनका साथ नहीं देते। ऐसे समय पर हमारे युवजनों को मौके का फायदा उठाकर, बाइबल पर अपने विश्‍वास के बारे में ज़रूर समझाना चाहिए। इसके साथ-साथ, उन्हें अपने साथियों के साथ शरीक न होने के अपने फैसले पर डटे भी रहना चाहिए। ग्रूप यह चर्चा करता है कि जब उन्हें तंबाकू या ड्रग्स पेश किया जाता है, तो वे किस तरह से इंकार कर सकते हैं। युवाओं के प्रश्‍न पुस्तक के पेज २७७-८१ पर दिए गए तर्कों की चर्चा कीजिए। समझाइए कि सही काम करने का अपना फैसला दूसरों को बताने से कैसे खुद को सुरक्षा मिलती है और दूसरों को अच्छी गवाही भी मिलती है।

गीत १२९ और समाप्ति प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें