घोषणाएँ
▪ अगस्त के लिए साहित्य पेशकश: नीचे दिया गया कोई भी ३२ पेज का ब्रोशर पेश किया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है (अंग्रेज़ी), जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” मरने पर हमारा क्या होता है? (अंग्रेज़ी) और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। नीचे बताए गए ब्रोशरों को जहाँ देना ठीक लगे वहाँ दे सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अंग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या क्या वे आपको हानि पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अंग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब, और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अक्तूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! के सब्सक्रिप्शन। नवंबर: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है।
▪ हर समाज में साल के दौरान, जयंतियों या त्योहारों की वज़ह से बच्चों को स्कूल से और काम करनेवालों को अपनी नौकरी से छुट्टी मिलती है। इसकी वज़ह से कलीसिया के भाई-बहनों को प्रचार काम में ज़्यादा समय बिताने का बहुत ही बढ़िया मौका मिलता है। ऐसे छुट्टी के दिनों के लिए प्राचीनों को पहले से योजना बनानी चाहिए और उस दिन ग्रूप विटनॆसिंग के लिए किए गए सारे इंतज़ाम के बारे में कलीसिया को भी पहले से ही इत्तला कर देनी चाहिए।
▪ हर कलीसिया को तीन लिट्रेचर इंवेन्ट्री फॉर्म (S-AB-18) मिलेंगे। अगस्त की शुरूआत में कलीसिया के सेक्रेटरी को लिट्रेचर सरवेंट से मिलकर, महीने के अंत की कोई तारीख तय कर लेनी चाहिए कि वे उस तारीख को साथ मिलकर कलीसिया के लिट्रेचर स्टॉक की इंवेन्ट्री लेंगे। स्टॉक के सारे साहित्य की गिनती की जानी चाहिए और कुल संख्या को लिट्रेचर इंवेन्ट्री फॉर्म में लिखना चाहिए। कलीसिया के पास कितनी पत्रिकाएँ हैं इसकी संख्या मैगज़ीन सरवेंट से मिल सकती है। सितंबर ६ से पहले संस्था को वह फॉर्म ज़रूर भेज दीजिए। इसकी एक कार्बन कॉपी अपनी फाइल में रखिए। और दूसरी कार्बन कॉपी को वर्क शीट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। सेक्रेटरी को इंवेन्ट्री के काम का निरीक्षण करना चाहिए और फॉर्म भरे जाने पर प्रिसाइडिंग ओवरसियर को उसे अच्छी तरह से चेक करना चाहिए। सेक्रेटरी और प्रिसाइडिंग ओवरसियर इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करेंगे।
▪ साथ ही, कलीसिया का सेक्रेटरी कॉन्ग्रीगेशन एनैलॆसिस रिपोर्ट फॉर्म (S-10) में लिखने के लिए सभी आँकड़ों को इकट्ठा करेगा। और इस रिपोर्ट को बनाने में उसकी मदद करनेवाले प्राचीन या सहायक सेवक को वह अच्छी तरह समझाएगा कि कैसे रिपोर्ट बनाते वक्त पब्लिशर रिकॉर्ड कार्ड (S-21) की जानकारी को सही-सही उतारा जाए। फॉर्म भरने से पहले सारे निर्देशनों को अच्छी तरह से ज़रूर पढ़िए। कॉन्ग्रीगेशन एनैलॆसिस रिपोर्ट फॉर्म को सही-सही और साफ-साफ शब्दों में भरना चाहिए और हस्ताक्षर करने से पहले सर्विस कमिटी को इसे ध्यान से चेक करना चाहिए। संस्था को सितंबर १० से पहले यह S-10 फॉर्म ज़रूर भेजिएगा; अपनी फाइल के लिए एक कॉपी बनाकर रखिए।
▪ अगस्त १६, १९९९ से अगस्त ३१, १९९९ तक, संस्था लोनावला बॆथॆल और कोट्टायम व चेनै के बुक डिपो के सभी लिट्रेचर का इंवेन्ट्री लेनेवाली है। इस इंवेन्ट्री की वज़ह से, उस समय के दौरान कलीसिया का कोई भी लिट्रेचर ऑडर आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:
बाइबल की मूल शिक्षाएँ (६४ पेज की पुस्तिका जिसमें बपतिस्मा लेने के इच्छुक लोगों के लिए ऑरगनाइज़्ड टू एकॉमप्लिश आवर मिनिस्ट्री पुस्तक से लिए गए सवाल हैं)-असमी।
यहोवा के भजन गाओ-हिंदी (ब्रोशर जिसमें २९ गीत हैं) कलीसिया अपना ऑर्डर संस्था को भेज सकती है। इसकी कीमत पायनियर, प्रकाशक और जनता के लिए प्रति कॉपी ५ रुपए है।