घोषणाएँ
◼ दिसंबर के लिए साहित्य पेशकश: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है और उसके साथ न्यू वर्ल्ड ट्रान्सलेशन। जनवरी: १९२ पेज की कोई भी पुरानी किताब जिसका कलीसिया में स्टॉक हो। जिन कलीसियाओं के पास इन किताबों का स्टॉक नहीं है वे लाइफ—हाउ डिड इट गॆट हियर? बाइ एवोल्यूशन ऑर बाइ क्रियेशन? (अँग्रेज़ी) या आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं किताबें दे सकते हैं। फरवरी: पारिवारिक सुख का रहस्य। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। इस महीने बाइबल स्टडी शुरू करने की खास कोशिश कीजिए।
◼ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को दिसंबर १ या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्स की ऑडिट करनी चाहिए। ऑडिट कर लेने के बाद कलीसिया की अगली अकाउंट्स रिपोर्ट में इसकी घोषणा कीजिए।
◼ साल २००१ में यीशु की मृत्यु का यादगार दिन रविवार अप्रैल ८ को सूर्यास्त के बाद मनाया जाएगा। इसकी अभी से खबर दी जाती है ताकि जहाँ एक ही किंगडम हॉल में कई कलीसियाओं की मीटिंग होती है, वहाँ के भाई इस कार्यक्रम के लिए दूसरे हॉल बुक कर सकें या कोई और इंतज़ाम कर सकें। प्राचीनों को चाहिए कि वे जिस हॉल को बुक करते हैं उसके अधिकारियों से यह एग्रीमेंट करें कि यादगार समारोह के वक्त वहाँ किसी तरह का शोर-शराबा न हो ताकि हमारा कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल सके। यादगार समारोह एक बहुत ही खास समारोह है इसलिए प्राचीनों को इस दिन भाषण देने के लिए एक ऐसे भाई को चुनना चाहिए जो बहुत ही काबिल हो, न कि सिर्फ बारी के मुताबिक किसी भाई को नियुक्त करें या किसी एक ही भाई को हर साल भाषण देने के लिए कहें। हाँ, अगर कलीसिया में अभिषिक्त जनों में से कोई काबिल प्राचीन है और वह हर साल भाषण दे तो इसमें कोई हर्ज नहीं।
◼ आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि हमने भारत में अगस्त १९९९ में प्रकाशकों की नयी शिखर संख्या प्राप्त की है। यह इसलिए मुमकिन हुआ है क्योंकि भाई-बहनों ने अपनी-अपनी फील्ड सर्विस रिपोर्ट समय पर डाली। साथ ही बुक स्टडी चलानेवाले भाइयों और सभी कलीसियाओं के सेक्रेट्रियों ने तमाम जानकारी को इकट्ठा करके उसे वक्त पर संस्था को भेजा है। इसलिए हम दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इसी तरह आनेवाले महीनों में भी आप समय पर रिपोर्ट डाला करेंगे।