बातचीत शुरू करने में ट्रैक्ट का इस्तेमाल कीजिए
बातचीत में पहल करने से ही हम लोगों को एक बेहतरीन गवाही दे सकते हैं। क्या आपके मामले में यह बात सच नहीं? मगर मुश्किल तो यह है कि हम लोगों से बातचीत शुरू करें तो कैसे करें जिससे उनकी दिलचस्पी बढ़े और वह भी हमारी बातचीत में शामिल हो जाए। इस मुश्किल का सामना हम कैसे करेंगे?
2 कई भाई-बहनों का यह अनुभव रहा है कि जब उन्होंने सही शब्दों को चुनकर और बाइबल पर आधारित कुछ ट्रैक्ट के सहारे किसी से बातचीत शुरू की, तो उन्हें कामयाबी हासिल हुई। इन ट्रैक्ट के शीर्षक और इनमें पायी जानेवाली रंगीन तस्वीरें बहुत ही आकर्षक हैं। लोग ट्रैक्ट पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि छोटे होने के साथ-साथ इनमें दी गयी जानकारी बहुत कम शब्दों में होती है। लेकिन इन सबके बावजूद इसमें पायी जानेवाली जानकारी गहरी होती है जिसकी वज़ह से बाइबल स्टडी भी शुरू की जा सकती है।
3 इन ट्रैक्ट के बारे में एक साक्षी कहता है: “आज लोग अपनी ज़िंदगी में इतने मसरूफ है कि अकसर वे पढ़ने में अपना वक्त ज़ाया नहीं करना चाहते। तो इनके लिए ये ट्रैक्ट एकदम सही हैं क्योंकि ये चंद शब्दों में लोगों को सबसे ज़रूरी खबर देते हैं। मैंने खुद कई ऐसे ट्रैक्ट पढ़े हैं और आज इन्हीं की बदौलत मैं सच्चाई में हूँ।” जी हाँ, इन छोटे-छोटे ट्रैक्ट में परमेश्वर के वचन की बहुत ही गहरी जानकारी दी गयी है, इसलिए इनकी कीमत को कम मत आँकिए।—इब्रा. 4:12.
4 चार आसान तरीकें: बहुत-से भाई-बहनों ने आसान तरीके अपनाकर लोगों से बातचीत शुरू करने में कामयाबी हासिल की है। (1) सबसे पहले कुछ ट्रैक्ट दिखाकर उस व्यक्ति से पूछिए कि उसे किस विषय में दिलचस्पी है। (2) जब वह व्यक्ति एक ट्रैक्ट चुन लेता है तो उससे ट्रैक्ट के किसी खास मुद्दे से संबंधित एक अच्छा-सा सवाल कीजिए। (3) और जिस पैराग्राफ या वचन में उसका जवाब है उसमें से उसे पढ़कर बताइए। (4) अगर उस व्यक्ति को आपकी बातचीत अच्छी लगती है तो आप उसी ट्रैक्ट से अपनी चर्चा को आगे बढ़ा सकते हैं। या अँग्रेज़ी की सृष्टि किताब के 16-20 अध्यायों में से किसी एक पॉइंट पर चर्चा कर सकते हैं जो इसके बारे में और जानकारी देते हैं। इस तरह से आप उसी समय एक बाइबल स्टडी शुरू कर सकते हैं। आगे कुछ सुझाव दिए गए हैं जो हमें इन चार ट्रैक्ट को देते वक्त बातचीत शुरू करने में मदद करेंगे।
5 “कौन वास्तव में संसार पर शासन करता है?” ट्रैक्ट में दिए गए इस सवाल को पूछिए।
◼ अगर इसके जवाब में कोई व्यक्ति ये कहता है कि “भगवान ही इस संसार पर शासन करता है” या “मैं नहीं जानता हूँ” तो ट्रैक्ट के दूसरे पेज के पहले दो वाक्यों और तीसरे पेज का पहला पैराग्राफ पढ़िए। फिर ट्रैक्ट में 1 यूहन्ना 5:19 और प्रकाशितवाक्य 12:9 के हवालों पर गौर कीजिए। चाहे वह व्यक्ति इस बात पर यकीन करे या न करे कि शैतान वास्तव में है और दुनिया आज उसके कब्ज़े में है, आप उनका ध्यान ट्रैक्ट के इस सब-हेडिंग पर ला सकते है कि “संसार की परिस्थितियों से एक संकेत” और बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर उस व्यक्ति को आपकी बातें पसंद आती हैं तो पेज 3 और 4 में दिए गए कुछ पॉइंट्स के सहारे उसे बताइए कि शैतान कहाँ से आया।
6 “मृत प्रिय जनों के लिए कौनसी आशा?” इस विषय के बारे में बहुत-से लोग जानना चाहेंगे। तो आप अपनी बातचीत इस तरह से शुरू कर सकते हैं:
◼ “आपको क्या लगता है कि हम अपने मरे हुए अज़ीज़ों से दोबारा मिल सकेंगे?” उस व्यक्ति के जवाब के लिए रुकिए। फिर उसके बाद ट्रैक्ट में पेज 4 के दूसरे पैराग्राफ में दिए गए यूहन्ना 5:28, 29 का वचन उसे पढ़कर सुनाइए। तब उनसे कहिए कि ट्रैक्ट के पहले सब-हेडिंग में इस बारे में और जानकारी दी गई है। और आप उससे पूछ सकते हैं कि क्या हम साथ में बैठकर इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं?
7 “पारिवारिक जीवन का आनन्द लीजिए” यह ट्रैक्ट दुनिया के हर परिवार के लिए फायदेमंद है। तो आप अपनी बातचीत इस तरह से शुरू कर सकते हैं:
◼ “शायद आप इस बात से इंकार नहीं करेंगे कि आज परिवार दिन-ब-दिन बिखरते जा रहें हैं। तो आपको क्या लगता है कि परिवारों को मज़बूत बनाने के लिए क्या किया जा सकता है?” जब वह व्यक्ति अपनी राय ज़ाहिर कर लेता है तो उसका ध्यान ट्रैक्ट में पेज 6 के पहले पैराग्राफ की ओर ले जाइए। पेज 4 और 5 में दिए गए वचनों में से कोई भी एक वचन पढ़कर समझाइए। फिर उनसे पूछिए कि क्या वह बाइबल स्टडी करना चाहेंगे।
8 “क्यों आप बाइबल पर विश्वास कर सकते हैं” ट्रैक्ट को आप इस तरह पेश कीजिए:
◼ “बाइबल की पहली किताब, उत्पत्ति में दी गयी केन और हाबिल की कहानी तो कई लोगों ने सुनी हैं। उस किताब में केन की पत्नी का भी ज़िक्र है। क्या आपने कभी सोचा है कि वह कहाँ से आयी थी?” इस ट्रैक्ट के दूसरे पेज के आखिरी पैराग्राफ से इस सवाल का जवाब दीजिए। यह भी समझाइए कि इस ट्रैक्ट में बाइबल यह भी बताती है कि हमारा भविष्य कैसा होगा। पेज 5 के तीसरे पैराग्राफ से चर्चा शुरू कीजिए और वहाँ दिए गए वचनों का इस्तेमाल भी कीजिए।
9 सुसमाचार सुनाने में बाइबल पर आधारित ट्रैक्ट का इस्तेमाल करना, एक आज़माया हुआ और सबसे असरदार तरीका है। ट्रैक्ट के छोटे होने की वज़ह से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसलिए इन ट्रैक्ट का इस्तेमाल घर-घर प्रचार में या हर मौके पर गवाही देने के लिए करें। हमारी सेवकाई को पूरा करने में इनकी एक अहम भूमिका है। इसलिए अपने पास अलग-अलग तरह के ट्रैक्ट ज़रूर रखिए और बातचीत शुरू करने में इनका पूरा-पूरा इस्तेमाल कीजिए।—कुलु. 4:17.