घोषणाएँ
▪ फरवरी के लिए साहित्य पेशकश: पारिवारिक सुख का रहस्य। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। इस महीने बाइबल स्टडी शुरू करने की खास कोशिश कीजिए। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। माँग ब्रोशर हमेशा साथ रखिए और दिलचस्पी दिखानेवालों को देकर उनके साथ बाइबल स्टडी शुरू करने की कोशिश कीजिए।
▪ सेक्रेट्री और सर्विस ओवरसियर को चाहिए कि वे सभी रेगुलर पायनियरों की सेवकाई का रिकॉर्ड देखें। अगर किसी पायनियर को घंटों की माँग पूरी करने में मुश्किल हो रही है, तो प्राचीनों को चाहिए कि वे उस पायनियर की मदद करने के लिए कुछ इंतज़ाम करें। इस बारे में सुझावों के लिए संस्था की अक्तूबर 1 की चिट्ठियाँ, S-201 देखिए। साथ ही अक्तूबर 1986 की हमारी राज्य सेवकाई (अँग्रेज़ी) का इंसर्ट देखिए।
▪ अप्रैल 17, 2000 के सप्ताह से कलीसिया की बुक स्टडी में हम दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें! किताब पढ़ेंगे।
▪ उपलब्ध नए साहित्य:
दानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!—अँग्रेज़ी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और तमिल।
ख़ुदा की राह-नुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह—असमी, बंगाली, अँग्रेज़ी, कन्नड़, मलयालम और तमिल।
लाइफ—हाउ डिड इट गैट हियर? बाइ ऐवोल्यूशन ऑर बाइ क्रिएशन?—मलयालम।