वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/00 पेज 7
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—2000
हमारी राज-सेवा—2000
km 4/00 पेज 7

घोषणाएँ

▪ अप्रैल और मई में साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! की एक-एक कॉपी दीजिए और अपने साथ माँग ब्रोशर भी रखिए ताकि रुचि दिखानेवाले व्यक्‍ति को यह दिया जा सके और बाइबल स्ट्‌डी शुरू करने की कोशिश कीजिए। जून: परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है? बाइबल स्ट्‌डी शुरू करने पर ज़्यादा ध्यान दीजिए। जुलाई और अगस्त: नीचे दिए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रिएक में विश्‍वास करना चाहिए?, क्या परमेश्‍वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपके किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाती है (अँग्रेज़ी), जीवन का उद्देश्‍य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, परमेश्‍वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा, मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा, और नीचे दिए गए ब्रोशर जहाँ ठीक लगे वहाँ दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा?

▪ सोसाइटी के पास 1951 से 59 तक, 1982 से 84 तक, और 1992, 97, 98 के अँग्रेज़ी वॉचटावर वॉल्यूम हैं। साथ ही 1992, 1997 और 1998 के अँग्रेज़ी में अवेक! वॉल्यूम भी हैं। कॉन्ग्रीगेशन लिटरेचर सर्वेंट द्वारा ये वॉल्यूम कोई भी प्रचारक या नई कलीसियाएँ मँगवा सकती हैं।

▪ वॉचटावर लाइब्रेरी—1999 एडीशन बहुत जल्द CD-ROM पर उपलब्ध होगी। इसके ऑर्डर के लिए कलीसियाएँ लिटरेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14) भरकर भेज सकती हैं। कृपया यह ध्यान रखिए कि यह लोगों को देने के लिए या स्कूल लाइब्रेरी में रखने के लिए या उन लोगों को देने के लिए नहीं है जो यहोवा के साक्षियों के साथ थोड़ा मेल-जोल रखते हैं। वॉचटावर लाइब्रेरी—1999 सिर्फ कलीसिया के सदस्यों के लिए है और इसे सिर्फ कलीसिया द्वारा दिया जाएगा। जब तक हमारे पास डिस्क नहीं पहुँचतीं और हम इन्हें कलीसियाओं को भेज नहीं देते, तब तक हमारी लिस्ट में आपके ऑर्डर लिखे रहेंगे।

▪ जनवरी की स्टेटमैंट के साथ सभी कलीसियाओं को सालाना प्रकाशनों के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट फार्म भेज दिया गया है। जिन कलीसियाओं ने अब तक इस साल के ज़िला अधिवेशन के लेपल बैज कार्ड के लिए और सन्‌ 2001 के सालाना प्रकाशनों के लिए ऑर्डर नहीं भेजा है, उन्हें फौरन अपना ऑर्डर भेजना चाहिए। लेकिन अगर आपको बैज कार्ड होल्डर (प्लास्टिक) चाहिए तो इसके लिए आप लिटरेचर रिक्वेस्ट फार्म (S-14) में ही दूसरी चीज़ों के साथ ऑर्डर भेजिए क्योंकि बहुत छोटे पैकेट अकसर रास्ते में गुम हो जाते हैं।

▪ नए प्रकाशन उपलब्ध हैं:

यहोवा वह कौन है? (ट्रैक्ट नं. 23)—अँग्रेज़ी, असमी, उड़िया, कन्‍नड़, गुजराती, तमिल, तेलगू, नेपाली, पंजाबी, बंगाली, मराठी, मलयालम, और मीज़ो।

क्या परमेश्‍वर हमें ज़िम्मेदार ठहराता है? या हमारी ज़िंदगी तकदीर के हाथ में है? (ट्रैक्ट नं. 71)—अँग्रेज़ी, असमी, कन्‍नड़, तमिल, तेलगू, और मलयालम।

सबसे महान नाम (ट्रैक्ट नं. 72)—अँग्रेज़ी, असमी, कन्‍नड़, तमिल, तेलगू और मलयालम।

यहोवा के साक्षी कौन हैं? (ट्रैक्ट नं. 73)—अँग्रेज़ी, असमी, कन्‍नड़, तमिल, तेलगू और मलयालम।

नरक—क्या परमेश्‍वर इसके ज़रिए न्याय करता है? (ट्रैक्ट नं. 74)—अँग्रेज़ी, असमी, कन्‍नड़, तमिल, तेलगू और मलयालम।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें