प्रश्न बक्स
▪ किसे ज़िला अधिवेशन लैपल बैज कार्ड मिलना चाहिए?
अधिवेशन के लैपल बैज कार्डों से हमें अपने भाई-बहनों को पहचानने में मदद मिलती है और इससे लोगों को अधिवेशन के बारे में पता चलता है। इसलिए इन कार्डों को अंधाधुंध नहीं बाँटना चाहिए। जब हम इसे पहनते हैं तो लोग हमारे बारे में यही सोचते हैं कि हम यहोवा के साक्षियों की किसी कलीसिया से हैं और कलीसिया में हमारा अच्छा नाम है।
इस कार्ड पर हमें अपना नाम और अपनी कलीसिया का नाम लिखना होता है। तो फिर यह ज़रूरी है कि जिस कलीसिया का नाम हम लिखने जा रहे हैं उस कलीसिया के साथ हम नियमित रूप से संगति रखते हों। इसलिए इस कार्ड को उन सब बपतिस्मा-प्राप्त और बपतिस्मा-रहित प्रचारकों को देना सही होगा। इसके अलावा उन बच्चों और लोगों को भी यह कार्ड दिया जा सकता है जो नियमित रूप से सभाओं में हाज़िर होते हैं और क्षेत्र सेवकाई में हिस्सा लेने के लिए प्रगति कर रहे हैं। मगर यह अधिवेशन लैपल बैज कार्ड कलीसिया से बहिष्कार (डिस्फैलोशिप) किए गए व्यक्ति को देना एकदम गलत होगा।
कलीसियाओं में जब ये कार्ड पहुँच जाते हैं तो प्राचीनों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कार्ड ऊपर दी गई हिदायतों के मुताबिक ही बाँटे जाएँ।