आखिरी पन्ना देखिए
यहाँ किस पन्ने की बात की जा रही है? पिछले कुछ सालों की हमारी राज्य सेवकाई के आखिरी पन्नों की। इनमें अलग-अलग तरह के ब्रोशरों को सेवकाई में इस्तेमाल करने के लिए सुझाव दिए गए हैं। इन ब्रोशरों को इस महीने और अगले महीने के प्रचार में पेश किया जाएगा। इन सुझावों के लिए 1995, 1996, 1997 और 1998 के जुलाई और अगस्त के अंकों को देखिए।