वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/00 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2000
  • उपशीर्षक
  • सितंबर 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • सितंबर 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अक्टूबर 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2000
km 9/00 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

सितंबर 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 16 (143)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

15 मि: “यहोवा की आशीष के कारण हम धनी है।” एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब द्वारा चर्चा कीजिए।—इंसाइट, खंड 2, पेज 804, पैराग्राफ 6-7 देखिए।

20 मि: “बातचीत शुरू करने में ट्रैक्ट का इस्तेमाल कीजिए।” किसी भी चार ट्रैक्ट से ज़रूरी बातें बताइए जो ज़्यादातर आप अपनी सेवकाई में इस्तेमाल करते हैं। हर ट्रैक्ट से एक सवाल कीजिए जिसका जवाब उस ट्रैक्ट में दिया गया हो। भाई-बहनों से पूछिए कि किस तरह एक सवाल के ज़रिए लोगों से बातचीत शुरू की जा सकती है और हो सकता है कि वे बाइबल स्टडी के लिए तैयार हो जाए। इस बारे में दो ट्रैक्ट और महीने के साहित्य पेशकश का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शन दिखाइए।

गीत 28 (224) और प्रार्थना।

सितंबर 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट।

15 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सर्विस ओवरसियर का एक भाषण। कलीसिया की 2000 सेवा-वर्ष की रिपोर्ट से कुछ खास बातें बताइए। कलीसिया ने जिन बातों में अच्छा किया है उनकी तारीफ कीजिए। साथ में यह बताइए कि किन मामलों में सुधार किया जा सकता है। यह भी बताइए कि कलीसिया की मीटिंगों की हाज़िरी कैसी रही, कितने बाइबल स्टडी शुरू किए गए और हमारा प्रचार काम कैसा रहा। आखिर में, यह बताइए कि अगले साल कलीसिया कौन-कौन से लक्ष्य हासिल कर सकती है।

20 मि: “लोगों की जान खतरे में हैं!” श्रोताओं के साथ चर्चा। लेख में दिए गए वचनों पर गौर कीजिए।

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

सितंबर 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 20 (93)

15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। सभी को याद दिलाइए कि वे सितंबर महीने की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डाल दें। प्रश्‍न बक्स पर चर्चा कीजिए।

15 मि: “क्या आप आध्यात्मिक बातों की कदर करते हैं?” एक प्राचीन द्वारा भाषण। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि ज़िला अधिवेशन में पूरे तीन दिन हाज़िर रहना क्यों ज़रूरी है।

15 मि: “जो कुछ करते हो प्रेम से करो।” सवाल-जवाब द्वारा चर्चा। कुछ समस्याओं के बारे में बताइए जो तब आती है जब भाई-बहन रूम की बुकिंग करने की हिदायतों पर ध्यान नहीं देते हैं। उन मुद्दों का भी ज़िक्र कीजिए जो आपके कलीसिया पर लागू होती है।

गीत 23 (200) और प्रार्थना।

अक्टूबर 2 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

10 मि: हमारी पत्रिकाओं की अहमियत कभी कम नहीं होती है। जब पुराने प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! का ढेर लग जाता है तो आप उनका क्या करते हैं? कुछ भाई-बहन इन पत्रिकाओं के लेख को पुराना समझकर फेंक देते हैं। लेकिन अगर हम सितंबर 1993 की हमारी राज्य सेवकाई का पेज 7 देखें तो वहाँ बताया गया है कि हमें कुछ पुरानी पत्रिकाएँ अपने साथ प्रचार में ले जानी चाहिए और जहाँ ठीक लगे वहाँ पर देनी चाहिए। समय के हिसाब से जो पत्रिका सबसे सही है और जिसे आदमी, औरत, पेशेवर लोग, बुज़ुर्ग और नौजवान पढ़ना पसंद करेंगे उस पत्रिका को हर मौके पर पेश कर सकते हैं। प्रदर्शन करके दिखाइए कि हम कैसे पत्रिका के सही लेखों का चुनाव करके लोगों को पेश कर सकते हैं। कुछ ऐसे अनुभव भी बताइए जहाँ भाई-बहनों ने पुरानी पत्रिकाओं को देने में कामयाबी हासिल की है।

15 मि: “परमेश्‍वर के वचन पर ध्यान दें।” सवाल-जवाब। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि अधिवेशन में हर कार्यक्रम के शुरू होने से पहले हम सभी को अपनी सीटों पर क्यों होना चाहिए।

15 मि: “अच्छा व्यवहार करना जिससे परमेश्‍वर की महिमा हो।” प्राचीन एक परिवार के साथ इस लेख पर चर्चा करता है। वे इन ज़रूरी बातों पर चर्चा करते हैं कि ऐसी जगहों पर जहाँ लोगों की भीड़ रहती है वहाँ वे अपने कपड़े, सजने-सँवरने और अपने व्यवहार को लेकर किस तरह एक अच्छी मिसाल कायम कर सकते हैं।

गीत 28 (224) और प्रार्थना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें