घोषणाएँ
▪ दिसंबर के लिए साहित्य पेशकश: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है के साथ न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन। जनवरी: ब्रोशर: यहोवा के गवाह बीसवीं शताब्दी में और यहोवा के गवाह विश्व भर में संयुक्त रूप से परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हैं। साथ में 192 पेजवाली पुरानी किताबें भी पेश कर सकते हैं। फरवरी: जीवन—इसकी शुरूआत कैसे हुई? विकास से या सृष्टि से? (अँग्रेजी), प्रकाशितवाक्य—इसकी शानदार पूर्ति जल्द ही! (अँग्रेजी) या 192-पेज की कोई भी किताब, जिसका स्टॉक आपकी कलीसिया में हो। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए खास कोशिश की जाएगी।
▪ कलीसियाओं को सन् 2000 की वॉचटावर और अवेक! पत्रिकाओं के बाउंड वॉल्यूम का ऑर्डर दिसंबर के लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ भेज देना चाहिए। ये बाउंड वॉल्यूम सिर्फ अंग्रेज़ी में ही उपलब्ध होंगे। जब तक ये वॉल्यूम उपलब्ध नहीं हो जाते और इन्हें आपको भेजा नहीं जाता, तब तक कलीसिया की पैकिंग लिस्ट में ये “पॆंडिंग” रहेंगे। बाउंड वॉल्यूम स्पैशल रिक्वेस्ट आइटम्स् हैं।
▪ शिमोगा में दिसंबर 22-24, 2000 को होनेवाले, “परमेश्वर के वचन पर चलनेवाले” ज़िला अधिवेशन के हॉल का पता बदल गया है: Sri Adichunchanagiri Samudaya Bhavana, Kuvempu Road, Sharavathi Nagar, Shimoga 577 201 KAR.
▪ सन् 2001 के स्मारक समारोह के निमंत्रण पत्रों को राज्य समाचार नं. 36 के कोटा के साथ भेज दिया है। अगर स्मारक समारोह के निमंत्रण पत्रों की और ज़्यादा ज़रूरत पड़े, तो तुरंत लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14) पर अपना ऑर्डर भेज दीजिए। स्मारक समारोह के निमंत्रण पत्र अंग्रेज़ी, असमी, उड़िया, कन्नड़, गुजराती, तमिल, तेलगू, नेपाली, पंजाबी, बंगाली, मराठी, मलयालम, मिज़ो और हिंदी में उपलब्ध हैं। इन्हें आप उन भाषाओं में ही मंगवाइये जो आपके इलाके में बोली जाती हैं।
▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:
बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक (छोटे साइज़ में) —उर्दू
वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा —उर्दू
खुदाई रहनुमाई हमारे लिए फिरदौस की राह —उर्दू
▪ फिर से उपलब्ध प्रकाशन:
क्या एक सिरजनहार है जो आपकी परवाह करता है? —अंग्रेज़ी
यहोवा के भजन गाओ (छोटी गीत की किताब) —अंग्रेज़ी
मरने के बाद हमारा क्या होता है?—अंग्रेज़ी
कौन वास्तव में संसार पर शासन करता है? (ट्रैक्ट नं. 22) —उर्दू