वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp20 अंक 1 पेज 12-13
  • परमेश्‍वर के राज के बारे में सच्चाई

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • परमेश्‍वर के राज के बारे में सच्चाई
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • यीशु ने परमेश्‍वर के राज के बारे में क्या सिखाया
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • परमेश्‍वर के राज के बारे में
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2008
  • परमेश्‍वर का राज्य शासन करता है
    ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
  • परमेश्‍वर का राज्य क्या है?
    परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है?
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
wp20 अंक 1 पेज 12-13
अंतरिक्ष से पृथ्वी की तसवीर, जिस पर सूरज की तेज़ रौशनी पड़ रही है

परमेश्‍वर के राज के बारे में सच्चाई

यीशु ने अपने चेलों को प्रार्थना करना सिखाया, “हे हमारे पिता तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र किया जाए। तेरा राज आए। तेरी मरज़ी जैसे स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे धरती पर भी पूरी हो।” (मत्ती 6:9, 10) परमेश्‍वर का राज क्या है? इस राज का मकसद क्या है? और हमें उसके लिए प्रार्थना क्यों करनी चाहिए?

यीशु परमेश्‍वर के राज का राजा है।

लूका 1:31-33: “तू उसका नाम यीशु रखना। वह महान होगा और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा और यहोवा परमेश्‍वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा। वह राजा बनकर याकूब के घराने पर हमेशा तक राज करेगा और उसके राज का कभी अंत नहीं होगा।”

यीशु के प्रचार का मुख्य विषय परमेश्‍वर का राज था।

मत्ती 9:35: “यीशु सब शहरों और गाँवों का दौरा करने निकला और वह उनके सभा-घरों में सिखाता और राज की खुशखबरी का प्रचार करता गया। वह हर तरह की बीमारी और शरीर की कमज़ोरी दूर करता रहा।”

परमेश्‍वर का राज कब आएगा यह बताने के लिए यीशु ने अपने चेलों को एक निशानी दी।

मत्ती 24:7: “एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्र पर और एक राज्य दूसरे राज्य पर हमला करेगा। एक-के-बाद-एक कई जगह अकाल पड़ेंगे और भूकंप होंगे।”

आज यीशु के चेले पूरे जगत में राज का प्रचार करते हैं।

मत्ती 24:14: “राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा ताकि सब राष्ट्रों को गवाही दी जाए और इसके बाद अंत आ जाएगा।”

परमेश्‍वर के राज की जानकारी

जगह: परमेश्‍वर का राज एक असल सरकार है जिसे परमेश्‍वर ने स्वर्ग में स्थापित किया है।—दानियेल 2:44; मत्ती 4:17.

मकसद: परमेश्‍वर का राज इस धरती को फिरदौस में बदल देगा। वहाँ लोगों के बीच शांति और एकता होगी और वे न कभी बीमार होंगे न मरेंगे।—भजन 37:11, 29.

राज करनेवाले: परमेश्‍वर ने यीशु को स्वर्ग से राज करने के लिए नियुक्‍त किया है। उसके साथ 1,44,000 जन राज करेंगे जिन्हें धरती से चुना गया है।—लूका 1:30-33; 12:32; प्रकाशितवाक्य 14:1, 3.

प्रजा: इस राज की प्रजा धरती पर रहेगी। वह दिल से यीशु के अधीन रहेगी और राज के नियमों को मानेगी।—मत्ती 7:21.

मानवजाति पर राज करने के लिए यीशु ही क्यों सबसे बढ़िया राजा है

जब यीशु धरती पर था तो उसने साबित किया कि वह काबिल और प्यार करनेवाला राजा होगा क्योंकि उसने

  • गरीबों की चिंता की।—लूका 14:13, 14.

  • भ्रष्टाचार और अन्याय से नफरत की।—मत्ती 21:12, 13.

  • कुदरती शक्‍तियों पर काबू रखा।—मरकुस 4:39.

  • हज़ारों को खाना खिलाया।—मत्ती 14:19-21.

  • बीमारों पर तरस खाया और तकलीफ सहनेवालो को ठीक किया।—मत्ती 8:16.

  • मरे हुओं को दोबारा ज़िंदा किया।—यूहन्‍ना 11:43, 44.

परमेश्‍वर के राज से आज आपको कैसे फायदा हो सकता है

अगर आप परमेश्‍वर के राज की प्रजा बनेंगे तो आप खुशहाल ज़िंदगी जीएँगे। उदाहरण के लिए राज की प्रजा

  • “सब लोगों के साथ शांति बनाए” रखेगी।—इब्रानियों 12:14.

  • परिवार में शांति और एकता का लुत्फ उठाएगी क्योंकि पति-पत्नी एक-दूसरे से प्यार करेंगे और आदर से पेश आएँगे।—इफिसियों 5:22, 23, 33.

  • एक खुशहाल और भरपूर ज़िंदगी जीएगी क्योंकि उसमें “परमेश्‍वर से मार्गदर्शन पाने की भूख” होगी।—मत्ती 5:3.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें