वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp20 अंक 1 पेज 14-15
  • भविष्य के बारे में सच्चाई

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • भविष्य के बारे में सच्चाई
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • बढ़िया राज
  • अच्छी सेहत
  • चारों तरफ शांति
  • पूरी धरती अच्छे लोगों से भर जाएगी
  • धरती एक फिरदौस बन जाएगी
  • आशा
    सजग होइए!—2018
  • परमेश्‍वर के हाथों दुःख-तकलीफों का अंत बहुत नज़दीक है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
  • क्या हम “अन्तिम दिनों” में जी रहे हैं?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
wp20 अंक 1 पेज 14-15
फिरदौस में लोग ज़िंदगी का मज़ा ले रहे हैं

भविष्य के बारे में सच्चाई

आपने कभी सोचा है कि भविष्य कैसा होगा? बाइबल में बताया गया है कि आगे चलकर कुछ खास घटनाएँ होंगी, जिनका असर धरती पर रहनेवाले सब लोगों पर होगा।

यीशु ने बताया कि हम कैसे जाने सकते हैं कि “परमेश्‍वर का राज पास है।” (लूका 21:31) उसने भविष्यवाणी की कि होनेवाली घटनाओं में बड़े-बड़े युद्ध और भूकंप, अकाल और महामारियाँ होंगी। आज हम यही सारी बातें होते देख रहे हैं।—लूका 21:10-17.

बाइबल में यह भी कहा गया है कि लोगों के बुरे व्यवहार से पता चलेगा कि ये इंसानी हुकूमत के ‘आखिरी दिन’ हैं। इसके बारे में आप 2 तीमुथियुस 3:1-5 में पढ़ सकते हैं। आज जब हम लोगों में ये सारी बुराइयाँ देखते हैं, तो बेशक आप बाइबल की इस भविष्यवाणी से सहमत होंगे, जो आज हमारे सामने पूरी हो रही है।

इसका क्या मतलब है? वह समय पास आ गया है जब परमेश्‍वर का राज बहुत बड़े-बड़े बदलाव लाएगा, जिसका बढ़िया असर धरती पर रहनेवाले सब लोगों पर होगा। (लूका 21:36) बाइबल में परमेश्‍वर ने वादा किया है कि धरती और उस पर रहनेवाले लोगों में बेहतरीन बदलाव होंगे। बाइबल में परमेश्‍वर ने वादा किया है कि वह धरती पर कई बदलाव लाएगा और उस पर रहनेवाले लोगों को बहुत-सी आशीषें मिलेंगी। इसके कुछ उदाहरण यहाँ दिए गए हैं।

बढ़िया राज

“उसे [यीशु को] राज करने का अधिकार, सम्मान और एक राज दिया गया ताकि सब राष्ट्रों और भाषाओं के लोग उसकी सेवा करें। उसका राज करने का अधिकार सदा बना रहेगा, वह कभी नहीं मिटेगा और उसका राज कभी नाश नहीं होगा।”—दानियेल 7:14.

इसका मतलब क्या है: परमेश्‍वर के राज में आप एक खुशहाल ज़िंदगी जीएँगे। यह राज पूरी धरती पर शासन करेगा और इसका राजा यीशु होगा।

अच्छी सेहत

एक बच्ची अपनी व्हीलचेयर से उठकर, चलना शुरू करती है

‘कोई निवासी न कहेगा कि मैं बीमार हूँ।’—यशायाह 33:24.

इसका मतलब क्या है: आप न तो कभी बीमार पड़ेंगे और न अपंग होंगे। आप हमेशा-हमेशा तक जीएँगे।

चारों तरफ शांति

एक बंदूक के टुकड़े कर दिए हैं

“धरती के कोने-कोने से वह युद्धों को मिटा देता है।”—भजन 46:9.

इसका मतलब क्या है: वहाँ हमें न तो युद्ध का और न ही उसके बाद होनेवाली तकलीफों का डर होगा।

पूरी धरती अच्छे लोगों से भर जाएगी

“दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा . . . दीन लोग धरती के वारिस होंगे।”—भजन 37:10, 11.

इसका मतलब क्या है: वहाँ बुरे लोग नहीं रहेंगे। सिर्फ वे लोग रहेंगे, जो परमेश्‍वर की आज्ञा मानने के लिए तैयार रहते हैं।

धरती एक फिरदौस बन जाएगी

“वे घर बनाकर उसमें बसेंगे, अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनका फल खाएँगे।”—यशायाह 65:21, 22.

इसका मतलब क्या है: पूरी धरती खूबसूरत बना दी जाएगी। परमेश्‍वर से की जानेवाली हमारी वह प्रार्थना पूरी होगी कि उसकी मरज़ी “धरती पर” भी पूरी हो।—मत्ती 6:10.

फिरदौस में लोग ज़िंदगी का मज़ा ले रहे हैं
    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें