वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/01 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेव—2001
  • उपशीर्षक
  • जनवरी 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जनवरी 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • फरवरी 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेव—2001
km 1/01 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

जनवरी 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 18 (162)

7 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

18 मि: ‘तुम्हारा उजियाला चमके।’a जून 1, 1997 के प्रहरीदुर्ग के पेज 15 पर अनुच्छेद 12-13 से कुछ मुद्दे बताइए। सभी को उकसाइए कि वे हर मौके का फायदा उठाकर लोगों को गवाही दें।

20 मि: हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रेममय प्रबंध। योग्य प्राचीन द्वारा भाषण। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि अगर बेवजह के रक्‍तदान से बचना है तो एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड भरकर हमेशा अपने साथ रखना ज़रूरी है। बताइए कि यह कार्ड बपतिस्मा प्राप्त प्रचारकों को आज शाम सभा खत्म होने के बाद दिया जाएगा। कलीसिया के पास काफी मात्रा में कार्ड होने ज़रूरी हैं ताकि उसी समय सभी को कार्ड दिया जा सके। मगर कार्ड को आज ही नहीं भरना है। भाई-बहनों से कहिए कि वे अगले बुक स्टडी में ही इन कार्डों पर गवाहों के सामने हस्ताक्षर करें और तारीख डालें। जहाँ मदद की ज़रूरत हो, बुक स्टडी लेनेवाला भाई आपकी मदद करेगा। जो व्यक्‍ति गवाह के तौर पर किसी के कार्ड पर हस्ताक्षर करता है, उसे पहले खुद उस भाई या बहन को कार्ड पर हस्ताक्षर करते देख लेना चाहिए। बुक स्टडी लेनेवाले भाई को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके ग्रूप के सभी लोगों को एडवान्स मेडिकल डाइरॆक्टिव/रिलीज़ कार्ड भरने में ज़रूरी मदद मिले। बच्चों के लिए आइडैंटिटी-कार्ड माता-पिताओं को सभा के बाद दिए जाएँगे। जिनका बपतिस्मा नहीं हुआ है, वे अपने और अपने बच्चों के लिए इस कार्ड के शब्दों में थोड़ी फेरबदल करके अपनी परिस्थितियों और विश्‍वास के मुताबिक खुद अपना एक कार्ड बना सकते हैं।

गीत 20 (93) और प्रार्थना।

जनवरी 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट।

20 मि: “हमारे साहित्य के वितरण के लिए सरल व्यवस्था।” योग्य प्राचीन इस लेख पर श्रोताओं के साथ चर्चा करता है। एक अनुभवी प्रचारक द्वारा अच्छी तरह तैयार किए गए एक-के-बाद-एक, तीन छोटे प्रदर्शन दिखाइए। इस महीने जो साहित्य पेश किए जाने हैं, पहला प्रदर्शन उसी के ऊपर होना चाहिए। यह प्रदर्शन दिसंबर 1999 की हमारी राज्य सेवकाई पेज 3 के अनुच्छेद 4 में दिए गए सुझाव पर आधारित हो। प्रदर्शन में प्रचारक रिटर्न विज़िट का प्रबंध करता है और गृहस्वामी से अंशदान लेने के लिए लिफाफे का इस्तेमाल करता है। दूसरे प्रदर्शन में प्रचारक गृहस्वामी को कोई किताब नहीं देता क्योंकि हालाँकि वह बातें करने में दिलचस्पी तो दिखाता है, मगर राज्य-संदेश में उसकी दिलचस्पी कुछ खास नहीं है। तीसरे प्रदर्शन में गृहस्वामी संदेश में सच्ची दिलचस्पी दिखाता है मगर वह बहुत व्यस्त है, इसलिए प्रचारक उसे ट्रैक्ट देकर रिटर्न विज़िट का इंतज़ाम करता है।

15 मि: “क्या आप रोज़ाना बाइबल के वचनों पर ध्यान देते हैं?” भाषण और कुछ इंटरव्यू। दिसंबर 15, 1996 प्रहरीदुर्ग के पेज 17-18 में अनुच्छेद 12-14 पर चर्चा करते हुए स्पष्ट बताइए कि पूरे परिवार के साथ मिलकर शास्त्रवचनों की जाँच करना कितनी बुद्धिमानी है। परिवार के सदस्यों का इंटरव्यू लीजिए। सभी यह बताते हैं कि परिवार के साथ हाल में किए गए शास्त्रवचनों की जाँच करने से किस तरह खासकर उन्हें फायदा हुआ है और वे इसका कारण बताते हैं। यह ज़ोर दीजिए कि परिवार को मज़बूत बनाए रखने और सेवकाई में जोशीले बने रहने के लिए नियमित तौर पर ऐसा करना कितना ज़रूरी है।

गीत 26 (212) और प्रार्थना।

जनवरी 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 12 (113)

7 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

18 मि: प्रस्तावना की तैयारी कैसे करें? भाषण और प्रदर्शन। रीज़निंग किताब के पेज 9 पर दिए गए कुछ खास मुद्दे बताइए। कहिए कि हमें ऐसी प्रस्तावनाएँ चुननी चाहिए जो हमारे व्यवहार, स्वभाव और इलाके से मेल खाती हों। कुछ ऐसी प्रस्तावनाएँ बताइए जो माँग ब्रोशर पेश करते समय बोली जा सकती हैं। साथ ही उन पर एक या दो प्रदर्शन भी दिखाइए। (अप्रैल 1997 की हमारी राज्य सेवकाई का पेज 8 देखिए।) सभी लोगों को प्रोत्साहित कीजिए कि रीज़निंग किताब और हमारी राज्य सेवकाई में दिए गए सुझावों को अपने प्रचार काम में अच्छी तरह इस्तेमाल करें।

20 मि: “अच्छा सुननेवाला बनिए।” भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। स्कूल गाइडबुक के पेज 27-28 में अनुच्छेद 15-17 पर दिए गए मुद्दों पर चर्चा कीजिए। हम कितनी अच्छी तरह सुनते हैं, यह इससे पता चलेगा कि कोई बात हमें कितनी अच्छी तरह याद रही है। श्रोताओं से पूछिए कि आज की सेवकाई स्कूल में भाग लेनेवालों ने कौन-से कुछ खास मुद्दे बताए थे।

गीत 6 (45) और प्रार्थना।

जनवरी 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 16 (143)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। भाई-बहनों को याद दिलाइए कि वे जनवरी की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डाल दें। बताइए कि फरवरी में क्या पेश किया जाना है, साथ ही यह भी कि कलीसिया के पास अभी स्टॉक में कौन-सी किताबें हैं।

15 मि: अपने सृजनहार को ज़्यादा अच्छी तरह जानना। जून 15, 1999 की प्रहरीदुर्ग के पेज 24-6 के आधार पर एक भाषण दीजिए। इससे बुक स्टडी में अध्ययन की जानेवाली किताब, क्या एक सिरजनहार है जो आपकी परवाह करता है? (अँग्रेज़ी) के लिए लोगों में और भी दिलचस्पी बढ़ेगी। जवानों को प्रोत्साहित कीजिए कि वे हर हफ्ते बुक स्टडी में ज़्यादा-से-ज़्यादा भाग लें। और बुक स्टडी में सभी लोग बिना नागा हाज़िर होना चाहेंगे ताकि वे अपने महान सृष्टिकर्ता को ज़्यादा अच्छी तरह से जान सकें। अगर सिरजनहार किताब के बदले, आपकी बुक स्टडी में तय किए गए पाँच ब्रोशरों में से किसी एक पर स्टडी होनेवाली है, तो भाषण उसके मुताबिक दीजिए।

20 मि: “माता-पिताओ—अपने बच्चों में अच्छी आदत डालिए।” भाषण और ऐसे माता-पिताओं का इंटरव्यू लीजिए जिनके बच्चे आध्यात्मिक तौर पर अच्छी तरक्की कर रहे हैं। वे बताते हैं कि उन्होंने ऐसे कौन-से कदम उठाए थे जिनकी वजह से बच्चों ने नियमित रूप से क्षेत्र-सेवकाई में हिस्सा लेना शुरू किया। अगर समय है तो पारिवारिक सुख किताब के पेज 55-9 में दिए गए सुझाव भी बताइए।

गीत 9 (37) और प्रार्थना।

फरवरी 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 8 (53)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

15 मि: “खुशी के साथ चलनेवाले बनिए।”bइंसाइट किताब के वॉल्यूम 2 के पेज 120 और पैराग्राफ 6-8 पर दिए गए मुद्दों से बताइए कि परमेश्‍वर की सेवा में कौन-सी बात हमारी खुशी बढ़ाती है।

20 मि: हितकर मनोरंजन आपको मिल सकता है। पूरा परिवार 1997 की जून 8 के सजग होइए! पर चर्चा करता है। पिता को इस बात की चिंता है कि उसका परिवार किस प्रकार के मनोरंजन में अपना समय बिता रहा है। “मनोरंजन को क्या हो गया है?” (पेज 4-7), इस पर थोड़ी चर्चा करने के बाद परिवार ऐसे मनोरंजन के बारे में बात करता है जो हितकर और फायदेमंद है। आवर मिनिस्ट्री किताब के पेज 131-2 में “मनोरंजन” साथ ही पेज 135-6 में “सब कुछ परमेश्‍वर की महिमा के लिए करो” के तहत विषय पर चर्चा कीजिए। इस पर ज़ोर दीजिए कि इस मामले में माता-पिताओं को अगुआई लेना और परिवार को उन्हें सहयोग देना कितना फायदेमंद है।

गीत 11 (85) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।

b लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें