सेवा सभा की तालिका
फरवरी 12 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 16 (143)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। द बाइबल—मैनकाइंड्स ओल्डेस्ट मॉडर्न बुक विडियो पर फरवरी 26 से शुरू होनेवाले सप्ताह की सेवा सभा में चर्चा की जाएगी। यह चर्चा हमारी राज्य सेवकाई के इसी पेज पर दिए गए सवालों पर आधारित होगी।
15 मि: “अच्छे कामों से यहोवा की महिमा कीजिए।”a प्रोक्लेमर्स् किताब के पेज 187, पैराग्राफ 2-3 में से कुछ बातें शामिल कीजिए।
20 मि: “दूसरों को कायल कैसे करें।” मई 15, 1998 की प्रहरीदुर्ग के पेज 21-3 और इस लेख में से चुनिंदा बातों पर कलीसिया के एक पुस्तक अध्ययन चलानेवाले भाई और एक पायनियर या एक प्रभावशाली प्रकाशक के बीच चर्चा। “अपने विद्यार्थी के दिल तक पहुँचना” जो पेज 23 पर बक्स दिया गया है, जाँचें। आपके इलाके में आम तौर पर झूठे धर्म की जिस शिक्षा को माना जाता है उस पर चर्चा करने के बाद बताइए कि बाइबल इस विषय के बारे में जो कहती है उससे एक व्यक्ति को किस तरह कायल कर सकते हैं।
गीत 8 (53) और प्रार्थना।
फरवरी 19 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 27 (221)
8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट।
15 मि: “परमेश्वर के आश्चर्यकर्मों पर ध्यान दीजिए।”b नयी किताब में से कुछ चित्रों को बताइए जिनसे यशायाह की भविष्यवाणी के लिए सबके दिलों में कदरदानी बढ़ सके।
22 मि: “यहोवा के नाम और उसके कामों का ऐलान कीजिए।”c प्राचीन बताता है कि मार्च और अप्रैल में सेवकाई को और ज़्यादा बढ़ाने के लिए कौन-सी खास योजनाएँ बनाई गई हैं। इसके साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा भाई-बहनों को सहायक पायनियर सेवा करने का प्रोत्साहन दीजिए। पिछले साल अप्रैल के महीने में जिन्होंने पायनियर सेवा की थी, उनमें से कुछ पायनियरों को यह बताने के लिए कहिए कि उन्हें इस कार्य से कैसी खुशी मिली थी। हर एक निष्क्रिय प्रकाशक की मदद करने पर ज़ोर दीजिए ताकि वे फिर से हमारे साथ प्रचार काम में हाथ बटाएँ, साथ ही बच्चों और दूसरे बाइबल विद्यार्थियों को बपतिस्मा रहित प्रकाशक बनने में भी मदद दीजिए।—नवंबर 2000 की हमारी राज्य सेवकाई का प्रश्न बक्स देखिए।
गीत 4 (43) और प्रार्थना।
फरवरी 26 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। भाई-बहनों को फरवरी की फील्ड सर्विस रिपोर्ट डालने के लिए याद दिलाइए।
12 मि: ज्ञान किताब पेश करने के लिए कुछ सुझाव। मार्च के महीने में ज्ञान किताब पेश की जाएगी, इसे किस तरह पेश किया जाना है, इसके लिए आपके पास कोई सुझाव है? अगर आप हमारी राज्य सेवकाई के पिछले अंकों के आखिरी पृष्ठ को देखेंगे तो पहली बार मुलाकात करने के लिए उनमें कुछ सुझाव दिए गए हैं और कई अंकों में ये भी सुझाव दिए हैं जिनमें बताया है कि रिटर्न विज़िट कैसे की जानी चाहिए। इनमें से दो या तीन सुझाव बताइए। (मार्च, जून, नवंबर 1996; जून 1997; मार्च 1998) पहली बार में ही बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए नवंबर 1996 के अंक में दिए दो सुझावों को प्रदर्शन के द्वारा दिखाइए। सभी को प्रोत्साहित कीजिए कि वे नये अध्ययन शुरू करने के लिए खास कोशिश करें।
25 मि: “द बाइबल—मैनकाइंड्स ओल्डेस्ट मॉडर्न बुक के लिए कदरदानी बढ़ाना” इस पेज पर दिए गए सवालों को इस्तेमाल करते हुए श्रोताओं के साथ चर्चा। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि आज न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल 37 से भी ज़्यादा भाषाओं में है और इसकी दस करोड़ से भी ज़्यादा प्रतियाँ या तो पूरी या फिर कुछ भागों में वितरित की गई हैं। इस तरह यह अब तक की सबसे ज़्यादा बाँटी गई बाइबल है। अप्रैल महीने में द बाइबल—इट्स पावर इन यॉर लाइफ इस श्रंखला का तीसरा विडियो दिखाया जाएगा।
गीत 7 (51) और प्रार्थना।
मार्च 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 26 (212)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
18 मि: “यहोवा हमें सामर्थ देता है।”d श्रोताओं से पूछिए कि इस लेख में दिए गए वचन हम किस तरह लागू कर सकते हैं।
22 मि: “टेलिफोन द्वारा गवाही देने में सफलता पाना।”e यह भाग सर्विस ओवरसियर द्वारा दिया जाना चाहिए। दिसंबर 15, 1999 की प्रहरीदुर्ग के पेज 23, पैराग्राफ 17 में दिए गए प्रोत्साहन को शामिल कीजिए। “फोन पर जवाब देनेवाली मशीन से आप क्या कहेंगे?” नवंबर 2000 की हमारी राज्य सेवकाई के बक्स पर चर्चा कीजिए। यह समझाइए कि कौन-कौन-से क्षेत्रों को टेलिफोन गवाही के इलाकों में बदला गया है। आपके इलाके में मिली सफलता के कुछ अनुभव संक्षिप्त में बताने के लिए कहिए।
गीत 5 (46) प्रार्थना।
[फुटनोट]
a लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।
b लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।
c लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।
d लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।
e लेख का परिचय एक मिनट से कम समय में दीजिए और फिर सवाल-जवाब से चर्चा शुरू कीजिए।