यहोवा के नाम और उसके कामों का ऐलान कीजिए
“यहोवा का धन्यवाद करो, उस से प्रार्थना करो, देश देश के लोगों में उसके कामों का प्रचार करो! . . . यहोवा के खोजियों का हृदय आनन्दित हो!” (भज. 105:1, 3) भजनहार जिसने इन शब्दों को लिखा उसे दूसरों को यहोवा और उसके “कामों” के बारे में बताने में बहुत खुशी मिलती थी। कौन-से काम? बेशक वे काम जो उसके वैभवशाली राज्य और ‘उसके उद्धार के शुभसमाचार’ के साथ जुड़े हुए हैं।—भज. 96:2, 3 NHT; 145:11, 12.
2 सन् 2001 का स्मारक समय करीब आ रहा है। यहोवा ने हमारे लिए जो काम किए हैं, उनकी वजह से हमारे पास खुश होने के कई कारण हैं। वह कैसे? प्रभु का संध्या भोज, बेशक सभी सच्चे मसीहियों के लिए यह साल का सबसे बड़ा समारोह है। साथ ही इसके महत्व, उद्देश्य, या जिस तरीके से इसे मनाया जाता है उसके संबंध में इसके समान और कोई समारोह नहीं है। यह एक ऐसा समय है जब हम सभी को याद रखना चाहिए कि यहोवा परमेश्वर और यीशु ने हमारे उद्धार के लिए क्या इंतज़ाम किया है। इसलिए स्मारक समय के दौरान यह आशा करना स्वाभाविक है कि ‘उद्धार के इस शुभसमाचार’ का ऐलान करने के लिए प्रचार के काम में और तेज़ी आएगी।
3 क्या आप सहायक पायनियर सेवा करेंगे? पिछले साल अप्रैल में 3,287 भाई-बहनों ने सहायक पायनियर सेवा की थी। इस साल क्या हम मार्च और अप्रैल में ज़्यादा-से-ज़्यादा सेवकाई कर सकते हैं ताकि इन महीनों को खास बना सकें? मार्च में पाँच शनिवार हैं और अप्रैल में पाँच रविवार हैं। कई प्रचारक जो पूरे समय की नौकरी भी करते हैं, वे हफ्ते के अंत में पूरा दिन प्रचार का काम करने की योजना बनाते हैं। इस तरीके से, वे भी सहायक पायनियर सेवा कर पाए हैं। महीने में 50 घंटे करने के लिए एक सहायक पायनियर को एक हफ्ते में 12 घंटे प्रचार करना चाहिए। आप पेज 4 पर दिए गए शेड्यूल पर गौर कर सकते हैं। क्या इनमें से कोई एक आपके हालात के मुताबिक ठीक है? अगर नहीं, तो मार्च और अप्रैल में सहायक पायनियर सेवा करने के लिए आप खुद अपना शेड्यूल बना सकते हैं।
4 प्रचार के काम में तेज़ी लाने के लिए प्राचीनों को अभी से भाई-बहनों का उत्साह बढ़ाना और उन्हें सहायता देनी चाहिए। पिछले साल अप्रैल के महीने में एक कलीसिया के सभी प्राचीनों और सहायक सेवकों ने सहायक पायनियर सेवा की थी, और कुल मिलाकर उस कलीसिया के 121 प्रकाशकों में से 64 ने पायनियर सेवा की! उस कलीसिया में छः बपतिस्मा रहित प्रकाशकों ने मार्च और अप्रैल में पहली बार अपनी सेवकाई की रिपोर्ट दी जिसे देखकर सब को बहुत खुशी हुई। जी हाँ, बच्चों और नये लोगों के लिए यही समय सबसे बढ़िया है कि वे प्राचीनों से पूछें कि क्या वे भी लोगों को साक्षी देने के काम में हिस्सा ले सकते हैं।
5 ज़्यादा मेहनत करने से आशीष मिलती है: जो कलीसियाएँ खास लक्ष्य बनाती हैं और ज़्यादा मेहनत करती हैं, वे कई आशीषों का आनंद उठाती हैं। कुछ कलीसियाएँ शायद कभी-कभार किए गए इलाकों में प्रचार करने पर ज़्यादा ध्यान देना चाहें, कुछ शायद घर-घर की सेवकाई के अलावा दूसरे तरीकों पर खास ध्यान दें या फिर जो लोग घर पर अकसर नहीं मिलते या जिनके पास पहुँचा नहीं जा सकता उनसे टेलिफोन के द्वारा साक्षी देने पर ज़ोर दे सकती हैं, जो एक असरदार तरीका है।
6 क्या बीमारी या बुढ़ापा, हमें प्रचार के काम में अपनी तरफ से पूरी मेहनत करने से रोक सकता है? ज़रूरी नहीं कि हर किसी के साथ ऐसा हो। एक 86 साल की बहन जिसे कैंसर है, पैरों में सूजन होने के बावजूद भी पिछले साल अप्रैल में उसने सहायक पायनियर सेवा की। टेलिफोन द्वारा साक्षी देने के ज़रिए उसके लिए सेवकाई में पूरी तरह हिस्सा लेना संभव हो सका, इस तरह वह यहोवा की और ज़्यादा महिमा कर सकी। इससे उसका और उसकी कलीसिया के भाई-बहनों का जोश बढ़ गया।
7 स्मारक के लिए अच्छी तैयारी कीजिए: इस साल स्मारक की तारीख अप्रैल 8 है जो कि रविवार है इसलिए ज़्यादा लोगों के हाज़िर होने की संभावना है। अगर आप अपना भाग अदा करते हैं यानी (1) स्मारक में खुद हाज़िर होते हैं और (2) दूसरों को भी आमंत्रित करते हैं, तो शायद इस साल सबसे ज़्यादा लोग हाज़िर हो सकेंगे। हम किस-किस को आमंत्रित करेंगे?
8 आप अपनी क्षेत्र सेवकाई के रिकॉर्ड में उन लोगों के नाम ढूँढ़िए जिन्होंने सच्चाई में थोड़ी बहुत दिलचस्पी दिखाई है, फिर चाहे आप उनसे नियमित रूप से नहीं भी मिल रहे हों। स्मारक दिन से दो या तीन हफ्ते पहले ऐसे लोगों से मुलाकात करके उन्हें स्मारक के लिए निमंत्रण देने पर खास ध्यान दीजिए। अगर आपके हालात अनुमति देते हैं, तो जो लोग हाज़िर होना चाहते हैं उनके आने-जाने की सुविधा का इंतज़ाम करने के लिए उनसे पूछिए।
9 कुछ कलीसियाओं में छपी हुई सभी निमंत्रण पर्चियाँ नहीं बाँटी जातीं। कलीसियाओं के सेक्रेटरी को काफी समय पहले से ये निमंत्रण पर्चियाँ कलीसिया के लिए उपलब्ध करानी चाहिए ताकि सभी बाँटी जा सकें। शायद आप निमंत्रण पर्ची के निचले भाग में स्मारक का समय और पता टाइप कर सकते हैं या बड़े अक्षरों में लिख सकते हैं। अगर आपका स्मारक समारोह किंगडम हॉल में ही होनेवाला है तो आप निमंत्रण के साथ हैंडबिल भी दे सकते हैं, जिस पर किंगडम हॉल का पता होता है। हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि ज़्यादातर स्मारक निमंत्रण हमें खुद लोगों को देने चाहिए।
10 निष्क्रिय हो गए भाई-बहनों को मत भूलिए: वह कितनी खुशी का समय होता है जब बाइबल सीखने वाला व्यक्ति अपना जीवन यहोवा परमेश्वर को समर्पित करता है और उसे पानी में बपतिस्मा लेने ज़रिए ज़ाहिर करता है। मगर दुःख की बात है कि हर साल कुछ भाई-बहन हमारा साथ छोड़ देते हैं और वे दूसरों को यहोवा के नाम और उसके कामों के बारे में बताना भी बंद कर देते हैं। इसलिए हमारे लिए इन भाई-बहनों की चिंता करने के काफी कारण हैं। ज़्यादातर निष्क्रिय भाई-बहनों ने सच्चाई को पूरी तरह त्याग नहीं दिया है। लेकिन शायद निराशा, निजी समस्याओं, या जीवन की दूसरी चिंताओं की वजह से उन्होंने प्रचार करना छोड़ दिया होगा। (मत्ती 13:20-22) जिन भाई-बहनों की आध्यात्मिक हालत बहुत खराब है, उन्हें कलीसिया में फिर से लौटने के लिए मदद की ज़रूरत है, इससे पहले की शैतान का संसार पूरी तरह से उन्हें आध्यात्मिक तौर पर नाश कर दे। (1 पत. 5:8) इस बार स्मारक के समय हम हरेक निष्क्रिय भाई-बहन की मदद करना चाहेंगे ताकि वह फिर से सुसमाचार के प्रचार में हिस्सा ले सके।
11 कलीसिया के सेक्रेटरी, पुस्तक अध्ययन करानेवाले भाइयों को उनके ग्रुप में जो भी निष्क्रिय हैं उनके बारे में ध्यान दिलाना चाहिए। कलीसिया की सर्विस कमेटी सभी निष्क्रिय भाई-बहनों के लिए चरवाही भेंट का इंतज़ाम करने में पहल करेगी। अगर यह तय किया जाता है कि किसी निष्क्रिय जन के साथ बाइबल अध्ययन करने से फायदा होगा तो सर्विस ओवरसियर इसका प्रबंध सर्विस कमेटी से चर्चा करने के बाद करेगा कि उस व्यक्ति के साथ अध्ययन करने के लिए कौन-सा भाई या बहन ठीक रहेगा। हालाँकि यह अध्ययन लंबे समय तक चलाना ज़रूरी नहीं है, फिर भी जो अध्ययन कराता है वह अपनी रिपोर्ट में घंटे, रिटर्न विज़िट और बाइबल अध्ययन को गिन सकता है।
12 पिछले साल अप्रैल के महीने में घर-घर की सेवकाई कर रही एक बहन ने एक जवान को पत्रिकाएँ पेश की। उस व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी एक निष्क्रिय साक्षी है। उसने बहन से पूछा की किंगडम हॉल किस जगह पर है और उसने बहन को उसकी पत्नी और उससे आकर मिलने के लिए अपने घर आमंत्रित किया। इसका नतीजा यह हुआ कि ये पति-पत्नी अगली सभा में आए और बाइबल अध्ययन करने के लिए राज़ी हो गए।
13 प्रचार काम को बढ़ाने के लिए तैयार हो जाइए! जिस भजनहार ने यहोवा के नाम और उसके कामों के बारे में ऐलान करने के लिए कहा, उसी ने आगे कहा: “उसके लिये गीत गाओ, उसके लिये भजन गाओ, उसके सब आश्चर्यकर्मों पर ध्यान करो! उसके पवित्र नाम की बड़ाई करो।” (भज. 105:2, 3) आइए हम अपनी सेवकाई में और ज़्यादा मेहनत करने के द्वारा यह दिखाएँ कि हमें यहोवा के महान नाम और उसके “आश्चर्यकर्मों” से गहरा लगाव है और इस साल के स्मारक समय को अब तक का सबसे बढ़िया स्मारक समय बनाएँ!
[पेज 4 पर बक्स]
हर हफ्ते 12 घंटे सहायक पायनियर सेवा करने के लिए अलग-अलग तरीके
दिन घंटे
सोमवार 1 2 — —
मंगलवार 1 — 3 —
बुधवार 1 2 — 5
गुरुवार 1 — 3 —
शुक्रवार 1 2 — —
शनिवार 5 4 3 5
रविवार 2 2 3 2
कुल: 12 12 12 12
क्या इनमें से कोई शेड्यूल आपके काम आ सकता है?
अगर नहीं, तो क्यों ना आप खुद अपना एक शेड्यूल बना लें?