घोषणाएँ
▪फरवरी के लिए साहित्य पेशकश: जीवन—इसकी शुरूआत कैसे हुई? विकास से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी), रॆवलेशन—इट्स ग्रैंड क्लाइमैक्स एट हैंड! या 192-पेज की कोई भी पुरानी किताब, जिसका स्टॉक आपकी कलीसिया में हो। मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए खास कोशिश की जाएगी। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। रिटर्न विज़िट करने पर अगर दिलचस्पी दिखायी जाती है तो सबस्क्रिपशन पेश किया जा सकता है। वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा या बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक पेश कीजिए।
▪प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को मार्च 1 या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्स की ऑडिट करनी चाहिए। फिर जब कलीसिया की अगली अकाउंट्स रिपोर्ट पढ़कर सुनायी जाए तो उसके बाद ऑडिट किए जाने की घोषणा कीजिए।
▪सेक्रेट्री और सर्विस ओवरसियर को चाहिए कि वे सभी रेग्यूलर पायनियरों की सेवकाई का रिकॉर्ड देखें। अगर किसी पायनियर को घंटों की माँग पूरी करने में मुश्किल हो रही है, तो प्राचीनों को चाहिए कि वे उस पायनियर की मदद करने के लिए कुछ इंतज़ाम करें। इस बारे में सुझावों के लिए संस्था की S-201 चिट्ठियाँ देखिए। साथ ही अक्टूबर 1986 की हमारी राज्य सेवकाई (अँग्रेज़ी) के इंसर्ट में पैराग्राफ 12-20 देखिए।
▪उपलब्ध नए प्रकाशन:
आइज़ायास प्रॉफॆसी—लाइट फॉर ऑल मैनकाइंड I —अँग्रेज़ी और मलयालम
“ऑल स्क्रिप्चर इज़ इंस्पायर्ड ऑफ गॉड एण्ड बैनिफीशियल” —तमिल
अपनी वक्तव्य और शिक्षण क्षमता कैसे सुधारें —उर्दू
▪ उपलब्ध नए ऑडियो कैसेट:
किंगडम मैलोडीज़, वॉल्यूम 9
स्राएलियों की कहानी, हमें देती चेतावनी
(एक कैसेट में ड्रामा) —अंग्रेज़ी
▪ उपलब्ध नए कॉम्पैक्ट डिस्क:
किंगडम मैलोडीज़, वॉल्यूम 9
वॉचटावर लाइब्रेरी—1999 संस्करण —अंग्रेज़ी
▪ दुबारा उपलब्ध प्रकाशन:
कुरुक्षेत्र से अरमगिदोन तक—और आपकी उत्तरजीविता —हिन्दी और मलयालम