सेवा सभा की तालिका
अप्रैल 9 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 20 (93)
15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। कलीसिया के स्मारक समारोह में कितने लोग हाज़िर हुए थे बताइए। श्रोताओं से बताने के लिए कहिए कि पहली बार स्मारक में आनेवालों ने अपनी कदरदानी कैसे ज़ाहिर की। सभी को बाइबल—आपके जीवन में इसका असर (अंग्रेज़ी) वीडियो देखने का प्रोत्साहन दीजिए ताकि अप्रैल 23 के सप्ताह की सेवा सभा में इसकी चर्चा करने की तैयारी कर सकें।
10 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।
20 मि: “अपनी सेवकाई में ‘लवलीन’ रहिए।”a दो या तीन प्रकाशकों को पैराग्राफ 3-5 में दिए गए सुझावों के मुताबिक दूसरों की मदद करने में उनको हुए अनुभवों के बारे में बताने के लिए कहिए।
गीत 6 (45) और प्रार्थना।
अप्रैल 16 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 13 (124)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्स रिपोर्ट। अप्रैल में अब सिर्फ दो शनिवार-रविवार बाकी हैं, इसलिए सभी को प्रोत्साहन दीजिए कि महीना खत्म होने से पहले सेवकाई में भाग लें।
15 मि: “सन् 2001 में ‘परमेश्वर के वचन के सिखानेवाले’ यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन।”b इस भाग को सेक्रेटरी संभालेगा। पहले, मार्च 15, 2001 का संस्था का कनवेंशन असाइन्मेंट लॆटर पढ़िए। शास्त्रवचनों के हवाले पढ़िए और दिखाइए कि क्यों हम सभी को संस्था के निर्देशनों का ध्यान से पालन करना चाहिए। जितना जल्दी हो सके छुट्टी लेने का इंतज़ाम करने की अहमियत पर ज़ोर दीजिए ताकि आप बिना किसी दिक्कत के तीनों दिन अधिवेशन में हाज़िर हो सकें। संस्था के इंतज़ामों में सहयोग देने के लिए सभी की तारीफ कीजिए।
20 मि: “सरलता सबसे बढ़िया।”c हमारी राज्य सेवकाई के जुलाई 1999 अंक में, पेज 4 पर दिए गए लेख “आइए हम ‘असली बात पर आएँ!’” में दिए विचारों को शामिल कीजिए। एक या दो सरल प्रस्तावनाओं का संक्षिप्त में प्रदर्शन करवाइए।
गीत 11 (85) और प्रार्थना।
अप्रैल 23 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 23 (200)
5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: “किस लिए योजनाएँ बनाएँ?” भाषण। नवंबर 1, 2000 की प्रहरीदुर्ग के पेज 18-21 में से कुछ उपयुक्त बातें बताइए।
25 मि: “बाइबल—आपके जीवन में इसका असर, वीडियो के बारे में आपके विचार।” श्रोताओं के साथ चर्चा। संस्था के वीडियो का अच्छा इस्तेमाल करने के बारे में 1997 इयरबुक, पेज 54, पैराग्राफ 1 पर बताए गए अनुभव का तरीका क्यों न अपनाया जाए? जून में हम वीडियो, यहोवा के साक्षी नात्ज़ी आक्रमण के खिलाफ डटे रहे (अंग्रेज़ी) पर चर्चा करेंगे।
गीत 1 (13) और प्रार्थना।
अप्रैल 30 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 22 (130)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रकाशकों को याद दिलाइए कि वे अप्रैल के लिए अपनी क्षेत्र सेवा रिपोर्ट डाल दें। सभी बुक स्टडी कंडक्टर इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके ग्रुप के सभी लोगों ने रिपोर्ट दे दी है ताकि मई 6 तक सारी रिपोर्टें मिलायी जा सकें।
15 मि: “अच्छे पड़ोसी बनिए और गवाही दीजिए।”d और भी तरीके बताइए कि हम कैसे अपने व्यवहार से अच्छी साक्षी दे सकते हैं।—नवंबर 1, 1997 प्रहरीदुर्ग के पेज 18, पैराग्राफ 16 देखिए।
20 मि: पायनियर दूसरों की सहायता कर रहे हैं। सर्विस ओवरसियर द्वारा भाषण और इंटरव्यू। सितंबर 1998 की हमारी राज्य सेवकाई पेज 8 पर दिए गए पायनियर द्वारा सहायता कार्यक्रम लेख पर चर्चा कीजिए। कलीसिया ने इस कार्यक्रम के तहत क्या-क्या हासिल किया है इसके बारे में बताइए। एक ऐसे पायनियर का इंटरव्यू लीजिए जिसने किसी और की मदद की है और एक ऐसे प्रकाशक की जिसे मदद दी गयी है। दिखाइए कि प्रचार में साथ काम करने से उन दोनों को कैसे फायदा हुआ है। आनेवाले महीनों में, दूसरों को भी इस इंतज़ाम का फायदा उठाने के लिए उकसाइए।
गीत 9 (37) और प्रार्थना।
मई 7 से शुरू होनेवाला सप्ताह
गीत 6 (45)
10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि: “परमेश्वर के लिए सब कुछ सम्भव है।”e चंद शब्दों में प्रोक्लेमर्स् किताब के पेज 443 पर, सन् 1935 में प्रचार के काम के बारे में दी गयी रिपोर्ट के बारे में बताइए और इसकी तुलना इस साल की इयरबुक की रिपोर्ट से कीजिए। बताइए कि कैसे आज हो रही ज़बरदस्त बढ़ोतरी एक वक्त पर नामुमकिन लगती थी।
20 मि: हमारा परिवार पवित्रता कैसे ज़ाहिर कर सकता है? एक प्राचीन और उसका परिवार अगस्त 1, 1996 की प्रहरीदुर्ग के पेज 17-20 पर चर्चा करता है। घर में, रिश्तेदारों के साथ, कलीसिया, पड़ोस, स्कूल और नौकरी की जगह पर पवित्रता ज़ाहिर करने के तरीकों पर चर्चा कीजिए।
गीत 22 (130) और प्रार्थना।
[फुटनोट]
a एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और उसके बाद सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए।
b एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और उसके बाद सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए।
c एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और उसके बाद सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए।
d एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और उसके बाद सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए।
e एक मिनट से कम समय में लेख का परिचय दीजिए और उसके बाद सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए।