वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/01 पेज 1
  • “भले काम” करते रहिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “भले काम” करते रहिए
  • हमारी राज-सेव—2001
  • मिलते-जुलते लेख
  • भले काम करने में हियाव मत छोड़िए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2005
  • यहोवा के संगठन के करीब रहिए
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • सुसमाचार की भेंट—आनन्द से
    हमारी राज-सेवा—1991
  • हमारी वैयक्‍तिक कोशिश के अनुपात में फल पाना
    हमारी राज-सेवा—1991
और देखिए
हमारी राज-सेव—2001
km 6/01 पेज 1

“भले काम” करते रहिए

जिस घड़ी आप परमेश्‍वर यहोवा के सेवक बने, आपने एक अच्छा काम किया। लेकिन आज के इस कठिन समय में “भले काम” करते रहना हमारे लिए एक चुनौती है। (गल. 6:9) हालाँकि इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, फिर भी आपके लिए यह मुमकिन है। कैसे?

2 यीशु जैसा मन पैदा कीजिए: यीशु की तरह, अगर आप अपनी नज़र राज्य की आशा पर टिकाए रखें, तो आप भी परीक्षाओं का सामना कर सकेंगे। (इब्रा. 12:2, 3) इस बात का यकीन रखिए कि यहोवा आपसे प्रेम करता है और चाहता है कि आप कामयाब हों। (2 पत. 3:9) यहोवा पर पूरा भरोसा रखिए, वह आपकी मदद ज़रूर करेगा। (1 कुरि. 10:13) प्रार्थना में लगे रहिए और यहोवा से बिनती कीजिए कि वह आपको धीरज धरने में मदद दे। (रोमि. 12:12) इस पक्के विश्‍वास से आनंद पाइए कि धीरज धरने से आप परमेश्‍वर की नज़रों में खरे निकलेंगे। (रोमि. 5:3-5) अगर आप बड़े जतन से ‘यीशु के अनुसार मन’ पैदा करेंगे तो इससे न सिर्फ आपको संतोष मिलेगा बल्कि आप यहोवा के दिल को भी खुश कर पाएँगे।—रोमि. 15:5; नीति. 27:11.

3 भले काम करते रहिए: यहोवा ने अपने लोगों को भले काम करते रहने में मदद देने के लिए कई इंतज़ाम किए हैं। इन सभी इंतज़ामों का पूरा-पूरा फायदा उठाइए। परमेश्‍वर के वचन को पढ़ने और विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास वर्ग की बाइबल समझानेवाली किताबें-पत्रिकाएँ पढ़ने की अच्छी आदत डालिए और उस आदत को बनाए रखिए। कलीसिया की सभी सभाओं की हमेशा तैयारी कीजिए, उनमें हाज़िर होकर भाग लीजिए। मसीही सभाओं से पहले और बाद में, अपने आध्यात्मिक भाई-बहनों से मेल-जोल बढ़ाइए। प्रचार के काम में अच्छी तरह हिस्सा लेने और दूसरों को सुसमाचार पेश करने के तरीकों में अपने हुनर को बढ़ाने के लिए ऐसे लक्ष्य रखिए जिन्हें आप हासिल कर सकें।

4 इन तरीकों से आप भले काम करते रह सकते हैं, और इससे आपको बहुत खुशी भी महसूस होगी। इस बारे में, इटली के एक भाई ने कहा: “दिन-भर यहोवा की सेवा करके जब शाम के वक्‍त, मैं अपने घर लौटता हूँ, तो बेशक थकान महसूस करता हूँ। मगर मैं खुश होता हूँ और यहोवा का धन्यवाद करता हूँ कि उसने मुझे ऐसी खुशी दी है जिसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता।” तो फिर, आप भी भले काम करते रहिए और आपको भी ऐसी ही बेशुमार खुशियाँ मिलेंगी।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें