क्या आपकी लाइब्रेरी में कुछ इयरबुक नहीं हैं?
यहोवा के साक्षियों की इयरबुक (अँग्रेज़ी), यह सालाना किताब जानकारी का ऐसा खज़ाना है जिसे पढ़कर दिल खुश हो जाता है। सारी दुनिया में राज्य का प्रचार काम किए जाने की हौसला बढ़ानेवाली रिपोर्ट पढ़कर, हमारा यह विश्वास और भी मज़बूत होता है कि यहोवा आज हमें राह दिखा रहा है, और हमारी हिफाज़त करके आशीष भी दे रहा है। हमारे पास सन् 1997-2000 के सालों की अँग्रेज़ी इयरबुक मौजूद हैं। इन इयरबुकों में, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, जापान, पराग्वे, बेनिन, ब्राज़ील, ब्रिटेन, मलावी, मारटिनीक, माइक्रोनेशिया, मेडागास्कर और युरुग्वे में राज्य के काम में हुई तरक्की का बहुत ही दिलचस्प ब्यौरा दिया गया है। तो क्यों न आप अपनी लाइब्रेरी में देखें कि कहीं इनमें से किसी इयरबुक की आपको ज़रूरत तो नहीं? ईश्वरशासित सेवकाई स्कूल के ओवरसियर को भी राज्यगृह की लाइब्रेरी की जाँच करनी चाहिए। अगर प्रकाशक या कलीसियाएँ, ये इयरबुक मँगाना चाहते हैं तो वे कलीसिया के लिट्रेचर सर्वेंट के ज़रिए इन्हें मँगवा सकते हैं।