घोषणाएँ
◼ अगस्त के लिए साहित्य पेशकश: नीचे दिए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिए!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है? जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी) और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। ये ब्रोशर जहाँ ठीक लगे वहाँ दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: ब्रोशर: यहोवा के गवाह बीसवीं शताब्दी में और किताब जीवन यहाँ कैसे आया? विकासवाद से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी) अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ पुनःभेंट करके मैगज़ीन रूट शुरू कीजिए और जहाँ ऐसा करना मुनासिब नहीं है सिर्फ वहीं आप अभिदान पेश कर सकते हैं। नवंबर: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। अगर लोगों के पास पहले से ही ये प्रकाशन मौजूद हैं तो उन्हें मैनकाइंड्स सर्च फॉर गॉड या कोई और पुराना प्रकाशन पेश किया जा सकता है।
◼ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को सितंबर 1 या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्स की ऑडिट करनी चाहिए। फिर जब यह ऑडिट खत्म हो जाती है तो इसकी घोषणा कलीसिया की अगली अकाउंट्स रिपोर्ट पढ़ने के बाद कीजिए।
◼ कृपया ध्यान दीजिए कि ब्राँच ऑफिस, अब बैंगलोर जानेवाला है, इसलिए इस साल, 2002 और 2003 के सेवा साल में इस्तेमाल किए जानेवाले फॉर्म, हर कलीसिया को अलग-अलग पैकेट में भेजे जा रहे हैं। कृपया इन फॉर्मों का ध्यान से इस्तेमाल कीजिए। जिस मकसद से ये फॉर्म बनाए गए हैं, उसी मकसद के लिए इन्हें इस्तेमाल करना चाहिए। साल 2003 के पैकेट को भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए सँभालकर रखना चाहिए।
◼ इस साल से, अगर रेग्यूलर पायनियरों की उम्र 1 सितंबर तक 16 साल की नहीं होती तो वे उस साल के पायनियर सर्विस स्कूल में हाज़िर होने के योग्य नहीं होंगे। लेकिन अगर माँ-बाप पायनियर सर्विस स्कूल में हाज़िर होने के लिए योग्य ठहरते हैं तो उनके नाबालिग बच्चे जो पायनियर हैं, अपने माता-पिता के साथ एक ही कक्षा में हाज़िर हो सकते हैं।
◼ कलीसियाओं के पास फिलहाल सभी साहित्यों और पत्रिकाओं का जो स्टॉक है, उसकी सालाना इंवेन्ट्री अगर हो सके तो अगस्त 31, 2001 को या उसके बाद जल्द-से-जल्द ले लेनी चाहिए। यह इंवेन्ट्री उसी तरह होनी चाहिए जिस तरह हर महीने लिट्रेचर कोऑर्डिनेटर गिनती करता है। इस इंवेन्ट्री की कुल संख्या को लिट्रेचर इंवेन्ट्री फॉर्म (S-18) पर लिख देना चाहिए। कलीसिया के पास जो पत्रिकाएँ हैं, उनकी कुल संख्या एक लिट्रेचर ग्रूप की सभी कलीसियाओं के हर मैगज़ीन सर्वेन्ट से मिल सकती है। हर कलीसिया, जो लिट्रेचर और मैगज़ीन की देख-रेख करती है, उसे लिट्रेचर इंवेन्ट्री फॉर्म (S-18) की तीन कॉपियाँ मिलेंगी। कृपया सितंबर 6 से पहले एक फॉर्म भरकर डाक द्वारा ब्राँच ऑफिस को ज़रूर भेज दीजिए। इसकी एक कार्बन कॉपी अपनी फाइल के लिए रखिए। और दूसरी कार्बन कॉपी को वर्क शीट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। लिट्रेचर और मैगज़ीनों की देख-रेख करनेवाली कलीसिया के सेक्रेटरी को इंवेन्ट्री की जाँच करनी चाहिए। और उसी कलीसिया के सेक्रेटरी और प्रिसाइडिंग ओवरसियर को इस फॉर्म पर दस्तखत करने हैं।
◼ अगस्त 24 से 31, 2001 तक, लोनावला बेथेल में सभी साहित्यों की इंवेन्ट्री ली जाएगी। इस वजह से, उन दिनों के दौरान किसी भी कलीसिया का लिट्रेचर ऑर्डर आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:
यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला I —कन्नड़, तमिल, तेलगू, पंजाबी और हिंदी
ख़ुदा की राहनुमाई—हमारे लिए फ़िरदौस की राह —हिंदी