वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 3/02 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • उपशीर्षक
  • मार्च 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मार्च 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मार्च 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2002
km 3/02 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

मार्च 11 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

13 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके दो अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए कि जनवरी-मार्च की सजग होइए! और मार्च 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। दोनों प्रदर्शनों में, “मुझे दिलचस्पी नहीं है” कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करने पर उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है, इसके दो अलग-अलग तरीके दिखाइए।—रीज़निंग किताब, पेज 16 देखिए।

12 मि: गर्मियों में आप क्या करने की सोच रहे हैं? एक प्राचीन या एक सहायक सेवक और उसका परिवार योजना बनाते हैं कि गर्मियों में वे क्या करेंगे। वे चर्चा करते हैं कि सभी मिलकर ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करेंगे और छुट्टियाँ लेकर थोड़ा-बहुत घूमेंगे-फिरेंगे। वे सभी इस बात से सहमत होते हैं कि छुट्टियों में अगर वे कहीं जाते भी हैं तो भी कलीसिया की सभाओं में जाने, प्रचार करने और पारिवारिक अध्ययन करने जैसे आध्यात्मिक कामों को नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे। वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनकी सेवकाई की रिपोर्ट वक्‍त पर सेक्रेट्री तक पहुँच जाए, फिर चाहे वे शहर में हों या शहर से बाहर।

20 मि: “भले कामों में धनी बनें।”a इसे सर्विस ओवरसियर पेश करेगा। सभी को उकसाइए कि वे मार्च 28 को होनेवाले स्मारक की तैयारी करते हुए सेवकाई में पूरा-पूरा हिस्सा लें। चर्चा कीजिए कि छापे गए निमंत्रण पत्रों को सबसे अच्छी तरह कैसे बाँटा जा सकता है। प्रचारकों से पूछिए कि वे पिछले साल अपने रिश्‍तेदारों, पड़ोसियों, बाइबल विद्यार्थियों और दिलचस्पी दिखानेवाले बाकी लोगों को स्मारक में उपस्थित होने में कैसे मदद दे पाए और इससे उन्हें कैसी खुशी मिली। जिनके लिए मुमकिन हो, उन सभी को अप्रैल में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने का बढ़ावा दीजिए और सभा के बाद फॉर्म लेने को कहिए।

गीत 10 (82) और प्रार्थना।

मार्च 18 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। “स्मारक के अवसर पर याद रखनेवाली बातें” लेख पर चर्चा। सभी को उकसाइए कि वे रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2002 में मार्च 23-28 तक स्मारक के लिए दी गयी बाइबल की आयतों को ज़रूर पढ़ें।

15 मि: “यहोवा और उसके बेटे के साथ एकता में रहकर खुश होना।” बाइबल से दिया गया उत्साह बढ़ानेवाला एक भाषण, जिसे एक प्राचीन पेश करेगा। सभी को हौसला दिलाइए कि वे स्मारक में ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को न्यौता देने के लिए अभी से लेकर मार्च 28 तक कड़ी मेहनत करें।

20 मि: इयरबुक आपको कैसे फायदा पहुँचा रही है? भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। पहले, इस अंक के पेज 6 पर दिए गए लेख, “शासी निकाय से आया एक खत” के खास मुद्दे बताइए। उसके बाद श्रोताओं को इयरबुक में से उन रिपोर्टों और अनुभवों के बारे में बताने को कहिए जिनसे उन्हें खासकर हौसला मिला और उनका विश्‍वास मज़बूत हुआ। सभी से कहिए कि वे इयरबुक को पूरा पढ़ें और अपने बाइबल विद्यार्थियों को यहोवा के संगठन से वाकिफ कराने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

गीत 6 (45) और प्रार्थना।

मार्च 25 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 9 (37)

14 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। बताइए कि अप्रैल महीने में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग करने के लिए अब भी अर्ज़ी भरी जा सकती है। पेज 8 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके एक जवान प्रचारक से जनवरी-मार्च की सजग होइए! कैसे पेश करें इसका प्रदर्शन करवाइए और एक प्राचीन से अप्रैल 1 की प्रहरीदुर्ग पेश करने का प्रदर्शन करवाइए। हर प्रदर्शन के बाद, उसकी कुछ अच्छी बातों पर रोशनी डालिए।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

16 मि: हौसला बढ़ाने के लिए रीज़निंग किताब का इस्तेमाल करें। श्रोताओं के साथ चर्चा। हर किसी की कभी-न-कभी प्यार से हौसला बढ़ाए जाने की ज़रूरत होती है। इसलिए हम में से हरेक को अपनी यह ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए कि हमें दूसरों से बात करके उनका “ढाढ़स” बँधाने की ज़रूरत है, ऐसे हताश लोगों का भी जिनसे प्रचार में हमारी मुलाकात होती हैं। (1 थिस्स. 5:14) रीज़निंग किताब का इस्तेमाल करते हुए, श्रोताओं से पूछिए कि अगर कोई इस किताब के पेज 117-21 पर दी गयी किसी परीक्षा का सामना कर रहा है, तो वे बाइबल से क्या बताकर उसे हिम्मत दिलाएँगे। सुझाव दीजिए कि ज़रूरत पड़ने पर हरेक किसी-न-किसी का हौसला बढ़ाने की कोशिश करे।—गल. 6:10.

गीत 22 (130) और प्रार्थना।

अप्रैल 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

7 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे मार्च महीने की क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट डाल दें।

18 मि: “‘मनुष्यों में दान’ उत्सुकता से परमेश्‍वर के झुंड की रखवाली करते हैं।” एक प्राचीन का भाषण। दिए गए शास्त्रवचनों पर चर्चा कीजिए। बताइए कि अगर सच्चाई में ठंडे पड़ चुके लोगों से चरवाही भेंट की जाए और बीमार लोगों को अपना भरसक करने में मदद दी जाए तो कैसे अच्छे नतीजे निकल सकते हैं और वाकई निकले भी हैं। झुंड के लोग यहोवा की सेवा लगातार करने के लिए जब तन-मन लगाकर कोशिशें करते हैं, तो प्यार करनेवाले चरवाहे उनकी मेहनत के लिए उन्हें शाबाशी देते हैं।

20 मि: “प्रचार काम में अपनी खुशी बढ़ाइए।”b पैराग्राफ 5 की चर्चा करते वक्‍त, श्रोताओं से पूछिए कि उनके इलाके में अच्छे नतीजे हासिल करने के लिए कौन-से कारगर तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक या दो प्रदर्शन दिखाइए कि हम किस तरह खुद दूसरों के पास जाकर चंद शब्दों में उनको गवाही दे सकते हैं। सबको उकसाइए कि वे इस सप्ताह के दौरान साक्षी देने के मौके ढूँढ़ें।

गीत 2 (15) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें