वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/02 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • उपशीर्षक
  • अप्रैल 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • अप्रैल 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • मई 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2002
km 4/02 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

अप्रैल 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

13 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। अप्रैल 22 के सप्ताह की सेवा सभा में होनेवाली चर्चा की तैयारी में, सभी को युवा लोग पूछते हैं—मैं सच्चे दोस्त कैसे बना सकता हूँ? (अँग्रेज़ी) वीडियो देखने के लिए कहिए। पेज 8 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके दो अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल-जून की सजग होइए! और अप्रैल 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके से दिखाइए, जब लोग यह कहते हुए कि “मेरा अपना धर्म है” बातचीत रोकना चाहते हैं, तो कैसे बातचीत आगे बढ़ायी जा सकती है।—रीज़निंग किताब के पेज 18-19 देखिए।

12 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “सब के साथ भलाई करें।”a सवाल-जवाब के बाद, एक-दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए और उनको यह बताने के लिए कहिए कि उन्होंने कैसे अपनी सेवकाई को बढ़ाया है।

गीत 27 (221) और प्रार्थना।

अप्रैल 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 28 (224)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकांउट्‌स रिपोर्ट।

15 मि: पायनियर दूसरों की मदद करते रहते हैं। सर्विस ओवरसियर, कलीसिया के एक बुक स्टडी ओवरसियर, एक पायनियर और एक प्रचारक के साथ चर्चा करते हैं। सर्विस ओवरसियर सितंबर 1998 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दिए गए, पायनियरों द्वारा सहायता कार्यक्रम से कुछ बातें बताता है। उसके बाद वह उनमें से हरेक के साथ चर्चा करता है कि इस कार्यक्रम के तहत उनकी क्या ज़िम्मेदारी है और इससे कैसे कार्यक्रम का मकसद पूरा होता है। इसे सफल बनाने के लिए क्या किया गया था? सर्विस ओवरसियर सभी प्रचारकों को बढ़ावा देता है कि अगर उन्हें सेवकाई में मदद चाहिए तो उसे बताएँ। जिन प्रचारकों को पायनियरों की मदद मिल चुकी है, वे अब भी सेवकाई के किसी और पहलू में दोबारा उनसे मदद ले सकते हैं।

20 मि: “पूरे समय की सेवा से मिलनेवाली खुशियाँ।”b जवानों को बढ़ावा दीजिए कि अपनी छुट्टियों के महिनों में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग के लिए अपना नाम दें।

गीत 11 (85) और प्रार्थना।

अप्रैल 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके एक बहन से अप्रैल-जून की सजग होइए! और एक सहायक सेवक से मई 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें, इसका प्रदर्शन करवाइए। हर प्रदर्शन के बाद, घर-मालिक की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए बोले गए पहले एक या दो वाक्य दोहराइए।

10 मि: समय पर पहुँचिए! एक भाषण। हमारी उपासना और सेवकाई से जुड़े काम बहुत ज़रूरी हैं और इन कामों को पूरा करने के लिए “एक समय” ठहराया जाना ज़रूरी है। (सभो. 3:1, NHT) परमेश्‍वर की उपासना में शामिल होने के लिए जो इंतज़ाम किए गए हैं, उनका हमें पूरा-पूरा लाभ उठाना चाहिए। कलीसिया की सभाएँ और सेवकाई के लिए की जानेवाली सभाएँ तय किए गए समय पर शुरू होनी चाहिए। यहोवा अपने कामों को पूरा करने में कभी देर नहीं करता। (हब. 2:3) क्या हमें इस मामले में सुधार करने की ज़रूरत है? कभी-कभी होता है कि भाई-बहनों को न चाहकर भी देर हो जाती है। अगर हम अच्छी योजना बनाएँगे तो सभाओं में शुरू की प्रार्थना और गीत या क्षेत्र सेवकाई की सभाओं में देर से आने की हमारी आदत नहीं पड़ेगी। सभी आध्यात्मिक कामों में समय पर हाज़िर होने के लिए किन कारगर तरीकों से अच्छी आदतें पैदा की जा सकती हैं, इस बारे में चर्चा कीजिए।—जून 15, 1990 की प्रहरीदुर्ग (अँग्रेज़ी) का पेज 29 देखिए।

25 मि: “दिल से एहसानमंदी ज़ाहिर की!”c पैराग्राफ 1 की चर्चा करते वक्‍त, कलीसिया को चंद शब्दों में बताने के लिए कहिए कि उसे यह वीडियो युवा लोग पूछते हैं—मैं सच्चे दोस्त कैसे बना सकता हूँ? कैसा लगा। उसके बाद सीधे पैराग्राफ 2-7 में दिए गए हर सवाल पर चर्चा कीजिए। जून में हम हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी (अँग्रेज़ी) वीडियो पर चर्चा करेंगे।

गीत 21 (191) और प्रार्थना।

अप्रैल 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 18 (162)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को अप्रैल महीने की क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए।

15 मि: “राज्य के प्रचार से लोगों की जान बच सकती है!”d श्रोताओं से पूछिए कि दी गयी आयतों को कैसे लागू किया जा सकता है।

20 मि: रीज़निंग किताब के ज़रिए छानबीन कीजिए। श्रोताओं के साथ चर्चा। सेवकाई में अकसर ऐसे सवाल उठते हैं जो रीज़निंग किताब के “मुख्य विषयों” (पेज 5-6) की सूची में नहीं हैं। बाइबल में हमारे विश्‍वासों का क्या आधार है, इन आयतों को ढूँढ़ने में “इंडेक्स” (पेज 439-45) बहुत मददगार है। श्रोताओं को आगे दिए गए सवालों के जवाब ढूँढ़ने और बताने में हिस्सा लेने का बढ़ावा दीजिए। इसके लिए उन्हें सवालों में हर तिरछे शब्द को इंडेक्स के तहत देखना होगा: राष्ट्रीय गान और झंडे के बारे में मसीही क्या नज़रिया रखते हैं? परमेश्‍वर विपत्तियाँ क्यों आने देता है? तलाक के बारे में बाइबल क्या कहती है, इस बारे में आप कैसे समझा सकते हैं? बहनों को कब और क्यों सिर ढकने की ज़रूरत पड़ती है? मदर्स डे की शुरूआत कैसे हुई? हम कैसे जानते हैं कि 1,44,000 की संख्या लाक्षणिक नहीं है? धनवान पुरुष और लाजर के दृष्टांत का मतलब क्या है? सभी को सेवकाई में रीज़निंग किताब का इस्तेमाल करने का बढ़ावा दीजिए।

गीत 20 (93) और प्रार्थना।

मई 6 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। श्रोताओं को उनके अनुभव बताने को कहिए जो उन्हें अपने काम पर जाते हुए, छुट्टियों के दौरान या उन रिश्‍तेदारों को गवाही देते समय मिले जो सच्चाई में नहीं हैं।

10 मि: “प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! से फायदा उठाते रहिए!” श्रोताओं के साथ चर्चा।

25 मि: “परिवार आध्यात्मिक रूप से मज़बूत कैसे बन सकते हैं?”e लेख पर चर्चा करने के बाद, फरवरी 15, 1999 की प्रहरीदुर्ग के पेज 10-12 से कुछ अनुभव बताइए।

गीत 7 (51) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

d एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

e एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें