घोषणाएँ
◼ मई के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। अगर पुनःभेंट करने पर कोई दिलचस्पी दिखाए, तो उसके साथ मैगज़ीन रूट शुरू कीजिए। बाइबल अध्ययन शुरू करने के मकसद से माँग ब्रोशर पेश कीजिए। जून: परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। जिनके पास पहले से ये प्रकाशन हैं, उन्हें कलीसिया के स्टॉक में मौजूद कोई ऐसा ब्रोशर दीजिए जो उनके लिए सही हो। जुलाई और अगस्त: कोई भी 32-पेज का ब्रोशर दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ, परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। नीचे बताए गए ब्रोशर जहाँ ठीक लगे, वहाँ दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब, और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा?
◼ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को जून 1 या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्स की ऑडिट करनी चाहिए। फिर जब कलीसिया की अगली अकाउंट्स रिपोर्ट पढ़कर सुनायी जाए तो उसके बाद ऑडिट किए जाने की घोषणा कीजिए।
◼ मार्च 2002 की हमारी राज्य सेवकाई में बताया गया था कि शाखा दफ्तर अपनी नयी जगह जानेवाला है इसलिए उस महीने के दौरान साहित्य और पत्रिकाओं के रिक्वेस्ट भेजने के बारे में घोषणा की गयी थी। कृपया नोट कीजिए कि इसमें थोड़ी तबदीली की गयी है। अब क्योंकि शाखा दफ्तर के लोनावला से बैंगलोर जाने की तारीख मई 2002 तय हुई है इसलिए संस्था उस महीने के दौरान और उसके कुछ समय बाद तक साहित्य और पत्रिकाओं के रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगी। ऐसा मालूम हुआ है कि ज़्यादातर कलीसियाओं के पास साहित्य और पुरानी पत्रिकाओं का काफी स्टॉक पड़ा है। इसलिए प्राचीनों से गुज़ारिश है कि वे इस समय के दौरान ऐसे अभियान का इंतज़ाम करें जिनमें पत्रिकाओं और साहित्य के स्टॉक इस्तेमाल किए जाएँगे।
◼ जैसा कि पहले बताया गया है, नयी किताब बॆनिफिट फ्रॉम थियोक्रैटिक मिनिस्ट्री स्कूल एजुकेशन, साल 2002 के आखिर तक अँग्रेज़ी, कन्नड़, तमिल, तेलगू, मलयालम, और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध हो जाएगी। जिन कलीसियाओं ने अभी तक इस किताब के लिए लिट्रेचर रिक्वेस्ट नहीं भेजे हैं उन्हें फौरन स्पेशल रिक्वेस्ट फॉर्म फॉर एनुअल आइटम्स एण्ड मिनिस्ट्री स्कूल बुक भरकर भेज देना चाहिए। जब तक किताबें नहीं भेजी जाती हैं तब तक उन्हें कलीसिया की पैकिंग लिस्ट में “पेंडिंग” दिखाया जाएगा।