बहुत बोने पर भरपूर आशीषें मिलती हैं
आज हम सभी उस वक्त का इंतज़ार कर रहे हैं जब हम परमेश्वर के वचन में लिखे उसके बढ़िया वादों को पूरा होते देखेंगे। और भविष्य में ही नहीं बल्कि आज भी यहोवा ने हमें बेशुमार आशीषें देने का इंतज़ाम किया है, ताकि हमारी ज़िंदगी खुशनुमा हो। लेकिन, हममें से हरेक को इनसे कितना फायदा होगा, यह काफी हद तक हमारे हाथ में है कि हम उन्हें पाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। इस बात को प्रेरित पौलुस ने यूँ समझाया: “जो बहुत बोता है, वह बहुत काटेगा।” (2 कुरि. 9:6) अब ऐसे दो पहलुओं पर गौर कीजिए जिनमें यह उसूल लागू होता है।
2 प्रचार में हमारा हिस्सा: जब कभी हमारे लिए मुमकिन हो, तब अगर हम लोगों को गवाही देंगे, तो हमें ढेरों प्रतिफल मिलेंगे। (नीति. 3:27, 28) हमारे कई भाई-बहन, सचमुच तारीफ के काबिल हैं क्योंकि वे सेवकाई में ज़्यादा-से-ज़्यादा हिस्सा लेकर बहुत बोते हैं और इसके लिए वे ऑक्ज़लरी या रेग्युलर पायनियरिंग भी करते हैं। हम सभी अगर दिलचस्पी दिखानेवालों से दोबारा मिलने की जी-जान से कोशिश करें और जब भी मौका सही लगे, बाइबल अध्ययन की पेशकश करें, तो हम भी बहुत बो सकते हैं। (रोमि. 12:11) इन तरीकों से कड़ी मेहनत करने पर हमें अच्छे अनुभव होंगे और सेवकाई में हमारी खुशी बढ़ेगी।
3 राज्य के काम को बढ़ावा देना: पौलुस ने ‘बहुत बोने’ की बात, दान देने के सिलसिले में कही थी। (2 कुरि. 9:6, 7, 11, 13) आज हम राज्य के काम को बढ़ावा देने के लिए मेहनत करने और दान देने से काफी कुछ कर सकते हैं। हम, राज्यगृह बनाने में हाथ बँटा सकते हैं, और सच्ची उपासना की इन जगहों की साफ-सफाई और रख-रखाव में भी मदद दे सकते हैं। इसके अलावा, हम अपनी कलीसिया का और संसार-भर में हो रहे प्रचार और चेला बनाने के काम का खर्च पूरा करने में मदद देने के लिए दान भी दे सकते हैं। जब हममें से हर कोई अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करेगा, तो यहोवा से मिले इस काम पर उसकी अपरंपार आशीषें देखकर हमारा दिल खुशी से भर जाएगा!—मला. 3:10; लूका 6:38.
4 परमेश्वर का वचन हमसे आग्रह करता है कि हम “भलाई करें, और भले कामों में धनी बनें; और उदार और सहायता देने में तत्पर हों।” इस सलाह पर चलकर आज हम ढेरों आशीषें पाते हैं। साथ ही, हम “आगे के लिये,” जी हाँ, आनेवाले “सत्य जीवन” के लिए ‘एक अच्छी नेव डाल रहे हैं।’—1 तीमु. 6:18, 19.