वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 6/02 पेज 2
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • उपशीर्षक
  • जून 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जून 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जून 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • जुलाई 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह
हमारी राज-सेवा—2002
km 6/02 पेज 2

सेवा सभा की तालिका

जून 10 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 26 (212)

15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी (अँग्रेज़ी), यह वीडियो देखने के लिए सबको बढ़ावा दीजिए ताकि वे जून 24 के हफ्ते की सेवा सभा में होनेवाली चर्चा में भाग ले सकें। पेज 4 पर दिए गए सुझावों का इस्तेमाल करके दो प्रदर्शन दिखाइए कि अप्रैल-जून की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम में पहला सुझाव) और जून 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती हैं। दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग तरीके दिखाइए कि जब कोई, “मुझे धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं” कहकर बातचीत रोकने की कोशिश करता है, तो उस रुकावट को कैसे पार किया जा सकता है।—किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें का पेज 9 देखिए।

10 मि: प्रश्‍न बक्स। पूरा लेख पढ़िए और इसमें दिए गए शास्त्रवचनों के हवाले भी पढ़िए। इसके बाद मार्च 1998 की हमारी राज्य सेवकाई के प्रश्‍न बक्स में दिए दूसरे मुद्दे बताकर ज़्यादा जानकारी दीजिए।

20 मि: “बहुत बोने पर भरपूर आशीषें मिलती हैं।”a मार्च 1, 1993 की प्रहरीदुर्ग, पेज 16-17, पैराग्राफ 14-17 के मुद्दे भी बताइए।

गीत 29 (222) और प्रार्थना।

जून 17 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 7 (51)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट।

15 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: “आपके पास जो है, उससे संतुष्ट रहिए।”b इस बात पर ज़ोर दीजिए कि लेख में दी गयी सलाह, बाइबल से है और समय को ध्यान में रखते हुए ज़्यादा-से-ज़्यादा आयतें पढ़िए और उन पर चर्चा कीजिए।

गीत 6 (45) और प्रार्थना।

जून 24 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 15 (127)

8 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। एक पति-पत्नी, जो साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं, प्रदर्शन दिखाते हैं कि पेज 4 पर दिए गए सुझावों को इस्तेमाल करके अप्रैल-जून की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम में तीसरा सुझाव) और जुलाई 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश की जा सकती है। पति सजग होइए! पेश करता है और पत्नी प्रहरीदुर्ग पेश करती है।

12 मि: (1) दूसरी भाषाएँ बोलनेवालों को गवाही देने या (2) घर-घर के प्रचार और सड़क पर गवाही देने के अलावा दूसरे मौकों पर गवाही देने में, आपकी कलीसिया के प्रचारकों को हुए अनुभव बताइए या उनका अभिनय प्रदर्शन करवाइए। सभी को बताइए कि वे अगले हफ्ते की सेवा सभा की तैयारी करते वक्‍त, जुलाई और अगस्त में दिए जानेवाले किसी भी एक ब्रोशर को पेश करने का तरीका ढूँढ़ें और उसकी तैयारी करें।—जनवरी 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में बक्स “दूसरे प्रकाशन” देखिए।

25 मि: “हमारे भाइयों की पूरी बिरादरी से हमें क्यों प्यार है।” लेख में दिए गए सवाल पूछकर, पूरी बिरादरी वीडियो के बारे में श्रोताओं से तुरंत चर्चा शुरू कीजिए।

गीत 28 (224) और प्रार्थना।

जुलाई 1 से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 17 (187)

15 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को जून की क्षेत्र सेवकाई की रिपोर्ट डालने की याद दिलाइए। उनसे पूछिए कि वे जुलाई में कौन-सा ब्रोशर पेश करने की सोच रहे हैं और वे उसे कैसे पेश करेंगे।

15 मि: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये! भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। बताइए कि इस ब्रोशर की क्या खासियतें हैं, जिनकी वजह से यह, बच्चों को और उन लोगों को यहोवा के बारे में सिखाने में काफी असरदार है जो बहुत कम पढ़ना-लिखना जानते हैं। ब्रोशर से कुछ उदाहरण बताइए कि इसमें कैसे सरल तरीके से और दलीलें देकर बातें समझायी गयी हैं। बताइए कि उसमें दी गयी तसवीरों से कैसे एक विद्यार्थी के दिल में बात बिठायी जा सकती है। बताइए कि किन-किन तरीकों से इस ब्रोशर का बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। माता-पिताओं को अपने छोटे बच्चों के साथ इस ब्रोशर का अध्ययन करना चाहिए। हर किसी को बढ़ावा दीजिए कि सेवकाई में जब भी सही मौका मिले, इस ब्रोशर को पेश करें।

15 मि: “क्या आप दूसरों की मदद करना ‘चाहते हैं?’”c कलीसिया में हर किसी को बढ़ावा दीजिए कि वह दूसरों की मदद करने की भावना पैदा करे।

गीत 23 (200) और प्रार्थना।

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें