मार्च की सेवा रिपोर्ट
औ. औ. औ. औ.
संख्या घंटे पत्रि. पु.भें. बा.अध्य.
स्पे. पाय. 6 134.7 30.8 63.5 7.8
पाय. 983 65.8 20.7 25.8 4.1
ऑक्ज़.पाय. 2,509 52.5 17.7 12.9 1.7
प्रका. 19,661 8.4 3.2 2.5 0.4
कुल 23,159 बपतिस्मा प्राप्त: 70
नए शिखर: मार्च की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में स्मारक समय के दौरान हमें बढ़ावा दिया गया था कि “भले कामों में धनी बनें।” हमें यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि इसके जवाब में मार्च महीने में 23,159 प्रकाशकों का नया शिखर बना जो कि पिछले साल से औसतन 9 प्रतिशत ज़्यादा है। पुन:भेंट और बाइबल अध्ययन के काम में भी नए रिकॉर्ड कायम हुए हैं। हमारी दुआ है कि हम यहोवा की सेवा में जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं उस पर वह अपनी आशीष देता रहे।