घोषणाएँ
◼ जुलाई और अगस्त के लिए साहित्य पेशकश: कोई भी 32-पेज का ब्रोशर दिया जा सकता है: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!, क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। नीचे बताए गए ब्रोशर जहाँ ठीक लगे, वहाँ दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब, और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा? सितंबर: जीवन यहाँ कैसे आया? विकासवाद से या सृष्टि से? (अँग्रेज़ी) इस प्रकाशन के बदले आप, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा या युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर किताबें भी दे सकते हैं। अक्टूबर: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जहाँ दिलचस्पी दिखायी जाती है, वहाँ माँग ब्रोशर पेश करके बाइबल अध्ययन शुरू करने का खास प्रयास कीजिए।
◼ सितंबर 16, 2002 से शुरू होनेवाले सप्ताह से हम कलीसिया के पुस्तक अध्ययन में यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला II का अध्ययन करेंगे।
◼ सितंबर से सर्किट ओवरसियर के जन-भाषण का विषय होगा, “अपनी मसीही पहचान बरकरार रखिए!”
◼ कुछ कलीसियाओं ने भारी मात्रा में हर साल भेजे जानेवाले आइटम और सेवा स्कूल किताब का ऑर्डर भेजा है। कृपया नोट कीजिए कि स्मारक के निमंत्रण पत्रों को छोड़कर स्पेशल रिक्वेस्ट फॉर्म में बताए गए दूसरे आइटम जैसे रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए, कैलेंडर, ज़िला अधिवेशन के बैज कार्ड और सेवा स्कूल किताब सिर्फ कलीसिया के साथ संगति करनेवालों के लिए हैं। ये आइटम, प्रचार में बाँटने के लिए नहीं हैं। इसलिए भारी मात्रा में भेजे गए ऑर्डर में हमने थोड़ी-बहुत फेरबदल की है और हम कलीसिया में प्रचारकों की गिनती के हिसाब से ऑर्डर भेजेंगे। कलीसिया के सेक्रेट्री से गुज़ारिश है कि वे पैकिंग लिस्ट में देखें कि उसमें दिए गए कितने सालाना आइटम अब तक नहीं भेजे गए हैं। अगर और भी आइटम की ज़रूरत है, तो कृपया जल्द ही दोबारा ऑर्डर भेज दीजिए, साथ में कारण भी लिखिए।